21. माँग के नियम में निम्नलिखित में से कौन-सी एक पूर्वधारणा नहीं है?
(a) उपभोक्ता की रुचि और वरीयता में कोई बदलाव नहीं होता है।
(b) उपभोक्ता की आय नियत (सतत) बनी रहती है।
(c) उपभोक्ता प्रदर्शन प्रभाव से प्रभावित होते हैं।
(d) स्थानापन्न वस्तुओं के दाम में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
[toggle] Answer – * [/toggle]
22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जब पूर्ण उपयोगिता अधिकतम होती है, सीमांत उपयोगिता शून्य होती है।
(b) जब पूर्ण उपयोगिता घटती है, सीमांत उपयोगिता नकारात्मक होती है।
(c) जब पूर्ण उपयोगिता बढ़ती है, सीमांत उपयोगिता सकारात्मक होती है।
(d) जब पूर्ण उपयोगिता अधिकतम होती है, सीमांत और औसत उपयोगिता एक-दूसरे के बराबर होती है।
[toggle] Answer – * [/toggle]
23. उदासीनता वक़ों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उदासीनता वक्र, उद्गम (मूल) की ओर उत्तल हैं।
2. उच्चतर उदासीनता वक्र, उच्च-स्तरीय तुष्टि दर्शाता है।
3. दो उदासीनता वक्र एक-दूसरे को काटते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
[toggle] Answer – * [/toggle]
24. एक संयुक्त पूँजी कंपनी (ज्वॉइंट-स्टॉक कंपनी) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसका एक कानूनी अस्तित्व होता है।
2. शेयरधारकों का सीमित दायित्व होता है।
3. इसका एक लोकतंत्रीय प्रबंधन होता है।
4. इसका एक सामूहिक स्वामित्व होता है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
[toggle] Answer – * [/toggle]
25. जब कोई वस्तु अथवा उत्पादित कारक, उनके मूल्य पर ध्यान दिए बिना, मात्रा में पूर्णतः निश्चित होते हैं, तो आपूर्ति (सप्लाई) वक्र होता है।
(a) क्षैतिज
(b) नीचे की ओर दायीं तरफ झुका हुआ
(c) ऊर्ध्वाधर
(d) ऊपर की ओर दायीं तरफ झुका हुआ
[toggle] Answer – * [/toggle]
26. 1870 के दशक में बम्बई सचिवालय का अभिकल्प (डिज़ाइन) किसने तैयार किया?
(a) एच० सेंट क्लेयर विल्किन्स
(b) सर कावसजी जहाँगीर रेडीमनी
(c) पुस्मोत्तमदासा ठाकुरदास
(d) नुसीरवानजी टाटा
[toggle] Answer – * [/toggle]
27. कलकत्ता में महाकाली पाठशाला की संस्थापिका कौन थीं?
(a) संत माताजी महारानी तपस्विनी
(b) सिस्टर निवेदिता
(c) मैडम ब्लवात्स्की
(d) सरोजिनी नायडू
[toggle] Answer – * [/toggle]
28. किस यूरोपीय शासक ने यह अवलोकित किया, “ध्यान में रखो कि भारत का वाणिज्य विश्व का वाणिज्य है … जो भी इस पर पूरी तरह से नियंत्रण रखेगा, वही यूरोप का अधिनायक होगा’”?
(a) महारानी विक्टोरिया
(b) रूस का पीटर द ग्रेट
(c) नेपोलियन बोनापार्ट
(d) गुस्ताव II एडॉल्फ
[toggle] Answer – * [/toggle]
29. किस यूरोपीय यात्री ने यह अवलोकित किया, “एक हिन्दू स्त्री कहीं भी अकेली जा सकती है, यहाँ तक कि सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी, और उसे कभी भी निकम्मे आवारागर्दी की गुस्ताख़ नज़रों एवं परिहासों से डरने की आवश्यकता नहीं है”?
(a) फ्रैंकोइस बर्नियर
(b) जीन-बैपटिस्ट टेवर्नियर
(c) थॉमस रो
(d) अबे जे० ए० डबॉइस
[toggle] Answer – * [/toggle]
30. पुस्तक, प्लेग्स ऐंड पीपल्स (Plagues and Peoples) का लेखक कौन है?
(a) डब्ल्यू० एल० थॉमस
(b) राहेल कार्सन
(c) डेविड कैनाडीन
(d) विलियम एच० मैकनेल
[toggle] Answer – * [/toggle]
31. 1921 में, निम्नलिखित में से किस भ्रमण के दौरान गाँधीजी ने अपना सिर मुंडवा लिया और धोती (लंगोटी) पहनना आरंभ कर दिया ताकि वे गरीबों के समतुल्य पहचाने जा सकें?
(a) अहमदाबाद
(b) चम्पारण
(c) चौरी चौरा
(d) दक्षिण भारत
[toggle] Answer – * [/toggle]
32. निम्नलिखित में से किस युद्ध के दौरान फौज के टिकान, सरहद की रक्षा करने और धावा आरंभ करने के लिए, सामरिक स्थान के रूप में प्रयोग करने के लिए एक पहाड़ी (हिल) स्टेशन के रूप में शिमला की स्थापना की गई?
(a) ऐंग्लो-मराठा युद्ध
(b) ऐंग्लो-बर्मी युद्ध
(c) ऐंग्लो-गोरखा युद्ध
(d) एलो-अपने
[toggle] Answer – * [/toggle]
33. ब्रिटिश भारत में किस राजनीतिज्ञ ने उस पाकिस्तान का विरोध किया था जिसका अर्थ “मुस्लिम राज यहाँ और हिन्दू राज कहीं और” होता?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सिकन्दर हयात खान
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) रफी अहमद किदवई
[toggle] Answer – * [/toggle]
34. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (लेखक)
सूची-II (पुस्तक)
A. शेखर बंद्योपाध्याय
1. जवाहरलाल नेहरू: ए बायोग्राफी, अंक-1, 1889-1947
B. सर्वपल्ली गोपाल
2. फ्रॉम प्लासी टू पार्टिशन : ए हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया
C. डेविड हार्डिमैन
3. द ऐसेन्डेन्सी ऑफ द काँग्रेस इन उत्तर प्रदेश, 1926-1934
D. ज्ञानेन्द्र पांडे
4. गाँधी इन हिज टाइम ऐंड आवर्स
कूट :
. A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 3 4 1 2
[toggle] Answer – * [/toggle]
35. ‘सौभाग्य योजना’ के आरंभ होने से पहले आठ राज्यों के 99% से अधिक परिवारों ने विद्युतीकरण-सुविधा प्राप्त कर लिया है। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इनमें से एक नहीं है?
(a) केरल
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
[toggle] Answer – * [/toggle]
36. अक्तूबर 2018 में, भारत को कितने समय के लिए संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद् के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया?
(a) पाँच वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) दो वर्ष
[toggle] Answer – * [/toggle]
37. भारतीय औषध सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ब्यूरो (बी० पी० पी० आई०) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना (पी० एम० बी० जे० पी०) की कार्यान्वयन एजेन्सी है।
2. यह सोसाइटि रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 के अधीन एक स्वतंत्र सोसाइटि के रूप में पंजीकृत है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केबल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
[toggle] Answer – * [/toggle]
38. भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई एक योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
वृद्धावस्था के दौरान सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए और 60 वर्ष और इससे अधिक की आयु के बुजुर्गों को उनकी ब्याज आय में अनिश्चित बाजार दशाओं के कारण होने वाली भावी गिरावट के विरुद्ध संरक्षण देने के लिए यह योजना आरंभ की गयी थी। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था आय सुरक्षा को समर्थ बनाती है, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (एल० आइ० सी० आई०) को सरकारी गारन्टी पर आधारित अंशदान राशि से जुड़े हुए सुनिश्चित पेंशन/प्रतिलाभ के प्रावधान के माध्यम से होता है।
इस योजना को पहचानिए।
(a) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(b) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
(c) जीवन-गुणवत्ता (लिवेबिलिटी) सूचकांक कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय वयोश्री योजना
[toggle] Answer – * [/toggle]
39. अर्जेंटीना में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय युवा ओलम्पिक खेल (2018) में भारत का अब तक का पहला स्वर्ण पदक इनमें से किसने जीता?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) प्रवीण चित्रावल
(c) जेरेमी लालरिनुंगा
(d) सूरज पंवार
[toggle] Answer – * [/toggle]
40. वर्गीकरण-विज्ञान के लिए ई० के० जानकी अम्माल राष्ट्रीय पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
(b) नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
[toggle] Answer – * [/toggle]