SSC GD Constable 2015 1st Shift Solved Paper

61. लोहे से बने एक ठोस सम फ्रिज्म में 5 सेमी.10 सेमी. एवं 13 सेमी. भुजाओं वाले त्रिभुज की अनुप्रस्थ काट है एवं इसकी ऊँचाई 10 सेमी. है। यदि लोहे के एक घन सेमी. क वजन 7 ग्राम है, तो प्रिज्म का वजन (लगभग) कितना होगा ?
(A) 1571.8 ग्राम
(B) 1371.32 ग्राम
(C) 1470.8 ग्राम
(D) 1100.68 ग्राम
[toggle] Answer – A[/toggle]

62. 800 रुपए की राशि साधारण ब्याज के | एक निश्चित दर पर 3 वर्ष में 956 रुपए है 3 जाती है। यदि ब्याज दर 4% बढ़ा दी जाए तो वह राशि 3 वर्ष में कितनी हो जाएगी।
(A) 1025 रु.
(B) 1042 रु.
(C) 1052 रु.
(D) 1024 रु.
[toggle] Answer – C[/toggle]

63. एक बल्लेबाज 17वीं पारी में 87 रन बनाता है और इस प्रकार उसका औसत 3 रन बढ़ जाता है । 17वीं पारी के बाद उसका औसद – ज्ञात कीजिए।
(A) 39 रन
(B) 87 रन
(C) 90 रन
(D) 84 रन
[toggle] Answer – A[/toggle]

64. किसी वस्तु को 25% की छूट पर 3600 रुपए में बेचा गया। उसका अंकित मूल्द क्या था ?
(A) 2880 रु.
(B) 2700 रु.
(C) 4800 रु.
(D) 4500 रु.
[toggle] Answer – C[/toggle]

65. एक फल विक्रेता को एक निश्चित मूल्द पर आम बेचने पर 25% का लाभ हो है । यदि वह प्रत्येक आम पर 1 रुपय अधिक वसूले तो उसे 50% का लाभ होगा। प्रारंभ में, आम की कीमत कितनी थी ?
(A) 5 रु.
(B) 7 रु.
(C) 4 रु.
(D) 6 रु.
[toggle] Answer – A[/toggle]

66. एक विक्रेता अपने माल पर अंकित मूल्द लागत मूल्य से 20% अधिक अंकित करत है और अपने ग्राहकों को 10% की छु देता है। उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
(A) 6%
(B) 9%
(C) 7%
(D) 8%
[toggle] Answer – D[/toggle]

67. यदि किसी वस्तु की लागत 20% और 25% की दो आनुक्रमिक कटौती करने के बाद P रुपए आती है, तो वस्तु की मूल लागत क्या थी ?
(A)  रु.
(B)  रु.
(C)  रु.
(D)  रु.
[toggle] Answer – A[/toggle]

68. 16 आदमी दिन में 14 घंटे काम करके किसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। 28 आदमी दिन में 12 घंटे काम करके उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(A) 10 दिन
(B) 7 दिन
(C) 8 दिन
(D) 6 दिन
[toggle] Answer – C[/toggle]

69. एक विमान 6000 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय कर सकता है। यदि उसकी गति 250 किमी. प्रति घंटा बढ़ा दी जाए, तो 9000 किमी. की दूरी तय करने में विमान को कितना समय लगेगा ?
(A) 8 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 9 घंटे
[toggle] Answer – D[/toggle]

70. 1,3,5,7,9,11,…..इन 25 संख्याओं का औसत कितना होगा ?
(A) 125
(B) 25
(C) 625
(D) 50
[toggle] Answer – B[/toggle]

71. 1008 को किस एक अंक वाली संख्या से विभाजित किया जाए कि भागफल एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए ?
(A) 9
(B) 4
(C) 8
(D) 7
[toggle] Answer – D[/toggle]

72. का मान क्या है ?
(A) 0.21
(B) 0.00021
(C) 0:0021
(D) 0.021
[toggle] Answer – D[/toggle]

73. एक दुकानदार टीवी सेटों के पूरे स्टॉक को खत्म करने के लिए टीवी सेट पर 12% की छूट देता है। यदि टीवी सेट का अंकित मूल्य 6500 रुपए है, तो टीवी सेट का बिक्री मूल्य कितना है?
(A) 5700 रु.
(B) 5720 रु.
(C) 5400 रु.
(D) 6000 रु.
[toggle] Answer – B[/toggle]

74. 20 सेमी. ऊँचे और 15 सेमी. आधार की त्रिज्या वाले एक समवृत्ताकार शंकु को गलाया जाता है और उसे 5 सेमी. ऊँचे तथा 1.5सेमी. आधार की त्रिज्या वाले समान आकार के छोटे-छोटे शंकुओं में ढाला जाता है । इते हुए शंकुओं की संख्या कितनी होगी ?
(A) 300
(B) 150
(C) 400
(D) 100
[toggle] Answer – C[/toggle]

75. 243000 को किस लघुतम संख्या से विभाजित किया जाए कि भजनफल एक में इन संख्या आए ?
(A) 3

(B) 27
(C) 9
(D) 1
[toggle] Answer – C[/toggle]

Part- D सामान्य हिन्दी

निर्देश-(प्रश्न 76 से 78 तक): दिये गये वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिये तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिये ।

76. हैजा एक………..रोग है।
(A) आक्रामक
(B) अभिक्रामक
(C) संक्रामक
(D) अतिक्रामक
[toggle] Answer – C[/toggle]

77. अथक परिश्रम और सतत्…….चरमसीमा प्राप्त कर सकता है।
(A) मनमाने व्यवहार से
(B) व्यवसाय
(C) सभवाय
(D) अव्यवसाय
[toggle] Answer – B[/toggle]

78. भगवत्कृपा से मूक भी…….हो सकता है ।
(A) अभिज्ञ
(B) विज्ञ
(C) बधिर
(D) वाचाल
[toggle] Answer – A[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 79 से 81 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये ।

79. (A) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं।
(B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं।
(C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं।
(D) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं।
[toggle] Answer – A[/toggle]

80. (A) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
(B) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
(C) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
(D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है ।
[toggle] Answer – D[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *