Himachal Pradesh Naib Tehsildar (NT) Prelims Exam 2014
प्रिय उम्मीदवारो, हम आपकी तैयारी के लिए मदद करने के उद्देश्य से हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार के परीक्षा प्रश्न उनके उत्तर के साथ अपलोड कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा आयोग द्वारा वर्ष 2014 में आयोजित की गयी थी। जो की 23/Nov/2014 को HPPSC द्वारा कराई गयी थी। इस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्ननो की संख्या 120 हैं।
Post: Himachal Pradesh Naib Tehsildar Pre-Exam
Total number of question: 120
Exam organized by: HPPSC
Exam Date: 23/Nov/2014
1. 2008-09 में हिमाचल प्रदेश द्वारा विकलांग लोगों के लिए जारी की गई विस्तृत एकीकृत योजना क्या है ?
(A) सहयोग
(B) सहारा
(C) सुरक्षा
(D) समृद्धि
[toggle] Answer- A[/toggle]
2. हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण तथा अनुसंधान निदेशालय की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1996-97
(B) 1998-99
(C) 2004-05
(D) 2006-07
[toggle] Answer- A[/toggle]
3. डेविड हेन्स, जिनका हाल ही में आई. एस. द्वारा क़त्ल किया गया, किस देश के थे ?
(A) यू. एस. ए.
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) फ्रान्स
[toggle] Answer- B [/toggle]
4. मार्क टल्ली कौन हैं ?
(A) हालीबुड के एक अभिनेता
(B) फ़्रांस के एक वैज्ञानिक
(C) एक ब्रिटिश पत्रकार और लेखक
(D) जर्मनी के एक खिलाडी (धावक)
[toggle] Answer- C [/toggle]
5. स्कॉटलैण्ड की स्वतन्त्रता की माँग की अगुआई करने वाले स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता कौन हैं ?
(A) एड मिलन्द
(B) निक क्लेग
(C) ऐलेक्स सैलमौंड
(D) ऐलेसडेअर डार्लिंग
[toggle] Answer- C [/toggle]
6. नाट जस्ट ऐन एकाउंटेन्ट के लेखक कौन हैं ?
(A) नटवर सिंह
(B) दमन सिंह
(C) विनोद राय
(D) खुशवंत सिंह
[toggle] Answer- C [/toggle]
7. 1987 का मांट्रियल प्रोटोकोल किससे सम्बन्धित है ?
(A) निःशस्त्रीकरण (डिसआरमामेण्ट)
(B) पर्यावरण
(C) मुक्त व्यापार
(D) आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष
[toggle] Answer- B [/toggle]
8. उस संस्था का क्या नाम है जिसके 24 छात्र हाल ही में ब्यास नदी में डूब गये थे ?
(A) ज्योति इंस्टीट्यूट
(B) ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट
(C) ज्योति ज्ञान इंस्टीट्यूट
(D) विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट
[toggle] Answer- D [/toggle]
9. सोहनी-महिवाल प्वाइंट किस दरिया के किनारे है ?
(A) चिनाब
(B) तवी
(C) रावी
(D) ब्यास
[toggle] Answer- A[/toggle]
10. चुमार भारत-तिब्बत सीमा के किस सेक्टर में है ?
(A) उत्तरी लद्दाख
(B) दक्षिण-पूर्वी लद्दाख
(C) उत्तरी अरुणाचल प्रदेश
(D) किन्नौर
[toggle] Answer- B [/toggle]
11. पृथ्वी से मंगल तक का सफर कितना है ?
(A) 666 मिलियन किलोमीटर
(B) 777 मिलियन किलोमीटर
(C) 888 मिलियन किलोमीटर
(D) 999 मिलियन किलोमीटर
[toggle] Answer- A[/toggle]
12. हाल ही में ब्रिटिश संसद में कश्मीर की राजनीतिक और मानवीय परिस्थिति पर बहस की अगुआई किसने की थी ?
(A) डेविड वार्ड
(B) डेविड कैमरान
(C) एड मिलिबैण्ड
(D) डगलस एलेक्जैण्डर
[toggle] Answer- A[/toggle]
13. उस्ताद अब्दुल रशीद खाँ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(A) सितार
(B) कव्वाली
(C) तबला
(D) शास्त्रीय गायन
[toggle] Answer- D [/toggle]
14. मसिमिलिआनो लातोर, जो दो भारतीय मछुआरों की हत्या का दोषी है, किस देश का है ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) स्पेन
(C) इटली
(D) बेल्जियम
[toggle] Answer- C [/toggle]
15. सधोता गाँव, जो हाल ही में मलबे के नीचे दब गया था, जम्मू-कश्मीर के किस जिले में है ?
(A) कारगिल
(B) ऊधमपुर
(C) कठुआ
(D) किश्तवार
[toggle] Answer- B [/toggle]
16. वोल्कर रिपोर्ट का सम्बन्ध किससे है ?
(A) नटवर सिंह और उसके बेटे की इराक से अनाज के बदले तेल में भूमिका
(B) ए. राजा की 2जी घोटाले में भूमिका
(C) सुरेश कलमाड़ी की कॉमनवेल्थ गेम्स में भूमिका
(D) कर्नाटक खनन स्कैन्डल
[toggle] Answer- A[/toggle]
17. किस महिला ने एवरेस्ट को दो बार फतह किया ?
(A) फानटोंग
(B) संतोष यादव
(C) हेनेलर
(D) जुंको तबाइ
[toggle] Answer- B [/toggle]
18.हलीमा नामक भारतीय मूल की महिला किस देश की संसद की स्पीकर बनीं ?
(A) कनाडा
(B) यू. एस. ए.
(C) मालदीव
(D) सिंगापुर
[toggle] Answer- D [/toggle]
19. अरविंद केजरीवाल को किस वर्ष मेगसेसे अवार्ड मिला ?
(A) 2004
(B) 2006
(C) 2009
(D) 2012
[toggle] Answer- B [/toggle]
20. सार्क देशों के गृह मंत्रियों की छठी बैठक का मिलन स्थल क्या है ?
(A) नई दिल्ली
(B) काठमाण्डू
(C) थिम्फू
(D) माले
[toggle] Answer- B [/toggle]