41. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है ?
(A) शिमला
(B) हमीरपुर
(C) मण्डी
(D) ऊना
[toggle] Answer – B[/toggle]
42. वर्ष 2014 में हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अपराधों की संख्या सर्वाधिक रही ?
(A) कांगड़ा
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) सोलन
[toggle] Answer – A[/toggle]
43. तांगनू रोमाई जलविद्युत् परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) चम्बा
[toggle] Answer – C[/toggle]
44. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए क्षेत्र का चयन कर लिया गया है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) बिलासपुर
[toggle] Answer – D[/toggle]
45. सरबरी जलविद्युत् परियोजना किस नदी तट पर है ?
(A) व्यास
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) रावी
[toggle] Answer – A[/toggle]
46. निम्नलिखित में कौन सी जलविद्युत् परियोजना निजी क्षेत्र में नहीं है ?
(A) सुमेज
(B) कुर्मी
(C) जोगिनी
(D) रूक्टी
[toggle] Answer – D[/toggle]
47. 2010-11 की कृषि गणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लघु और सीमान्त जोतों का प्रतिशत क्या है ?
(A) 82.09 प्रतिशत
(B) 85.36 प्रतिशत
(C) 87.95 प्रतिशत
(D) 89.23 प्रतिशत
[toggle] Answer – C[/toggle]
48. वर्ष 2010-11 में हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर एक चलित मिट्टी जाँच प्रयोगशाला स्थापित की गई थी ?
(A) पालमपुर
(B) नूरपुर
(C) शाहपुर
(D) सुजानपुर
[toggle] Answer – A[/toggle]
49. पॉली हाउस स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश में कितना उपदान दिया जाता है ?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – D[/toggle]
50. शिमला जिले में भेड़ प्रजनन फार्म कहाँ है ?
(A) मशोबरा
(B) खनेटी
(C) चिड़गांव
(D) ज्योरी
[toggle] Answer – D[/toggle]
51. निम्नलिखित में से किस जलाशय में प्रति हैक्टेयर मत्स्य उत्पादन भारत में सर्वाधिक है ?
(A) चमेरा
(B) पौंग डैम
(C) गोबिन्द सागर
(D) रणजीत सिंह डैम
[toggle] Answer – C[/toggle]
52. स्वां नदी पर एकीकृत जलागम प्रबन्धन परियोजना ऊना में कौन सा देश सहयोग कर रहा है ?
(A) जापान
(B) नार्वे
(C) जर्मनी
(D) फ़्रांस
[toggle] Answer – A[/toggle]
53. हिमाचल प्रदेश में दूध गंगा स्कीम किस बैंक के सहयोग से चलाई जा रही है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) नाबार्ड
(C) यूको बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
[toggle] Answer – B[/toggle]
54. हिमाचल प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत वनों के अधीन है ?
(A) 33 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 66 प्रतिशत
(D) 75 प्रतिशत
[toggle] Answer – C[/toggle]
55. शाहनहर सिंचाई परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) ऊना
(B) कांगड़ा
(C) हमीरपुर
(D) चम्बा
[toggle] Answer – B[/toggle]
56. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रेशम के धागों के कितने रीलिंग यूनिट निजी क्षेत्र में स्थापित किये गए हैं ?
(A) शून्य
(B) एक
(C) पाँच
(D) तेरह
[toggle] Answer – C[/toggle]
57. हिमाचल प्रदेश में 31-12-20014 को सभी रोजगार कार्यालयों के सक्रिय पंजिका में बेरोज़गारों की संख्या लगभग कितनी थी ?
(A) पाँच लाख
(B) दस लाख
(C) पंद्रह लाख
(D) बीस लाख
[toggle] Answer – B[/toggle]
58. कौशल विकास भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है ?
(A) पाँचवीं कक्षा पास
(B) आठवीं कक्षा पास
(C) दसवीं कक्षा पास
(D) कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]
59. हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परिवहन द्वारा ग्रीन कार्ड धारकों को एच. आर. टी. सी. बसों में किराये में कितनी छूट दी जाती है ?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
[toggle] Answer – A[/toggle]
60. 2014-15 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार हिमाचल प्रदेश में होम स्टे योजना के अन्तर्गत लगभग कितनी इकाइयाँ पंजीकृत हैं ?
(A) 387
(B) 576
(C) 823
(D) 945
[toggle] Answer – B[/toggle]