CDS paper GK

CDS General Knowledge Solved Paper: 3 Feb 2019

101. हिस्टोन प्रोटीनों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो माइटोकॉन्ड्रिया झिल्ली में उपस्थित होते हैं।
(b) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो डी० एन० ए० के साथ संगुणन में केन्द्रक में मौजूद होते हैं।
(c) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो साइटोसोल में लिपिड के साथ संबद्ध होते हैं।
(d) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो साइटोसोल में कार्बोहाइड्रेट के साथ संबद्ध होते हैं।
[toggle] Answer – * [/toggle]

102. हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) आर० बी० सी० में उपस्थित हीमोग्लोबिन केवल ऑक्सीजन वहन कर सकता है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड का नहीं।
(b) आर० बी० सी० का हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड, दोनों वहन कर सकता है
(c) आर० बी० सी० को हीमोग्लोबिन केवल कार्बन डाइऑक्साइड वहन कर सकता है।
(d) हीमोग्लोबिन केवल रुधिर आतंचन के लिए प्रयुक्त होता है, न कि गैसों के वहन के लिए।
[toggle] Answer – * [/toggle]



103. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में प्रकाश के गमन का सही अनुक्रम, निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) संग्राही–अभिदृश्यक लेंस–नेत्रिका–निकाय–नलिका
(b) अभिदृश्यक लेंस–संग्राही–निकाय नलिका–नेत्रिका
(c) संग्राही–अभिदृश्यक लेंस–निकांय नलिका–नेत्रिका
(d) त्रिका-अभिदृश्यक लेंस–निकाय नलिका-दर्पण
[toggle] Answer – * [/toggle]

104. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यूरिया, यकृत में उत्पन्न होता है।
(b) यूरिया, रुधिर में उत्पन्न होता है।
(c) यूरिया, मंड (स्टार्च) के पाचन से उत्पन्न होता है।
(d) यूरिया, फेफड़े और वृक्क में उत्पन्न होता है।
[toggle] Answer – * [/toggle]

105. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अवनलिका अपरदन से प्रभावित है?
(a) कोसी
(b) चंबल
(c) दामोदर
(d) ब्रह्मपुत्र
[toggle] Answer – * [/toggle]

106. विरामावस्था से आरंभ करके एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन 100 kV के विभवांतर द्वारा त्वरित होते हैं। इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की अंतिम चाल क्रमशः Ve तथा Vp, हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही है?
(a) Ve > Vp
(b) Ve < Vp
(c) Ve = Vp
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
[toggle] Answer – * [/toggle]

107. यदि दो सदिश A तथा B के बीच का कोण θ = 0° है, तो
(a) |AI+IB|=|A+B|
(b) |Á|+|B|>|A+ B|
(c) |A|+|B|<|A+B|
(d) |A|+|BI=|A-B|
[toggle] Answer – * [/toggle]

105. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य चिकने अंतर्द्रव्यी जालिका द्वारा सम्पन्न नहीं होता है?
(a) द्रव्यों का अभिगमन
(b) लिपिड का संश्लेषण
(c) प्रोटीन का संश्लेषण
(d) स्टेरॉयड हॉर्मोन का संश्लेषण
[toggle] Answer – * [/toggle]

109. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक मुख्य रूप से पाचक एंजाइमों के संग्रहागार की तरह कार्य करता है?
(a) डेस्मोसोम
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) धानी
[toggle] Answer – * [/toggle]

110. किसी पौधे के तने के घेरे को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक उत्तरदायी होता है?
(a) वाहिनिका
(b) परिरंभ
(c) अंतर्वेशी विभज्योतक
(d) पाश्र्वीय विभज्योतक
[toggle] Answer – * [/toggle]

111. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव, पोषण की मृतजीविक विधि पर निर्भर होता है?
(a) ऐगैरिकस
(b) यूलोथिक्स
(c) रिक्सिया
(d) अलिकोटमा
[toggle] Answer – * [/toggle]

112. निम्नलिखित में से किसकी शारीरिक बनावट (संघटन) में एक द्विपार्श्विक समरूपता होती है?
(a) ऐस्टीरिऐस
(b) समुद्री ऐनिमोन
(c) नेरीस
(d) इकाइनस (तीक्ष्णवर्धी)
[toggle] Answer – * [/toggle]

113. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म, नियततापी प्राणियों का है
(a) मकर तथा शुतुरमुर्ग
(b) हैगफिश तथा डॉगफिश
(c) कछुआ तथा शुतुरमुर्ग
(d) मोर तथा ऊँट
[toggle] Answer – * [/toggle]

114. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य, केन्द्रीय जल आयोग द्वारा स्थापित बाढ़ पूर्वानुमान केन्द्रों के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) त्रिपुरा
(d) हिमाचल प्रदेश
[toggle] Answer – * [/toggle]

115. कार्टाजेना शहर, जो जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है, कहाँ स्थित है?
(a) कोलम्बिया
(b) धेरैजुएला
(c) ब्राज़ील
(d) गुयाना
[toggle] Answer – * [/toggle]

116. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला है?
(a) गोवा
(b) मिज़ोरम
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
[toggle] Answer – * [/toggle]

117. दक्षिण अमेरिका के निम्नलिखित में से किस देश से होकर मकर रेखा नहीं गुजरती है?
(a) चिली
(b) बोलिविया
(c) पराग्वे
(d) ब्राज़ील
[toggle] Answer – * [/toggle]

118. सारगैसो सागर के बारे में निम्नलिखित में से कोन सा कथन सही नहीं है?
(a) महासागरीय धाराओं का प्रतिचक्रवातीय परिचालन इसकी विशेषता है।
(b) अटलांटिक महासागर में इसकी सर्वाधिक लवणता पाई गई है।
(c) यह गल्फ स्ट्रीम के पश्चिम और कनारी धारा के पूर्व में स्थित है।
(d) मह’ शांत एवं गतिहीन जल, की वृत्ताकार गति में सीमित है।
[toggle] Answer – * [/toggle]

119. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (शहर) सूची-II (उत्पाद)
A. डेट्रॉइट 1. मोटरकार
B. एंटवर्प 2. हीरा तराशना
C. टोक्यो 3. इस्पात (स्टील)
D. हार्बिन 4. पोत निर्माण

कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 3 2 4 1
(c) 1 4 2 3
(d) 1 2 4 3
[toggle] Answer – * [/toggle]

120. निम्नलिखित में से कौन-सा, वाराणसी-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नहीं है?
(a) सतना
(b) रीवा
(c) कटनी
(d) जबलपुर
[toggle] Answer – * [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *