81. 1856 का सारांश (समरि) समझौता निम्नलिखित में से किस पूर्वधारणा पर आधारित है?
(a) ताल्लूकेदार भूमि के वैध स्वामी थे।
(b) ताल्लूकेदार दस्तंदाज़ थे, जिनका भूमि में कोई स्थायी पण नहीं था।
(c) ताल्लूकेदार खेतिहरों को भूमि से बेदखल कर सकते थे।
(d) जो राजस्व राज्य के पास जाता था, ताल्लूकेदार उसका एक भाग लेते थे।
[toggle] Answer – * [/toggle]
82. 1990 में अंतरराज्यीय परिषद् का प्रतिष्ठापन किस आयोग की संस्तुति पर किया गया था?
(a) पुंछी आयोग
(b) सरकारिया आयोग
(c) राजमन्नार आयोग
(a) मुंगेरीलाल आयोग
[toggle] Answer – * [/toggle]
83. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) अधिकार-पृच्छा (को वारंटो)
(d) उत्प्रेषण
[toggle] Answer – * [/toggle]
84. भारत के संविधान की आधारभूत संरचना में परिवर्तन करने की शक्ति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह संसद की संशोधन करने की शक्ति के विस्तार (परिधि) से परे है।
2. यह जनता के द्वारा संविधान सभा में प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयोग किया जा सकता है।
3. यह संसद की संविधानी शक्तियों के अंतर्गत शामिल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) केवल 1
(d) 2 और 3
[toggle] Answer – * [/toggle]
85. जब आपातकाल की उद्घोषणा प्रचालन (ऑपरेशन) हो, तब निम्नलिखित में से किसे अपवादस्व छोड़कर सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में जाने का अधिकार निलंबित रहता है
(a) अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16
[toggle] Answer – * [/toggle]
86. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान-घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया सकता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17
[toggle] Answer – * [/toggle]
87. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ को इनमें से किसने स्थापित किया?
(a) ज्योतिबा फूले
(b) पेरियार
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) एम० के० करुणानिधि
[toggle] Answer – * [/toggle]
88. पॉल एलेन, जिनका निधन अक्तूबर 2018 में हुआ, वह किसके सह-संस्थापक थे?
(a) ओरेकल
(b) आइ० बी० एम०
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) सैप (SAP)
[toggle] Answer – * [/toggle]
89. मोबाइल ऐप ‘cVIGIL’ सहायक है।
(a)सरकारी कार्यालयों में निःशुल्क और उचित ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को संचालित करने में
(b) लोक सेवाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में
(c) नगरपालिका क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा हटाने में
(d) निर्वाचन-आबद्ध राज्यों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचना देने में
[toggle] Answer – * [/toggle]
90. ‘प्रहार’ है।
(a) एक युद्ध टैंक
(b) सतह से सतह पर मार करने वाली एक मिसाइल
(c) एक विमानवाहक
(d) एक पनडुब्बी
[toggle] Answer – * [/toggle]
91. नगरीय वर्षाजल संग्रहण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति उपयुक्त नहीं है?
(a) छतशीर्ष पुनर्भरण गड्ढा (रूफ़टॉप रिचार्ज पिट)
(b) पुनर्भरण कुओं
(c) अवनलिका प्लग
(d) पुनर्भरण खाई
[toggle] Answer – * [/toggle]
92. यदि कोई भारत के मानचित्र पर पोखर सिंचाई को अंकित करे और उस पर कुआं सिंचाई के मानचित्र को अध्यारोपित करे, तो इनमें नकारात्मक संबंध पाया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-से कथन इस तथ्य की व्याख्या करते हैं?
1. कुआँ सिंचाई से पहले पोखर सिंचाई घटित होती है।
2. पोखर सिंचाई अपारगम्य सतही परत वाले क्षेत्रों में होती है।
3. कुओं सिंचाई के लिए पर्याप्त भू-जल संचय आवश्यक होता है।
4. सिंचाई के अन्य प्रकार उपलब्ध नहीं हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
[toggle] Answer – * [/toggle]
93. जब किसी खाली बोतल में गर्म पानी डाले जाने पर बोतल अपना आकार बनाए रखती है और कोमल नहीं होती है, तो पानी की यह बोतल किस प्रकार के प्लास्टिक से बनी हो सकती है?
(a) तापसुघट्य (थर्मोप्लास्टिक)
(b) पी० वी० सी०
(c) पॉलियूरिथेन
(d) तापदृढ़ (थर्मोसेटिंग)
[toggle] Answer – * [/toggle]
94. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अवस्था फलन है/हैं?
1. q + w
2. q
3. w
4. H – TS
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 4
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1
[toggle] Answer – * [/toggle]
95. किसी नियत अभिक्रिया में, 0°C पर ΔGθ= -45 kJ/mol और ΔHθ = -90 kJ/mol हैं। यह मानते हुए कि ΔHθ तथा ΔSθ तापमान पर निर्भर नहीं है, वह न्यूनतम तापमान क्या होगा जिस पर अभिक्रिया स्वतः ही हो जाती हैं?
(a) 273 K
(b) 298 K
(c) 546 K
(d) 596 K
[toggle] Answer – * [/toggle]
96. PCl5 अणु का विन्यास त्रिकोणीय द्विपिरामिड के समान होता है। अतः p कक्षक (ऑर्बिटल) का संकरण होगा
(a) sp4
(b) sp3
(c) dsp2
(d) dsp3
[toggle] Answer – * [/toggle]
97. किसी गोलीय ध्रुवी निर्देशांक (γ, θ, α) में θ, z-अक्ष के परितः ध्रुवीय कोण को दर्शाता है। तथा α, x-अक्ष से उठा हुआ दिशीय कोण व्यक्त करता है। इस स्थिति में P का γ-घटक किस प्रकार निरूपित होगा?
(a) Psinθsinα
(b) Psinθcosα
(c) Pcosθ sinα
(d) Pcosθcosα
[toggle] Answer – * [/toggle]
98. एक आदर्श गैस के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं होता है?
(a) सभी गैस अणुओं की गति समान होती है।
(b) सभी गैस अणुओं की गतिज ऊर्जाएँ समान नहीं होती हैं।
(c) गैस अणुओं की स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है।
(d) अणुओं के बीच कोई अन्योन्यक्रिया बल नहीं होता है।
[toggle] Answer – * [/toggle]
99. तारामंडल क्या है?
(a) पृथ्वी से समदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति (पैटर्न)
(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति, जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं।
(c) हमारे सौरमंडल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति
(d) अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण ओकाश में इनकी एक विशेष आकृति
[toggle] Answer – * [/toggle]
100. हुक का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए मान्य है?
(a) प्रतिबल-तनाव वक्र का केवल समानुपातिक क्षेत्र
(b) सम्पूर्ण प्रतिबल-तनाव वक्र
(c) प्रतिबल-तनाव वक्र का सम्पूर्ण प्रत्यास्थ क्षेत्र
(d) प्रतिबल-तनाव वक्र के प्रत्यास्थ क्षेत्र के साथ-साथ उसके सुघट्य (प्लास्टिक) क्षेत्र
[toggle] Answer – * [/toggle]