31. भारत शासन द्वारा राजकीय चिन्ह (State Emblem) कब से अंगीकृत किया गया था?
(a) 15 अगस्त, 1948
(b) 2 अक्टूबर, 1947
(c) 26 जनवरी, 1948
(d) 26 जनवरी, 1950
[toggle] Answer – D[/toggle]
32. संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झण्डा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सी राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
[toggle] Answer – B [/toggle]
33. भारत की स्वतंत्रता के समय इंग्लैण्ड में किस पार्टी की सरकार थी?
(a) कांग्रेस
(b) कन्जरवेटवि पाटी
(c) लेबर पार्टी
(d) लिबरल पार्टी
[toggle] Answer – C[/toggle]
34. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?
(a) 22 जुलाई, 1947 ई.
(b) 23 जुलाई, 1947 ई.
(c) 25 जुलाई, 1947 ई.
(d) 15 अगस्त, 1947 ई.
[toggle] Answer – A [/toggle]
35. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई।
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – D[/toggle]
36. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) के. एम. मुंशी
(c) बी. एन. राव
(d) टी. टी. कृष्णामाचारी
[toggle] Answer – C[/toggle]
37. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम मंत्रीमंडल का कानून मंत्री कौन था?
(a) के. एम. मुंशी
(b) एस. पी. मुखर्जी
(c) बलदेव सिंह
(d) बी. आर. अम्बेदकर
[toggle] Answer – D[/toggle]
38. निम्नलिखित में से कौन संविधान प्रारूप समिति के सदस्य थे?
(i) एन. गोपालास्वामी
(ii) जवाहरलाल नेहरू
(iii) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(iv) सरदार पटेल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (i), (ii) और (iv)
(b) (i) और (iv)
(c) (i) और (iii)
(d) (i), (iii) और (iv)
[toggle] Answer – C[/toggle]
39. किसने कहा था ”संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था”?
(a) ऑस्टिन
(b) सी. आर. एटली
(c) विन्स्टन चर्चिल
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
[toggle] Answer – A [/toggle]
40. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याए थी?
(a) 10
(b) 13
(c) 14
(d) 15
[toggle] Answer – D[/toggle]
Read also: