61. जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के अनुसार विश्व के देशों ने वर्ष 2050 तक (औद्योगिकीकरण के पूर्व के समय के सापेक्ष) वैश्विक औसत सतह ताप में वृद्धि को अधिकतम इस तक सीमित रखने का दृढ निश्चय लिया है :
(A) 2.5°C
(B) 2°C
(C) 1.5°C
(D) 1°C
[toggle] Answer – B[/toggle]
62. भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक (वर्ष 2005 के सापेक्ष) कार्बन उत्सर्जन तीव्रता को इस स्तर तक कम करने का लक्ष्य रखा है :
(A) 15-25%
(B) 25-30%
(C) 33-35%
(D) 40-50%
[toggle] Answer – C[/toggle]
63. वर्तमान में वायुमंडल के अंदर आयतन के हिसाब से कार्बन डाइऑक्साइड गैस की सांद्रता लगभग है :
(A) 0.04%
(B) 0.03%
(C) 0.09%
(D) 1.1%
[toggle] Answer – A[/toggle]
64. भारत के किस प्रदेश के लिये उसके भौगोलिक क्षेत्रफल का कुल वन क्षेत्र (कवर) का प्रतिशत अधिकतम है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) उत्तराखण्ड
(D) मिज़ोरम
[toggle] Answer – D[/toggle]
65. हरित जलवायु कोष (फंड) (GCF) में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों से अपेक्षित कुल योगदान है :
(A) $ 10 बिलियन प्रति वर्ष
(B) $ 20 बिलियन प्रति वर्ष
(C) $ 50 बिलियन प्रति वर्ष
(D) $ 100 बिलियन प्रति वर्ष
[toggle] Answer – D[/toggle]
66. वर्ष 2030 तक देश में विद्युत् शक्ति (पॉवर) की कुल स्थापित क्षमता में भारत सरकार द्वारा इच्छित अक्षय ऊर्जा का हिस्सा है :
(A) 40%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 35%
[toggle] Answer – A[/toggle]
67. भारत के प्रधान मंत्री ने किसके साथ अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का लोकार्पण किया ?
(A) बराक ओबामा
(B) डेविड केमरोन
(C) ऐंजेला मर्केल
(D) फ़्राँसुआ औलेन्दे
[toggle] Answer – D[/toggle]
68. अभी हाल में किस प्रदेश के कुछ भागों में ‘पीली वर्षा’ (यलो रेन) देखी जाने को उल्लेखित (रिपोर्ट) किया गया है ?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) गोवा
[toggle] Answer – A[/toggle]
69. संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.) द्वारा वर्ष 2016 को इस तरह घोषित किया है :
(A) मृदा का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ सॉइल्स)
(B) दलहनों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ पल्सेज़)
(C) सौर ऊर्जा का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ सोलर इनर्जी)
(D) नैनो-साइन्स का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष (इंटरनेशनल ईयर ऑफ नैनो-साइन्स)
[toggle] Answer – B[/toggle]
70. ‘खाद्य सुरक्षा के लिये मृदा रक्षण और पुनरुद्धार’ प्रोग्राम के लिये कृषि और ग्रामीण विकास के लिये राष्ट्रीय बैंक (NABARD) ने किस देश के साथ सहयोग किया है ?
(A) जर्मनी
(B) इजरायल
(C) अमेरिका (यू. एस. ए.)
(D) कनाडा
[toggle] Answer – A[/toggle]
71.वर्तमान में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का/की अध्यक्ष कौन है ?
(A) सुनीता नारायन
(B) एम. सी. मेहता
(C) भूरे लाल
(D) स्वतन्त्र कुमार
[toggle] Answer – D[/toggle]
72. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये वाहनों के लिये सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना पहली बार किस शहर में शुरू हुयी ?
(A) दिल्ली
(B) बीजिंग
(C) मेक्सिको
(D) बोगोटा
[toggle] Answer – C[/toggle]
73. ‘प्रधान मन्त्री उज्ज्वला योजना’ इसके बारे में है :
(A) गरीब परिवारों को मुफ्त एल. पी. जी. कनेक्शन
(B) सभी गाँवों को बिजली प्रदान करना
(C) सौर शहरों को विकसित करना
(D) गरीब लड़की विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
[toggle] Answer – A[/toggle]
74. किस देश में अभी हाल की अभूतपूर्व ‘जानवर (बीस्ट)’ उपनामित दावानलें घटित हुयी हैं ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) ब्राजील
[toggle] Answer – C[/toggle]
75. यूरोप में शरणार्थी संकट किस देश के लोगों के निष्क्रमण से हुआ ?
(A) सीरिया
(B) इराक
(C) अल्जीरिया
(D) ओमान
[toggle] Answer – A[/toggle]
76. देश के G4 समूह में शामिल है :
(A) भारत, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत, जर्मनी, जापान, ब्राजील
(C) रूस, भारत, जर्मनी, जापान
(D) अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ़्रांस
[toggle] Answer – B[/toggle]
77. वर्ष 2016 में जापान ने उसकी उच्चतम नागरिक उपाधि ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ (गोल्ड और सिल्वर स्टार) से किसको सम्मानित किया ?
(A) एन. के. सिंह
(B) ई. श्रीधरन
(C) अमिताभ बच्चन
(D) नरेन्द्र मोदी
[toggle] Answer – A[/toggle]
78. ‘शांति के लिये ढोल संवाद’ (ड्रम्स डायलॉग फॉर पीस) शीर्षक के ढोलों और पारंपरिक कलाओं के अन्तर्राष्ट्रीय फेस्टीवल का आयोजन किस शहर में हुआ ?
(A) पंजिम
(B) कैरो
(C) रिओ डी जनेरो
(D) डर्बन
[toggle] Answer – B[/toggle]
79. ‘पनामा लीक्स’ के सन्दर्भ में मोसाक फोन्सेका किसका नाम है ?
(A) राष्ट्रीय नेता
(B) विदेश स्थित क़ानूनी फर्म
(C) तहकीकात करने वाला पत्रकार
(D) समाचार-पत्र
[toggle] Answer – B[/toggle]
80. वर्ष 2015 में सकल घरेलू उत्पाद ($ डॉलर्स) के टर्म्स में दुनिया की रैंकिंग में भारत की अर्थव्यवस्था (इकोनॉमी) का स्थान था :
(A) 4 (चौथा)
(B) 5 (पाँचवाँ)
(C) 6 (छठा)
(D) 8 (आठवाँ)
[toggle] Answer – B[/toggle]