21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई, 1947 को अपनाया था।
2. राष्ट्रीय ध्वज के बीच चक्र में 21 तीलियाँ हैं।
3. राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई-लम्बाई का अनुपात 3 : 4 है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) 2 तथा 3
(d) केवल 2
[toggle] Answer – B [/toggle]
22.
कथन (A): भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
कारण (R): इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है?
(a) A और R दोनों सत्य हैं, और R,A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही हैं, परन्तु R असत्य है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
[toggle] Answer – B [/toggle]
23. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने अन्य सदस्य थे?
(a) 8
(b) 3
(c) 5
(d) 6
[toggle] Answer – D[/toggle]
24. भारतीय संविधान सभा की प्रारूम समिति का अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) सी राजगोपालाचारी
[toggle] Answer – A [/toggle]
25. संविधान सभा ने डॉ. बी. आर. अम्बेडर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?
(a) 13 दिसम्बर, 1946
(b) 22 जनवरी, 1947
(c) 3 जून, 1947
(d) 29 अगस्त, 1947
[toggle] Answer – D[/toggle]
26. भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानि के सलाहकार कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी.एन. राव
(d) के. एम. मुंशी
[toggle] Answer – C[/toggle]
27. संविधान सभा की प्रान्तीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पंडित जवाहर लाल नेहरु
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल
[toggle] Answer – D[/toggle]
28. किस वर्ष में ‘जन गण मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(a) 1948 में
(b) 1949 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में
[toggle] Answer – C[/toggle]
29. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
(a) मोहम्मद सादुल्लाह
(b) के. एम. मुंशी
(c) ए.के. अय्यर
(d) जवाहर लाल नेहरु
[toggle] Answer – D[/toggle]
30. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन
(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन
[toggle] Answer – A [/toggle]