11. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था ।
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 में
(b) अगस्त प्रस्ताव 1940 में
(C) भारत सरकार अधिनियम 1919 में
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में
[toggle] Answer – A [/toggle]
12. भारत की संविधान ‘निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) श्री अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरु
[toggle] Answer – A [/toggle]
13. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी –
(a) 10 जून, 1946 को
(b) 9 दिसम्बर, 1946 को
(c) 26 नवम्बर, 1949 को
(d) 26 दिसम्बर, 1949 को
[toggle] Answer – B [/toggle]
14. भारतीय संविधान को बनाने हेतु संविधान सभा के कुल कितने अधिवेश हुए थे?
(a) 7
(b) 9
(c) 10
(d) 12
[toggle] Answer – D[/toggle]
15. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिये स्थगित करने की बात किसने कही थी?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) जवाहरलाल नेहरु ने
(c) मौलाना आजाद ने
(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने
[toggle] Answer – C[/toggle]
16. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(a) बी. आर अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) जे.बी. कृपालानी
(d) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
[toggle] Answer – B [/toggle]
17. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 नवम्बर,1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) कोई नहीं
[toggle] Answer – B [/toggle]
18. संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बी.आर अम्बेडकर
(c) बी.एन. राव
(d) जवाहर लाल नेहरु
[toggle] Answer – D[/toggle]
19. 1946 के चुनाव के पश्चात् मस्लिम लीग ने किस प्रान्त में अपनी सरकार बनाई?
(a) बंगाल
(b) उत्तर-पश्चिम सीमा प्रान्त
(c) पंजाब
(d) बिहार
[toggle] Answer – A [/toggle]
20. निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) आचार्य कृपलानी
(d) महात्मा गाँधी
[toggle] Answer – D[/toggle]