Bal Sahitya Puraskar and Yuva Puraskar for 2019

बाल साहित्‍य और युवा साहित्‍य पुरस्‍कार 2019 (Sahitya Akademi 2019)

Sahitya Akademi announced Bal Sahitya Puraskar and Yuva Puraskar for 2019


साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए 22 लेखकों और युवा पुरस्कार 2019 के लिए 23 लेखकों का चयन किया है।  अगरतला (त्रिपुरा की राजधानी) में अकादमी के अध्‍यक्ष डॉ. चन्‍द्रशेखर काम्‍बर की अध्‍यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पुरस्‍कार पाने वाले लोगों का चुनाव किया गया।

पुरस्‍कार विजेताओं का चयन 24 भाषा में तीन सदस्‍यीय निर्णायक मंडलों द्वारा की गई सिफारिशों तथा निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के आधार पर किया गया।  पुरस्‍कार के रूप में विजेताओ को अंकित ताम्र पट्टिका तथा 50 हजार रुपये का चैक प्रदान किया जाएंगे।



बाल साहित्‍य पुरस्‍कार (Bal Sahitya Puraskar):

बाल साहित्‍य पुरस्‍कार पिछले पांच वर्षों में प्रकाशित प्रथम पुस्तक के आधार पर प्रदान किये जाते हैं। वर्ष के पहले के 5 वर्षों की अवधि में(यानी 1 जनवरी, 2013 तथा 31 दिसम्‍बर, 2017 के बीच) पहले प्रकाशित हुई हों।

  • बाल साहित्‍य पुरस्‍कार राजस्थानी तथा मैथिली भाषा के अतिरिक्त संविधान में वर्णित अन्य सभी 22 भाषों के लिये प्रदान किये जाते हैं।
  • प्रत्येक भाषा में पुरस्‍कार विजेताओं का चयन तीन सदस्‍यीय निर्णायक मंडल की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाता है।
  • बाल साहित्य पुरस्‍कार के लिए उन पुस्तकों को चुना जाता है जो पिछले पाँच वर्षों के भीतर पहली बार प्रकाशित हुई हों तथा जिनका बाल साहित्य में अतुलनीय योगदान रहा हो।

युवा साहित्‍य पुरस्‍कार (Yuva Sahitya Puraskar):

  • युवा पुरस्‍कार उन पुस्तकों से संबंधित है जिनका प्रकाशन 35 वर्ष से कम आयु के लेखकों द्वारा किया जाता है।
  • युवा साहित्य पुरस्‍कार 24 भाषा में दिया जाता है।
  • पुरस्‍कार के रूप में विजेताओ को अंकित ताम्र पट्टिका तथा 50 हजार रुपये का चैकदिया जाता है।

साहित्‍य अकादमी की मुख्य बाते (Key points of Sahitya Akademi):

साहित्‍य अकादमी की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 12 मार्च, 1954 को की गई थी। ये अकादमी एक स्वायत्तशासी संस्था (Autonomous body) के रूप में कार्य करती है। साहित्‍य अकादमी अवार्ड अपनी 24 मान्यता प्राप्त भाषाओं में प्रत्येक वर्ष साहित्यिक कार्यों के लिए दिया जाता है। साहित्य अकादमी द्वारा दिये जाने वाले प्रमुख पुरस्‍कार:

  • साहित्य अकादमी पुरस्कार
  • श्‍लाका सम्‍मान
  • सरस्वती सम्मान
  • भारत-भारती
  • व्‍यास सम्मान
  • भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
  • बाल साहित्‍य पुरस्‍कार
  • युवा पुरस्‍कार

 >>Sahitya Akademi Bal Sahitya Puraskar and Yuva Puraskar list 2019

 

Source: PIB

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *