MPPSC Pre Exam 2019 General Studies Paper I Answer Key

MPPSC Pre Exam 2019 General Studies Paper I Answer Key

MPPSC Pre Exam 2019 General Studies Paper I : Answer Key

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 12 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2020 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper – 1) उत्तरकुंजी सहित (with Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2020
Subject – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
Number Of Questions – 100
Date of Exam – 12 January 2020


1. कम्प्यूटर के क्षेत्र में VIRUS (वायरस) का मतलब है
(A) बेरी इंटेलीजेंट रिजल्ट अंटिल सोर्स
(B) वाइटल इनफॉर्मेशन रिसोर्स अंडर सीज
(C) वाइरल इंपोर्टेट रिकार्ड यूजर सर्व्ह
(D) वेरी इंटरचेंज्ड रिसोर्स अंडर सर्च
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

2. जो अनधिकृत पहुँच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है, या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएँ पैदा करता है, कहलाता है
(A) व्हाइट हैट हैकर
(B) क्रेकर
(C) प्रोग्रामर
(D) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

3. पहला साइबरलॉ जो भारत में ई-कॉमर्स के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है
(A) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1996
(B) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(C) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1998
(D) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1990
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साइबर अपराध नहीं है?
(A) फिशिंग
(B) साइबर स्टॉकिंग
(C) आईडेंटिटी थेफ्ट
(D) ऑनलाइन चैटिंग
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

5. ई-मेल पता mark.sttola@ITdesk.Info का डोमेन नाम है
(A) mark.sttol
(B) .sttol
(C) ITdesk.Info
(D) .info
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

6. औद्योगिक विकास केन्द्र बानमौर मध्यप्रदेश के किस जिले
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

7. “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम आरम्भ किया गया
(A) नवम्बर 2012
(B) सितम्बर 2014
(C) जनवरी 2014
(D) सितम्बर 2016
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

8. “निर्यात उत्कृष्ट शहर” में मध्यप्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं?
(A) देवास-इन्दौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

9. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बंधित है ?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

10. मध्यप्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय है
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

11. मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन के कितनी बार पंचायत के आम निर्वाचन हो चुके हैं।
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छः
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

12. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं ?
(A) 243 के
(B) 243 एल
(C) 243 एम
(D) 243 एन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

13. पंचायती राज विषय संविधान की किस सूची के अन्तर्गत आता है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

14. संविधान के कौन-से भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान सम्मिलित किए गये हैं ?
(A) भाग -6
(B) भाग -7
(C) भाग -8
(D) भाग-9
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

15. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 10 लाख से अधिक नहीं है ?
(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

16. कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अन्तर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध “अस्पृश्यता” के आधार पर कारित किया गया है?
(A) जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से सम्बंधित है
(B) जब यह केवल अनुसूचित जनजाति के सदस्य से सम्बंधित है
(C) जब यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों के सदस्यों से सम्बंधित हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

17. यदि कोई व्यक्ति अस्पृश्यता के आधार पर किसी व्यक्ति को किसी अस्पताल, औषधालय या शिक्षा संस्थान में प्रवेश से इन्कार करता है, तब वह सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय है?
(A) धारा-4
(B) धारा-5
(C) धारा-6
(D) धारा-7
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

18. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ
(A) 1 जनवरी 1990
(B) 30 जनवरी 1990
(C) 11 सितम्बर 1989
(D) 12 सितम्बर 1989
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

19. निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत अपराध ऐसे व्यक्ति द्वारा कारित किया जाता है जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है
(B) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) में स्थापित “अनन्य विशेष न्यायालय” धारा 2 (घ) में परिभाषित है
(C) “पीड़ित” अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (ङग) में परिभाषित है
(D) “आश्रित” अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (खख) में परिभाषित है
[toggle]Answer – (*)[/toggle]

20. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किसी निर्णय, दण्डादेश या आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील होती है
(A) केवल तथ्यों के सम्बंध में
(B) केवल विधि के सम्बंध में
(C) तथ्यों और विधि दोनों के सम्बंध में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *