Allied Subordinate Solved Paper 2016

Himachal Pradesh Allied Subordinate: Solved Paper 2016

161. निम्न में से कौन सा कथन भारतीय संविधान की प्रस्तावना के संदर्भ में असत्य है ?
(A) यह संविधान की आत्मा है
(B) यह भारत की जनता में शक्ति निहित करता है
(C) यह राज्य को एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, संप्रदायवादी, लोकतांत्रिक, गणराज्य के रूप में परिभाषित करता है
(D) यह संसद द्वारा संशोधित किया जा सकता है
[toggle] Answer – C[/toggle]

162. निम्न में से कौन सी स्वतंत्रता भारतीय संविधान में वर्णित स्वतंत्रता के अधिकार में उल्लेखित नहीं है ?
(A) भाषण व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(B) बिना शस्त्र के शांतिपूर्ण सभा करने की स्वतंत्रता
(C) विरोध करने की स्वतंत्रता
(D) कोई भी व्यवसाय करने की स्वतंत्रता
[toggle] Answer – C[/toggle]



163. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था ?
(A) पहला संविधान संशोधन
(B) 25वाँ संविधान संशोधन
(C) 42वाँ संविधान संशोधन
(D) 44वाँ संविधान संशोधन
[toggle] Answer – D[/toggle]

164. निम्न का सही मिलान कीजिये तथा नीचे दी गयी संकेत सूची से सही उत्तर चुनिये :
I. वित्त आयोग 1. अनुच्छेद 340
II. संघ लोक सेवा आयोग 2. अनुच्छेद 324
III. चुनाव आयोग 3. अनुच्छेद 315
IV. पिछड़ा वर्ग आयोग 4. अनुच्छेद 280
संकेत सूची :
(A) I-3, II-1, III-4, IV-2
(B) I-4, II-3, III-2, IV-1
(C) I-4, II-2, III-3, IV-1
(D) I-1, II-2, III-3, IV-4
[toggle] Answer – B[/toggle]

165. निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्य नहीं होते ?
(A) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(B) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
(C) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्य विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
[toggle] Answer – D[/toggle]

166. निम्न में से कौन सा कथन भारत के उपराष्ट्रपति के संदर्भ में असत्य है ?
(A) राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में वह राष्ट्रपति के पद पर कार्य करता है।
(B) वह राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।
(C) वह संसद के सदस्यों से गठित निर्वाचक मंडल द्वारा चुना जाता है।
(D) उसे महाभियोग द्वारा अपने पद से हटाया जा सकता है।
[toggle] Answer – D[/toggle]

167. धन विधेयक के पारित होने को राज्य सभा अधिकतम कब तक विलम्ब कर सकती है ?
(A) एक सप्ताह
(B) सप्ताह
(C) एक माह
(D) अनिश्चितकालीन
[toggle] Answer – B[/toggle]

168. निम्नलिखित में से लोक सभा अध्यक्षों के कार्यकाल का सही क्रम कौन सा है ?
(A) गणेश वासुदेव मावलंकर, सरदार हुकुम सिंह, नीलम संजीव रेडी, सुमित्रा महाजन
(B) सरदार हुकुम सिंह, गणेश वासुदेव मावलंकर, नीलम संजीव रेडी, सुमित्रा महाजन
(C) नीलम संजीव रेडी, गणेश वासुदेव मावलंकर,सरदार हुकुम सिंह, सुमित्रा महाजन
(D) गणेश वासुदेव मावलंकर, सरदार हुकुम सिंह, सुमित्रा महाजन, नीलम संजीव रेडी
[toggle] Answer – A[/toggle]

169. निम्न में से लोक सभा की सबसे बड़ी समिति कौन सी है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) लोक उद्यम समिति
(C) प्राक्कलन समिति
(D) कार्य सलाहकार समिति
[toggle] Answer – C[/toggle]

170. निम्न में से कौन सा कथन धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार के संदर्भ में सही नहीं है ?
(A) धर्म की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 25-28 तक सूचीबद्ध है।
(B) धर्म की स्वतंत्रता में धर्म के स्वीकार, व्यवहार व प्रचार का अधिकार निहित है।
(C) धर्म की स्वतंत्रता धार्मिक संस्थाओं के गठन की स्वतंत्रता प्रदान करती है।
(D) धर्म की स्वतंत्रता में धर्मांतरण की स्वतंत्रता सम्मिलित है।
[toggle] Answer – D[/toggle]

171. भारत में किस संविधान संशोधन द्वारा मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी ?
(A) 61वाँ संविधान संशोधन
(B) 65वाँ संविधान संशोधन
(C) 71वाँ संविधान संशोधन
(D) 73वाँ संविधान संशोधन
[toggle] Answer – A[/toggle]

172. निम्न में से किसे भारतीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के अंतर्गत सम्मिलित किया है ?
(A) नॉट
(B) नोट
(C) नोटा
(D) नथिंग
[toggle] Answer – C[/toggle]

173. निम्न में से कौन सा राजनीतिक दल भारत के चुनाव आयोग द्वारा वर्गीकृत श्रेणी के अंतर्गत नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय दल
(B) क्षेत्रीय दल
(C) राज्य दल
(D) पंजीकृत (मान्यतारहित) दल
[toggle] Answer – B[/toggle]

174. पी. आई. एल. का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) जन हित याचिका
(B) निजी हित याचिका
(C) लोक हित याचिका
(D) प्राथमिकी याचिका
[toggle] Answer – A[/toggle]

175. निम्न में से कौन सा विषय समवर्ती सूची में सम्मिलित नहीं है ?
(A) विवाह
(B) तलाक
(C) कीमत नियंत्रण
(D) कृषि
[toggle] Answer – D[/toggle]

176. निम्न में से कौन से राज्य में द्विसदनीय विधायिका नहीं है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
[toggle] Answer – D[/toggle]

177. निम्न का सही मिलान कीजिये तथा नीचे दी गयी संकेत सूची से सही उत्तर चुनिये :
I. संवैधानिक उपचारों का अधिकार 1. अनुच्छेद 44
II. समान आचार संहिता 2. अनुच्छेद 32
III. मुक्त क़ानूनी सहायता 3. अनुच्छेद 370
IV. जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान 4. अनुच्छेद 39ए
संकेत सूची :
(A) I-2, II-1, III-4, IV-3
(B) I-1, II-2, III-3, IV-4
(C) I-2, II-1, III-3, IV-4
(D) I-1, II-3, III-4, IV-2
[toggle] Answer – A[/toggle]

178. शिक्षा के अधिकार को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21ए
(D) अनुच्छेद 25
[toggle] Answer – C[/toggle]

179. भारतीय योजना आयोग का नया नाम क्या है ?
(A) प्रगति आयोग
(B) नीति आयोग
(C) न्याय आयोग
(D) राष्ट्रीय योजना आयोग
[toggle] Answer – B[/toggle]

180.निम्नलिखित राजनीतिक दलों को उनके चुनाव चिह्नों के आधार पर मिलान कीजिये तथा नीचे दी गयी संकेत सूची से सही उत्तर चुनिये :
I. भाजपा 1. रेल इंजन
II. मनसे 2. लालटेन
III. आप 3. कमल
IV. राजद 4. झाड़ू
संकेत सूची :
(A) I-3, II-1, III-2, IV-4
(B) I-3, II-1, III-4, IV-2
(C) I-3, II-2, III-4, IV-1
(D) I-1, II-3, III-4, IV-2
[toggle] Answer – B[/toggle]

181. निम्नलिखित में से कौन सी एक गोदावरी की सहायक नदी नहीं है ?
(A) मंजीरा
(B) दूधगंगा
(C) इन्द्रावती
(D) वेनगंगा
[toggle] Answer – B[/toggle]

182. निम्नलिखित में से कौन से एक राज्य में पोडजोलिक मृदा नहीं है ?
(A) उड़ीसा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू कश्मीर
[toggle] Answer – A[/toggle]

183. पश्चिमी राजस्थान किस ऊर्जा के विकास के लिए एक आदर्श स्थान है ?
(A) बायोमास
(B) जलीय
(C) ज्वारीय
(D) सौर
[toggle] Answer – D[/toggle]

184. किस नगर समूह को भारत के 100 स्मार्ट नगरों की सूची में नहीं रखा गया है ?
(A) विशाखापटनम, तिरुपति, काकीनाडा
(B) मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहार शरीफ
(C) सूरत, बड़ोदरा, राजकोट
(D) हावड़ा, वर्द्धमान (वर्दवान), सिलीगुड़ी
[toggle] Answer – D[/toggle]

185. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में मिलियन शहरों की संख्या है :
(A) 12
(B) 53
(C) 23
(D) 35
[toggle] Answer – D[/toggle]

186. निम्नलिखित में से कौन सा एक जूट उद्योग के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) दामोदर घाटी
(B) हुगली घाटी
(C) यमुना घाटी
(D) ब्रह्मपुत्र घाटी
[toggle] Answer – B[/toggle]

187. निम्नलिखित में से कौन सा एक नया यू. एन. फ्रेमवर्क आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित है ?
(A) योकोहामा फ्रेमवर्क
(B) ह्योगो फ्रेमवर्क
(C) सेंदाई फ्रेमवर्क
(D) उत्तरकाशी फ्रेमवर्क
[toggle] Answer – C[/toggle]

188. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के मानव विकास के सूचक के लिए उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) कुल प्रजनन दर में वृद्धि
(B) क्रूड मृत्यु दर में वृद्धि
(C) महिला साक्षरता दर में वृद्धि
(D) जीवन प्रत्याशा दर में वृद्धि
[toggle] Answer – B[/toggle]

189. भारत में निम्नलिखित में से कौन से एक क्षेत्र में उच्चतम जैव-विविधता पाई जाती है ?
(A) उत्तर-पूर्वी भारत
(B) उत्तर-पश्चिमी भारत
(C) मध्य भारत
(D) भारतीय रेगिस्तान क्षेत्र
[toggle] Answer – A[/toggle]

190. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल नगरीय जनसंख्या का क्या प्रतिशत है ?
(A) 31.16%
(B) 30.26%
(C) 32.16%
(D) 29.26%
[toggle] Answer – A[/toggle]

191. वाराणसी का एक……………… का उदाहरण है।
(A) औद्योगिक शहर
(B) प्रशासनिक शहर
(C) पोर्ट शहर
(D) सांस्कृतिक शहर
[toggle] Answer – D[/toggle]

192. सूखा प्रभावित क्षेत्र मुख्यतः …………….के बीच स्थित है।
(A) पश्चिमी बंगाल से अरुणाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु से आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल से कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र से पंजाब
[toggle] Answer – D[/toggle]

193. बाढ़ किसके असमान व आकस्मिक व्यवहार से आती है ?
(A) हिमनद का पिघलना
(B) तापमान में वृद्धि
(C) मानसून
(D) जनसंख्या वृद्धि
[toggle] Answer – C[/toggle]

194. निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य भूकम्पीय जोन V में आता है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) बिहार
[toggle] Answer – D[/toggle]

195. निम्नलिखित में से कौन सी रेखा भारत से होकर गुजरती है ?
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]

196. निम्नलिखित में से कौन से राज्य में शिपकी ला पास है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
[toggle] Answer – C[/toggle]

197. निम्न में से कौन से पेड़ की प्रजाति ऐसी है जो जंगल में आग के लिए बेहद सुभेद है क्योंकि उसकी पत्ती में तारपीन का तेल उपस्थित होता है ?
(A) चीड़
(B) सिडार
(C) सिल्वर फर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – A[/toggle]

198. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन भूकम्पीय तरंगों के बारे में गलत है ?
(A) तरंगीय तथा द्वितीयक (अनुप्रस्थ) तरंग रैले तरंगों की अपेक्षा ज्यादा विध्वंसक हैं
(B) रैले तरंगें अधिकेन्द्र से उत्पन्न होती हैं न कि केन्द्र (फोकस) से
(C) पी-तरंगें सबसे तेज चलती हैं तथा सीस्मोग्राम सबसे पहले चिह्नित की जाती हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – A[/toggle]

199. निम्नलिखित में से कौन सा एक जलवायु परिवर्तन का प्रभाव नहीं है ?
(A) ग्लेशियर का पिघलना
(B) कोरल विरंजन
(C) शीट लहर व गर्म लहर
(D) वन कटाव
[toggle] Answer – D[/toggle]

200. निम्न में से कौन से भारतीय तटीय राज्य उष्णकटिबन्धीय चक्रवात से ज्यादा प्रभावित होते हैं ?
(A) तमिलनाडु-आन्ध्र प्रदेश-उड़ीसा तटीय क्षेत्र
(B) महाराष्ट्र-गुजरात तटीय क्षेत्र
(C) कर्नाटक-गोवा तटीय क्षेत्र
(D) उपर्युक्त सभी
[toggle] Answer – A[/toggle]

 

 

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *