CDS paper GK

CDS General Knowledge Solved Paper: 3 Feb 2019

61. संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी शांति स्थापन संचालनों (कार्यवाहियों) के मूल कार्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. स्थिरीकरण
2. शांति दृढ़ीकरण
3. किसी युद्ध में पराजित हो रहे राज्य को समर्थन देना ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1 और 2
[toggle] Answer – * [/toggle]

62. दक्षिण चीन समुद्र विवाद में निम्नलिखित में से कौन-से देश शामिल हैं?
1. चीन
2. वियतनाम
3. मलेशिया
4. इंडोनेशिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
[toggle] Answer – * [/toggle]



63. क्योटो प्रोटोकॉल’ एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है, जिसके पक्षकार राज्य किसमें कमी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं?
(a) गरीबी
(b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(c) नाभिकीय (परमाणु) शस्त्रीकरण
(d) कृषि उपदान
[toggle] Answer – * [/toggle]

64. ‘बीजिंग घोषणा’ निम्नलिखित में से किस मुद्दे से संबंधित है?
(a) बालकों के अधिकार
(b) महिलाओं के अधिकार
(c) प्रगति का अधिकार
(d) अशुल्क में कटौती
[toggle] Answer – * [/toggle]

65. गुजराल सिद्धांत निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित है?
(a) भारत और इसके पड़ोसियों के बीच भरोसा कायम करना
(b) भारत में सभी विद्रोही समूहों के साथ संवाद आरंभ करना
(c) नक्सल-वर्चस्व क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों का बीड़ा उठाना
(d) खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
[toggle] Answer – * [/toggle]

66. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (यौगिक/अणु) सूची-II (अणु का आकार)
A. CH3F 1. त्रिकोणीय समतली
B. HCHO 2. चतुष्फलकीय
C. HCN 3. त्रिकोणीय पिरामिडी
D. NH3 4. रैखिक

कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 4 2
[toggle] Answer – * [/toggle]

67. किसी द्रव में अविलेय अति सूक्ष्म कणों को द्रव से अलग करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) प्रभाजी आसवन
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) निस्तारण
[toggle] Answer – * [/toggle]

68. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का पता ‘लैसें परीक्षण’ द्वारा नहीं लगाया जा सकता है?
(a) I
(d) Cl
(c) S
(d) F
[toggle] Answer – * [/toggle]

69. निम्नलिखित में से किसमें प्रकार्यक समूह समावयवता संभव नहीं है?
(a) ऐल्कोहॉल
(b) एल्डिहाइड
(c) ऐल्किल हैलाइड
(d) सायनाइड
[toggle] Answer – * [/toggle]

70. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) फिशर प्रक्षेपण, अणु को एक ग्रसित संरूपण में दर्शाता है।
(b) न्यूमैन प्रक्षेपण को ग्रसित, सांतरित और विषमतलीय संरूपणों में दर्शाया जा सकता है।
(c) अणु का फिशर प्रक्षेपण उसका सर्वाधिक स्थायी संरूपण होता है।
(d) साँहॉर्स प्रक्षेपण में रेखाएँ एक-दूसरे से 120° के कोण पर आनत होती हैं।
[toggle] Answer – * [/toggle]

71. नायलॉन 6 के संश्लेषण के लिए कौन-सा/से एकलक प्रयुक्त होता/होते है/हैं?
(a) हेक्सामेथिलीनडाइएमीन और ऐडिपिक अम्ल
(b) कैप्रोलैक्टम
(c) यूरिया और फॉर्मल्डीहाइड
(d) फीनोल और फॉर्मल्डीहाइड
[toggle] Answer – * [/toggle]

72. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा (स्टार) पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) लुब्धक (सिरिअस)
(b) स्वाति (आर्कट्यूरस)
(c) स्पाइका
(d) प्रॉक्सिमा सेन्टॉरी
[toggle] Answer – * [/toggle]

73. हमारे सौरमंडल के निम्नलिखित में से किस ग्रह का द्रव्यमान न्यूनतम है?
(a) वरुण (नेप्ट्यून)
(b) बृहस्पति (जूपिटर)
(c) मंगल (मार्स)
(d) बुध (मथुर)
[toggle] Answer – *[/toggle]

74. दो समरूप ठोस टुकड़े, एक स्वर्ण का और दूसरा चाँदी का, जब पानी में पूरी तरह से डुबोये जाते हैं, तो वे एकसमान (बराबर) भार दर्शाते हैं। वायु में तौले जाने पर (दिया गया है कि स्वर्ण का घनत्व, चाँदी के घनत्व से अधिक है)
(a) स्वर्ण के टुकड़े का भार अधिक होगा
(b) चाँदी के टुकड़े का भार अधिक होगा
(c) चाँदी तथा स्वर्ण दोनों ही टुकड़ों का भार बराबर होगा
(D) तौलना उनके द्रव्यमानों पर निर्भर करेगा
[toggle] Answer – * [/toggle]

75. यदि पराबैंगनी, दृश्य तथा अवरक्त विकिरणों के तरंगदैर्घ्य क्रमशः λUV, λVIS तथा λIR से दर्शाए गए हैं, तो इन तरंगदैर्यों के बीच सही संबंध निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) λUV < λIR < λVIS
(b) λUV > λVIS >λIR
(c) λUV > λIR > λVIS
(d) λUV < λVIS <λIR
[toggle] Answer – * [/toggle]

76. हेनरी टी० कोलबुक निम्नलिखित में से किस संस्थान में संस्कृत के प्रोफेसर थे?
(a) फोर्ट विलियम कॉलेज
(b) श्रीरामपुर मिशन
(c) काशी विद्यापीठ
(d) एशियाटिक सोसाइटि
[toggle] Answer – * [/toggle]

77. दक्कन कृषक राहत अधिनियम, 1879 को निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
(a) बेदख़ल किए गए खेतिहरों को ज़मीन वापस लौटाना
(b) सामाजिक एवं धार्मिक अवसरों पर किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना
(c) ऋणग्रस्तता वाली ज़मीन की बिक्री, बाहरी व्यक्तियों को किए जाने पर प्रतिबंध लगाना
(d) दिवालिया खेतिहरों को कानूनी सहायता प्रदान करना
[toggle] Answer – * [/toggle]

78. ब्रिटिश सरकार द्वारा दामिन-इ-कोह का निर्माण निम्नलिखित में से किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया था?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) ओरोस (उराँव)
(d) सोरा (साओरा)
[toggle] Answer – * [/toggle]

79. परिसीमा कानून, जो ब्रिटिश द्वारा 1859 में पारित किया गया था, निम्नलिखित में से किस विषय को संबोधित करता है?
(a) ऋण अनुबंध-पत्रों की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी।
(b) साहूकार और रैयत (किसान) के मध्य हस्ताक्षरित ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता केवल तीन वर्ष के लिए होगी।
(c) भूमि अनुबंध-पत्र साहूकारों द्वारा निष्पादित नहीं किए जा सकेंगे।
(d) ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता दस वर्षों के लिए
[toggle] Answer – * [/toggle]

80. 1857 के विद्रोह के दिनों में इनमें से किसे ‘डंका शाह’ के नाम से जाना जाता था?
(a) शाह मल
(b) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(c) नाना साहिब
(d) तात्या टोपे
[toggle] Answer – * [/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *