Allied Subordinate Solved Paper 2016

Himachal Pradesh Allied Subordinate: Solved Paper 2016

101. भारत में जन्मे सुन्दर पिचाइ किसके मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) हैं ?
(A) गूगल
(B) याहू
(C) ऐपल
(D) ईबे
[toggle] Answer – A[/toggle]

102. ‘व्हीट ब्लास्ट’ है एक :
(A) पिसाई का प्रक्रम
(B) वियोजन का प्रक्रम
(C) विघात का प्रक्रम
(D) फफूँद द्वारा उत्पन्न बीमारी
[toggle] Answer – D[/toggle]



103. पारिभाषिक शब्द ‘वन हन्ड्रेड हार्टबीट क्लब’ किससे संबंध रखता है ?
(A) अलग-अलग प्रजातियाँ जिनकी समस्त जनसंख्या 100 या 100 से कम हो
(B) प्रजातियाँ जिनमें दिल की धड़कन 100 प्रति सेकण्ड हो
(C) प्रजातियाँ जिनमें दिल की धड़कन ≤ 100 प्रति सेकण्ड है
(D) एक सौ प्रजातियाँ जिनके दिल की धड़कन समान है
[toggle] Answer – A[/toggle]

104. स्टोन फ्लाई एक सूचक है :
(A) मृदा प्रदूषण का
(B) जल प्रदूषण का
(C) वायु प्रदूषण का
(D) ध्वनि प्रदूषण का
[toggle] Answer – B[/toggle]

105. पृथ्वी से पर्यवेक्षणीय सूर्य के सामने होकर बुध (मरकरी) ग्रह के गुजरने की भविष्यवाणी सबसे पहले किसने की ?
(A) न्यूटन
(B) गैलिलियो
(C) केप्लर
(D) आइन्स्टीन
[toggle] Answer – C[/toggle]

106. निम्नलिखित देशों में से कौन सा ‘मदर्स डे’ 8 मई को नहीं मनाता ?
(A) बेल्जियम
(B) आस्ट्रेलिया
(C) स्पेन
(D) कनाडा
[toggle] Answer – C[/toggle]

107. जर्मनी की प्रथम महिला चांसलर ऐंजेला मर्केल का वर्तमान टर्म आफिस में है :
(A) चौथा (4th)
(B) तीसरा (3rd)
(C) दूसरा (2nd)
(D) पाँचवाँ (5th)
[toggle] Answer – B[/toggle]

108. ‘पिंक घेटोज़’ शब्द किसके बारे में है ?
(A) कार्पोरेट सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व
(B) महिलाओं की झुग्गी झोंपड़ियाँ
(C) बिजली-पानी रहित झुग्गी झोंपड़ियाँ
(D) अपराध प्रभावित शहरी क्षेत्र
[toggle] Answer – A[/toggle]

109. तृप्ती देसाई है एक :
(A) लिंग समानता की सक्रिय प्रतिभागी
(B) कवयित्री
(C) उपन्यासकार
(D) कत्थक नृत्यांगना
[toggle] Answer – A[/toggle]

110. महिलाओं के लिये ‘संयुक्त राष्ट्र विकास कोष’ (यू.एन. डेवलपमेंट फंड) की सद्भावना राजदूत हैं :
(A) मेरिल स्ट्रीप
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) बेलिन्दा गेट्स
(D) निकोल किडमैन
[toggle] Answer – D[/toggle]

111. कौन महिला राष्ट्राध्यक्ष अपने देश में महाभियोग का सामना कर रही है ?
(A) त्साइ-इंग-वेन
(B) पार्क ग्यून-हे
(C) दिल्मा रोसेफ़
(D) शेख हसीना
[toggle] Answer – C[/toggle]

112. महिला सांसदों की संख्या किस देश में अधिकतम है ?
(A) स्वीडन
(B) फिनलैंड
(C) नार्वे
(D) डेनमार्क
[toggle] Answer – A[/toggle]

113. निर्भया एक्ट किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
[toggle] Answer – B[/toggle]

114. किरन मजूमदार शॉ किस कम्पनी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) हैं ?
(A) बायोकॉन
(B) सन फार्मा
(C) विप्रो
(D) यूनाइटेड स्पिरिट्स
[toggle] Answer – A[/toggle]

115. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का प्रसंग (थीम) क्या था ?
(A) महिला सशक्तिकरण, मानवता का सशक्तिकरण
(B) समता के लिये प्रतिज्ञा (प्लेज फॉर पैरिटी)
(C) मेक इट हैपन
(D) महिलाओं के लिये समानता सभी के लिये उन्नति है
[toggle] Answer – B[/toggle]

116. विशेषकर महिलाओं के लिये बैंक स्थापित करने वाला सबसे पहला देश कौन सा है ?
(A) पाकिस्तान
(B) स्वीडन
(C) तंजानिया
(D) भारत
[toggle] Answer – A[/toggle]

117. वर्तमान में विश्व में जैवविविधता के संवेदनशील स्थान (हॉट-स्पॉट) कितने हैं ?
(A) 12
(B) 24
(C) 31
(D) 34
[toggle] Answer – D[/toggle]

118. ओलम्पिक्स के लिये योग्य होने (क्वालीफाई) वाली सर्वप्रथम भारतीय जिम्नास्ट, दीपिका करमाकर किस प्रदेश की हैं ?
(A) त्रिपुरा
(B) मिज़ोरम
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
[toggle] Answer – A[/toggle]

119. निम्नलिखित टेनिस खिलाड़ियों में से किसको मादन (डोपिंग) का दोषी पाया गया है ?
(A) विक्टोरिया अज़ारेन्का
(B) सेरेना विलियम्स
(C) मारिया शारापोवा
(D) रफेल नाडाल
[toggle] Answer – C[/toggle]

120. ओलम्पिक खेलों के लिये भारत के सद्भावना राजदूत को बताइये :
(A) साइना नेहवाल
(B) शाहरुख़ खान
(C) अमिताभ बच्चन
(D) सचिन तेंदुलकर
[toggle] Answer – D[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *