Himachal Pradesh Police Sub Inspector
HPSSSB ने हिमाचल प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक “उत्तर कुंजी के साथ पोस्ट कोड -584 प्रश्न पत्र का आयोजन किया है। लिखित परीक्षा 20 मई 2018 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पिछले साल का प्रश्न पत्र आगामी राज्य परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी होगा।
परीक्षा तिथि: 20 / मई / 2018
कुल प्रश्नों की संख्या: 170
कुल अंक: 85 (प्रत्येक प्रश्न के लिए आधा अंक)
पेपर भाषा: हिंदी
कुल समय: 2 घंटे
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1. हड़प्पीय हथियार किसके बने थे ?
(A) कांसा
(B) पत्थर
(C) ताँबा
(D) उपरोक्त सभी
[toggle] Answer- D [/toggle]
2. प्रसिद्ध वैयाकरण पाणिनि निम्न में से किस महाजनपद के निवासी थे ?
(A) गान्धार
(B) कम्बोज
(C) वत्स
(D) अवन्ति
[toggle] Answer- A [/toggle]
3. अणुव्रत की संकल्पना की वकालत किसके द्वारा की गई थी ?
(A) महायान बौद्ध धर्म
(B) हीनयान बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]
4. अशोक का कौन सा शिलालेख कलिंग युद्ध की विभीषिका का विवरण प्रदान करता है ?
(A) दसवाँ शिलालेख
(B) तेरहवाँ शिलालेख
(C) धौली का शिलालेख
(D) जौगढ़ का शिलालेख
[toggle] Answer- B [/toggle]
5. निम्न में से किसने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की ?
(A) चन्द्रगुप्त-I
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
[toggle] Answer- B [/toggle]
6. बीजगणित की खोज का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर
(C) अपस्तम्ब
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]
7. प्रारम्भिक मध्यकालीन भारत में पद जितल’ से क्या संदर्भित था ?
(A) वजन
(B) डाइट
(C) सिक्का
(D) खेल
[toggle] Answer- C [/toggle]
8. निम्न में से कौन सा चालुक्य नगर ‘मन्दिरों का नगर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) पट्टडकल
(B) बादामी
(C) ऐहौल
(D) कन्हेरी
[toggle] Answer- C [/toggle]
9. मलिक काफूर किसका सेनापति था ?
(A) बलबन
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D [/toggle]
10. निम्न में से कौन सा संगीत वाद्य संयुक्त अथवा मूल में इण्डो-इस्लामिक नहीं था ?
(A) सितार
(B) तबला
(C) सारंगी
(D) शहनाई
[toggle] Answer- D [/toggle]
11. भक्त तुकाराम किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) बाबर
(D) जहाँगीर
[toggle] Answer- D [/toggle]
12. कुमारसम्भव, एक महाकाव्य किसके द्वारा रचित था ?
(A) कालिदास
(B) हरिसेन
(C) चन्दबरदाई
(D) बाणभट्ट
[toggle] Answer- A [/toggle]
13. शिवाजी का उत्तराधिकारी कौन था ?
(A) रामराज
(B) साहू-II
(C) सम्भाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]
14. पहला किला निम्न में से कौन सा था ?
(A) फोर्ट विलियम
(B) फोर्ट सेन्ट ज्योर्ज
(C) फोर्ट सेन्ट डेविड
(D) फोर्ट सेन्ट एंजिलो
[toggle] Answer- B [/toggle]
15. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) विलियम बैन्टिंक
(B) रोबर्ट क्लाइव
(C) वॉरेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड कैनिंग
[toggle] Answer- A [/toggle]
16. किसके समय के दौरान ब्रिटिश भारतीय क्षेत्र का अन्तिम मेजर था ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डलहौजी
[toggle] Answer- D [/toggle]
17. थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के.
(C) यू.एस.एस.आर.
(D) भारत
[toggle] Answer- A [/toggle]
18. भारत में ‘द्वैध शासन’ पहली बार किसके अधीन लाया गया ?
(A) मॉर्ले-मिन्टो सुधार
(B) मोन्टफोर्ड सुधार
(C) साइमन कमिशन योजना
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935
[toggle] Answer- B [/toggle]
19. इण्डियन एसोसिएशन का संस्थापक कौन था ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) ए.ओ. ह्यूम .
(D) एस.एन. बैनर्जी
[toggle] Answer- D [/toggle]
20. निम्न में से किसने सबसे पहले ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) स्वामी विवेकानन्द
[toggle] Answer- B [/toggle]