Allahabad High Court

Allahabad High Court ARO Solved Paper-In Hindi

81. क्योटो प्रोटोकॉल ____ से संबंधित है।
(A) व्यापार
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) सुरक्षा
(D) प्रत्यर्पण
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

82. स्पाइडरमैन, हल्क, आदि जैसे प्रसिद्ध चरित्रों का निर्माण करने वाले किस महान हास्य लेखक का हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था ?
(A) डिज़्नी
(B) फ्रिज़ फ्रीलेंग
(C) मैट ग्रोनिंग
(D) स्टेन ली
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

83. इनमें से तुर्की के किस शहर में 2018 में हाल ही में एक बड़े हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था ?
(A) इस्तानबुल
(B) अंकारा
(C) दियारबाकिर
(D) एताल्या
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

84. अक्टूबर 2018 में, आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 12वीं बैठक ______ में आयोजित हुई थी।
(A) जकार्ता
(B) कुआला लम्पुर
(C) सिंगापुर
(D) बैंकॉक
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

85. इनमें से कौन सा देश यूरोपीय संघ (ई.यू.) का सदस्य नहीं है ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) तुर्की
(C) बेल्जियम
(D) फिनलंड
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

86. दिसम्बर 2015 में किस देश ने ₹ 100 से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है ।
(A) मलेशिया
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

87. दिसंबर 2016 के विधान सभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली थी ?
(A) कमल नाथ
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) भूपेश बघेल
(D) अशोक गहलोत
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

88. निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने हाल ही में अपनी आत्मकथा लिखी है जिसका शीर्षक है “281 एंड बियॉन्ड” ?
(A) युवराज सिंह
(B) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) हरभजन सिंह
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

89. नवम्बर 2018 में यू.पी.एस.सी. के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?
(A) अरविंद सक्सेना
(B) सुनील अरोड़ा
(C) ए.एम. नाइक
(D) एम.पी. पूनिया
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

90. मुक्केबाजी के विश्व चैम्पियनशिप की लाइट फ्लाइवेट 48 किग्रा वर्ग में रिकॉर्ड बार स्वर्ण पदक जीतकर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठी
(D) सातवीं
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

91. नवम्बर 2018 में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है ?
(A) डोनबास
(B) ई. मा. यू.
(C) व्हेन द ट्रीज़ फॉल
(D) आगा
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

92. नवम्बर 2018 में किस राज्य ने देश में पहली बार एकल आपातकालीन नंबर “112” लॉन्च किया है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) सिक्किम
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

93. आहाना का जन्म 18 अप्रैल, 1971 को रविवार के दिन हुआ था । जिस दिन वो ठीक 10 वर्ष की हो जायेग, वो कौन-सा दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

94. एक ‘कूट भाषा में BIGGEST को BGGST लिखा जाता है; KINGSTON को KNGSTN लिखा जाता है; TRICKS को TRCKS लिखा जाता है। उसी भाषा में CRYPTS को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) CRYPTS
(B) CRPTS
(C) CRPT
(D) CRYPT
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

95. एक कूट भाषा में CONTROLLING को GNILLORTNOC लिखा जाता VOLLEYBALLS को SLLABYELLOV जाता है। उसी भाषा में SANCTUARIES को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) SANCTUARIES
(B) SEIRUATCNAS
(C) SEIRAUTCNAS
(D) SEIRAUCTNAS
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

96. एक कूट भाषा में GODSENT को FNCRDMS लिखा जाता है; JOKING को INJHMF लिखा जाता है। उसी भाषा में BRAZENLY को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) AQZYDMKX
(B) AQAYDMKX
(C) AQZYMDKX
(D) ASZYMDKX
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

97. रंजीता साफ़ उजली धूप वाली सुबह में समुद्र के किनारे चल रही है। यदि उसकी परछाई उसके दाहिने हाथ की ओर पड़ रही है, तो उसकी पीठ दी हुई दिशाओं में किस ओर है ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

98. निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन में किसी रूप में समानता है और इसलिए वो एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह में शामिल नहीं है ?
1
125000
681400
2197
(A) 1
(B) 2197
(C) 125000
(D) 681400
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

99. एक कूट भाषा में BEASTLY को 84 लिखा जाता है: GIVEAWAY को 93 लिखा जाता है । उसी भाषा में XEREXES को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) 103
(B) 99
(C) 100
(D) 101
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

100. निर्देश: नीचे एक स्थिति दी गई है, जिसके बाद विकल्प (A), (B), (C) और (D) दिए गए हैं। आपको चारों विकल्पों में से किसी एक को अंकित करके दी गई। स्थिति के लिए अपना उत्तर चुनना है।
शैलेंद्र ट्रेन में बैठकर मथुरा से दिल्ली जा रहा है। रास्ते में, वो देखता है कि एक ऊँट को उसके मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। शैलेंद्र को क्या करना चाहिए ?
(A) इस उम्मीद के साथ अपनी यात्रा जारी रखनी चाहिए कि ऊँट को दी जा रही प्रताड़ना बंद हो जायेगी ।
(B) चेन खींचकर ट्रेन रोक देनी चाहिए, ट्रेन से उतरकर नीचे जाना चाहिए और ऊँट के मालिक को पास के पुलिस थाने को सौंप देना चाहिए ।
(C) दिल्ली पहुँचने के बाद, भारत में जानवरों के साथ किए जा रहे व्यवहार के खिलाफ जुलूस निकालना चाहिए ।
(D) अपने मोबाइल से जानवरों के साथ होने वाले इस तरह दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ने वाले किसी संगठन की हेल्प लाइन पर कॉल करना चाहिए, उन्हें घटना स्थल और मामले के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उनमें निश्चयपूर्वक कहना चाहिए। कि वो अपनी यात्रा पूरी करने के बाद इस मामले में मदद के लिए तैयार रहेंगे।
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *