Diseases in plants

Diseases in plants: In Hindi

खनिज की कमी के कारण पौधों में रोग (Diseases in plants due to  mineral deficiency)


पौधों में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है जो की पोधो के विकाश में सहायक होते है। कार्बनिक यौगिकों तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी से कई प्रकार रोग हो जाते है , जिससे पौधे ख़राब होने लगते है।

पौधों में होने वाली बीमारी तथा उनके पोषक तत्वों की कमी से संभंधित प्रश्न विभिन्न परीक्षाओ में पूछे जाते है।

क्रमांक पौधों में रोग व् लक्षण
तत्व की कमी
1. नींबू मे डाइबैक (Dieback) रोग
कॉपर (Cu) की कमी से
2. आँवले मे आन्तरिक निक्रोसिस (Necrosis) बोरॉन (Bo) की कमी से
3. आम एवं बैगन मे लिटिल लीफ़ (Littile leaf) जस्ता (Zn) की कमी से
4. अंगूर मे (Disorder Millerandge ) बोरॉन (Bo)
4. नींबू मे (Yellow spot Disorder) मोलिब्डेनम (Mo)
5. केला मे वॉटर कोर (Water core) बर्फ के कण एवं Sorbitol के deposition से
6. अमरूद मे (Bronzing) जस्ता (Zn) की कमी से
7. लीची मे पत्ती जालना (leaf Scorching ) पोटैशियम (K) की कमी से
8. आम मे आन्तरिक निक्रोसिस (Necrosis) बोरॉन (Bo) की कमी से
9. कटहल का आन्तरिक ऊतक / क्षय रोग बोरॉन (Bo) की कमी से
10. आम का काला शिरा रोग (Black tip) भट्टे के धुएँ से निकली so2 गैस
  • फसलों मे होने वाले रोग:
क्रमांक फसलों में रोग व् लक्षण तत्व की कमी
1. मक्का मे “White Bud” जस्ता (Zn) की कमी से
2. मूंगफली मे टिक्का रोग फफूंदी से
3. धान मे खैरा रोग जस्ता (Zn) की कमी से
4. कपास मे “Black Arm” बैक्टीरिया द्वारा
5. मक्का मे चारकोल रॉट फफूंद (मैक्रोफोमिना फैसियोलाइ)
6. ज्वार(चरी) मे जहरीलापन पूसिक अम्ल (HCN),धूरिन
7. धान मे झाँका (Blast),Leaf brown spot फफूंद
8. बाजरा मे Ergot एवं Smut फफूंद
9. गन्ना मे Red Rot फफूंद
  • सब्जियों मे होने वाले रोग:
क्रमांक सब्जियों में रोग व् लक्षण तत्व की कमी
1. शलजम मे वॉटर कोर मैंगनीज(Mn) की कमी से
2. फूलगोभी मे “Whip Tail” मोलिब्डेनम (Mo) की कमी से
3. फूलगोभी मे “बटनिंग’ नाइट्रोजन (N) की कमी से
4. फूलगोभी मे “ब्राउनिंग’ बोरॉन (Bo) की कमी से
5. चुकन्दर मे “Heart Rot” बोरॉन (Bo) की कमी से
6. मटर मे मार्श रोग मैंगनीज(Mn) की कमी से
7. मटर मे “White rot” फफूंद
8. चुकन्दर मे चित्तीदार पीला रोग मैंगनीज(Mn) की कमी से
9. गाजर में “Koterspot” कैल्सियम (Ca) की कमी से
10. आलू मे Black रोग भंडारण में ऑक्सीजन की कमी

 

 

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *