Allied Subordinate Solved Paper 2016

Himachal Pradesh Allied Subordinate: Solved Paper 2016

21. किस सिख गुरु ने कहलूर की रानी से तीन गांव लिए और मखोवाल गांव (जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा) को अपना निवास -स्थान बनाया ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु हरगोबिन्द
(D) गुरु तेगबहादुर
[toggle] Answer – D[/toggle]

22. निम्नलिखित में से किस रियासत ने 1857 की क्रान्ति में अंग्रेजों की मदद नहीं की ?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) बुशेहर
(D) कहलूर
[toggle] Answer – C[/toggle]



23. सरमौर रियासत के किस राजा ने अपने प्रशासन को अंग्रेजों की पद्धति पर ढालने की कोशिश की ?
(A) शमशेर प्रकाश
(B) फ़तेह प्रकाश
(C) धर्म प्रकाश
(D) कर्म प्रकाश
[toggle] Answer – A[/toggle]

24. चम्बा रियासत के राजा ने किस वर्ष अपनी रियासत के लगभग सारे वन पट्टे पर दे दिये ?
(A) 1837 ईसवी
(B) 1846 ईसवी
(C) 1861 ईसवी
(D) 1864 ईसवी
[toggle] Answer – D[/toggle]

25. शिमला जिले के कुछ भागों में कालटा, तेगटा, गांगटा और झारटा आदि उपनाम किस आधार पर रखे जाते हैं ?
(A) गांव के नाम पर
(B) वंशज के (मुखिया के) नाम पर
(C) परिवार के पेशे के नाम पर
(D) जन्म के महीने या दिन के नाम पर
[toggle] Answer – B[/toggle]

26. हिमाचल प्रदेश में सामाजिक वानिकी परियोजना कब शुरू हुई ?
(A) 1980-81 में
(B) 1985-86 में
(C) 1990-91 में
(D) 1993-94 में
[toggle] Answer – A[/toggle]

27. चम्बा के किस राजा ने 1873 ईसवी के आसपास अपने बेटे श्याम सिंह के हक़ में गद्दी छोड़ दी और दस्तबरदार हो गया ?
(A) सिरी सिंह
(B) गोपाल सिंह
(C) जीत सिंह
(D) चढ़त सिंह
[toggle] Answer – B[/toggle]

28. जब कांगड़ा रियासत के राजा हरिचन्द को मरा हुआ मान लिया गया तो कौन उसकी जगह गद्दी पर बैठा ?
(A) रणवीरचन्द
(B) जगतचन्द
(C) कर्मचन्द
(D) घमण्डचन्द
[toggle] Answer – C[/toggle]

29. 1850-51 ईसवी में राजा प्रमोद चन्द के स्वर्गवास के बाद लम्बाग्रांओं के किस रईस को कटोच वंश का मुखिया बनाया गया ?
(A) कीरतचन्द
(B) उदयचन्द
(C) दलजीतचन्द
(D) प्रतापचन्द
[toggle] Answer – D[/toggle]

30. कुल्लू रियासत के राजा अजीत सिंह के किस चाचा ने कांगड़ा और मण्डी के राजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अन्त में मण्डी के राजा की दगाबाज़ी के कारन हार गया ?
(A) किशन सिंह
(B) झगड़ सिंह
(C) हीरा सिंह
(D) लाल सिंह
[toggle] Answer – A[/toggle]

31. 1951-52 ईसवी में गठित पहली हिमाचल विधान सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
[toggle] Answer – A[/toggle]

32. 1967 में गठित हिमाचल विधान सभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 36
(B) 41
(C) 60
(D) 68
[toggle] Answer – C[/toggle]

33. ए. ओ. ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना की कल्पना शिमला शहर की किस इमारत में की थी ?
(A) पीटरहाफ
(B) रोथनी कैसल
(C) रेड रूफ
(D) मेनर हाउस
[toggle] Answer – B[/toggle]

34. 1909 ईसवी में मण्डी के राजा के विरुद्ध किसने आन्दोलन संगठित किया ?
(A) मथरा दास
(B) हरदेव
(C) मियां जवाहर सिंह
(D) शोभा राम
[toggle] Answer – D[/toggle]

35. 13 जुलाई, 1939 को जुब्बल में हुए पहाड़ी रियासतों के प्रजामण्डलों की कॉन्फरेन्स की अध्यक्षता किसने की ?
(A) सत्यदेव बुशैहरी
(B) भागमल सौठा
(C) पंडित पदमदेव
(D) शिवानन्द रमोल
[toggle] Answer – B[/toggle]

36. 26 जनवरी, 1948 में ऑल इण्डिया स्टेट पीपल्स कॉन्फरेन्स कहाँ हुई थी ?
(A) मण्डी में
(B) शिमला में
(C) सोलन में
(D) जुब्बल में
[toggle] Answer – B[/toggle]

37. हिमाचल प्रदेश प्रादेशिक परिषद् के अध्यक्ष ठाकुर कर्म सिंह मण्डी जिले के किस क्षेत्र से सम्बंध रखते थे ?
(A) सरकाघाट
(B) जोगेन्द्रनगर
(C) धर्मपुर
(D) चिच्योट
[toggle] Answer – D[/toggle]

38. हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति व भाषा अकादमी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1966 में
(B) 1968 में
(C) 1971 में
(D) 1972 में
[toggle] Answer – B[/toggle]

39. ‘तवारिख जुब्बल, कोहिस्तान, शिमला’ के लेखक कौन हैं ?
(A) रणजोर सिंह
(B) गणेश सिंह बेदी
(C) भगवान दास
(D) अच्छर सिंह
[toggle] Answer – C[/toggle]

40. निम्नलिखित में से कौन हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों में शामिल नहीं है ?
(A) भोट
(B) लाम्बा
(C) खाम्पा
(D) डूम
[toggle] Answer – D[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *