सविधान का निर्माण
प्रमुख बहुविकल्पी प्रश्न
1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्राविधान किया गया था?
(a) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) चार्टर एक्ट, 1833
[toggle] Answer – A [/toggle]
2. केन्द्र में ‘द्वैध शासन’ किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित किया गया?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1947
[toggle] Answer – C[/toggle]
3. कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
(a) 8 लाख व्यक्ति
(b) 10 लाख व्यक्ति
(c) 12 लाख व्यक्ति
(d) 15 लाख व्यक्ति
[toggle] Answer – B [/toggle]
4. एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा सर्वप्रथम भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था ?
(a) साइमन कमीशन द्वारा
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
(c) क्रिप्स मिशन द्वारा
(d) ब्रिटिश कैबिनेट डेलीगेशन द्वारा
[toggle] Answer – C[/toggle]
5. राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है-
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1909 द्वारा
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1947 द्वारा
[toggle] Answer – B [/toggle]
6. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय-शासन की व्यवस्था दी थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारत स्वाधीनता अधिनियम 1947
[toggle] Answer – C[/toggle]
7. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) चार्टर एक्ट, 1853
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858
(d) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
[toggle] Answer – A [/toggle]
8. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) के.एम. मुंशी
[toggle] Answer – B [/toggle]
9. 1946 में निर्मित अन्तरिम सरकार में कार्यपालक परिषद के उप सभापति थे-
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
[toggle] Answer – A [/toggle]
10. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन्
[toggle] Answer – C[/toggle]