Allied Subordinate Solved Paper 2016

Himachal Pradesh Allied Subordinate: Solved Paper 2016

121. क्रिकेट में T20 विश्व कप अभी तक किस टीम ने नहीं जीता है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैण्ड
[toggle] Answer – A[/toggle]

122. ‘ऐस अगेन्स्ट ऑड्स’ पुस्तक खेलों की किस शख्सियत की जीवनी पर आधारित है ?
(A) सेरेना विलियम्स
(B) सानिया मिर्ज़ा
(C) विजय अमृतराज
(D) वीनस विलियम्स
[toggle] Answer – B[/toggle]



123. ऑल इंग्लैण्ड बैडमिन्टन प्रतियोगिता जीतने वाला प्रथम भारतीय खिलाडी कौन है ?
(A) प्रकाश पादुकोन
(B) पुल्लेला गोपीचंद
(C) साइना नेहवाल
(D) नन्दू नटेकर
[toggle] Answer – A[/toggle]

124. इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये किस हॉलीवुड फिल्म को ऑस्कर एवार्ड मिला ?
(A) ब्रुकलिन
(B) रूम
(C) स्पॉटलाइट
(D) मैड मैक्स फ्यूरी रोड
[toggle] Answer – C[/toggle]

125. निम्नलिखित फिल्म शख्सियतों में से किसको भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिये दादा साहेब फाल्के एवार्ड मिला है ?
(A) धर्मेन्द्र
(B) ऋषि कपूर
(C) आदित्य चोपड़ा
(D) मनोज कुमार
[toggle] Answer – D[/toggle]

126. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) वर्ग के लिये राष्ट्रीय फिल्म एवार्ड, 2016 की विजेता हैं :
(A) कंगना रनौत
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) विद्या बालन
(D) करीना कपूर
[toggle] Answer – A[/toggle]

127. विश्व ओज़ोन दिवस मनाया जाता है :
(A) 5 जून को
(B) 23 अप्रैल को
(C) 16 सितम्बर को
(D) 19 सितम्बर को
[toggle] Answer – C[/toggle]

128. NSDC परिवर्णी शब्द इनमें से किसका है ?
(A) राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण
(B) राष्ट्रीय विज्ञान विकास परिषद
(C) राष्ट्रीय सतत् विकास परिषद
(D) राष्ट्रीय विज्ञान प्रसार केन्द्र
[toggle] Answer – A[/toggle]

129. ‘उन्नत भारत अभियान’ किससे सम्बंधित है ?
(A) ग्रामीण उत्थापन
(B) उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार
(C) औद्योगिक सेक्टर में अनुसंधान और नवरचना
(D) शहरी क्षेत्रों में क्लीनर ट्रांसपोर्ट
[toggle] Answer – A[/toggle]

130. राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस, 2016 थीम था :
(A) भारत का कौशलीकरण (स्किलिंग इंडिया)
(B) भारत का डिजिटल सशक्तीकरण
(C) स्वच्छ भारत के लिये टेक्नोलॉजी इनेब्लर्स
(D) स्टार्ट-अप-इंडिया के लिये टेक्नोलॉजी इनेब्लर्स
[toggle] Answer – D[/toggle]

131. किस स्थान के 16-वर्षीय महाराजा के साथ केशवचन्द्र सेन की अवयस्क पुत्री का विवाह हुआ ?
(A) सतारा
(B) बड़ौदा
(C) कूच-बिहार
(D) मैसूर
[toggle] Answer – C[/toggle]

132. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम – 1904
(B) हंटर आयोग – 1882
(C) बुनियादी शिक्षा की वर्धा योजना – 1937
(D) सैडलर आयोग की रिपोर्ट – 1910
[toggle] Answer – D[/toggle]

133. निम्नलिखित में से कौन आर्य-समाज के गुरुकुल दल का सदस्य नहीं था ?
(A) पंडित लेखराम
(B) महात्मा हंसराज
(C) पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी
(D) लाला मुंशी राम
[toggle] Answer – C[/toggle]

134. अहमदिया आंदोलन किसने आरम्भ किया ?
(A) मिर्ज़ा गुलाम अहमद
(B) सर सैय्यद अहमद खान
(C) सैय्यद अहमद बरेलवी
(D) रशीद अहमद गंगोही
[toggle] Answer – A[/toggle]

135. निम्नलिखित में पुस्तक नील-दर्पण के बारे में सही क्या है ?
(A) बंगाली में एक उपन्यास
(B) हिंदी में एक उपन्यास
(C) हिंदी में एक नाटक
(D) बंगाली में एक नाटक
[toggle] Answer – D[/toggle]

136. निम्नलिखित में 1857 ई. के विद्रोह का कौन सा नेता अपने क्षेत्र से सही सुमेलित नहीं है ?
(A) बेगम हज़रत महल – लखनऊ
(B) खान बहादुर खान – मेवात
(C) नाना साहिब – कानपुर
(D) रानी लक्ष्मीबाई – झाँसी
[toggle] Answer – B[/toggle]

137. औपनिवेशिक सरकार ने भारत में इन्कम टैक्स कब लगाया ?
(A) 1858 ई. में
(B) 1865 ई. में
(C) 1862 ई. में
(D) 1860 ई. में
Answer – D

138. निम्नलिखित में से कौन हिंदू महासभा का सदस्य नहीं था ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बी. एस. मुंजे
(C) लाला लाजपत राय
(D) मदन मोहन मालवीय
[toggle] Answer – A[/toggle]

139. 1920 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक नागपुर अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन के मुख्य प्रस्ताव को किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मोतीलाल नेहरू ने
(B) वल्लभभाई पटेल ने
(C) सी. आर. दास ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने
[toggle] Answer – C[/toggle]

140. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने द्वितीय सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरम्भ किया ?
(A) 1931 ई. में
(B) 1932 ई. में
(C) 1933 ई. में
(D) 1934 ई. में
[toggle] Answer – B[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *