Allied Subordinate Solved Paper 2016

Himachal Pradesh Allied Subordinate: Solved Paper 2016

141. गांधीजी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की ?
(A) बम्बई
(B) अहमदाबाद
(C) कलकत्ता
(D) बेलगाम
[toggle] Answer – D[/toggle]

142. किस सत्याग्रह में गांधीजी ने भूख-हड़ताल के अन्तिम शस्त्र का प्रयोग किया ?
(A) अहमदाबाद वस्त्रोद्योग हड़ताल में
(B) चम्पारन सत्याग्रह में
(C) खेड़ा सत्याग्रह में
(D) खिलाफत आन्दोलन में
[toggle] Answer – A[/toggle]



143. भारत में पहली भारतीय वैधानिक परीक्षा (I.(C)S.) कहाँ पर हुई ?
(A) कलकत्ता में
(B) दिल्ली में
(C) वाराणसी में
(D) इलाहाबाद में
[toggle] Answer – D[/toggle]

144. गांधीजी ने अपनी शिक्षा की योजना को क्या नाम दिया ?
(A) नव शिक्षा-नीति
(B) वर्धा-योजना
(C) नई तालीम
(D) मातृभाषा
[toggle] Answer – B[/toggle]

145. गांधीजी ने अपनी विचारधारा के तीन सिद्धान्तों को किसके संपर्क में आने से लिया ?
(A) लियो टॉल्सटाय की दी किंगडम आफ गॉड इज विदिन यू
(B) जॉन रस्किन की अंटु दिस लास्ट
(C) रूसो की सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(D) केथलीन मेयो की मदर इंडिया
[toggle] Answer – B[/toggle]

146. गांधीजी का सत्याग्रह किस पर आधारित है ?
(A) सत्य तथा अहिंसा
(B) परिणाम तथा साधन
(C) नैतिकता
(D) उपर्युक्त सभी
[toggle] Answer – A[/toggle]

147. निम्नलिखित में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का कौन सदस्य नहीं था ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) करतार सिंह सराभा
(C) आचार्य नरेन्द्र देव
(D) मीनू मसानी
[toggle] Answer – B[/toggle]

148. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान कहाँ पर समानान्तर सरकारें सत्ता में नहीं आई थीं ?
(A) सूरत में
(B) बलिया में
(C) सतारा में
(D) तामलुक में
[toggle] Answer – A[/toggle]

149. ब्रिटिश प्रधान मंत्री एटली ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारत को कब सत्ता-हस्तांतरित करने का बयान दिया था ?
(A) अगस्त 15, 1947 ई.
(B) अगस्त 15, 1948 ई.
(C) जून 30, 1947 ई.
(D) जून 30, 1948 ई.
[toggle] Answer – D[/toggle]

150. निम्नलिखित भारत के वायसरायों का कालानुक्रम निर्धारित कीजिए :
I. लार्ड लिनलिथगो
II. लार्ड वेवल
III. लार्ड वेलिंगटन
IV. लार्ड रीडिंग
कूट :
(A) II III I IV
(B) II I IV III
(C) IV III I II
(D) IV II III I
[toggle] Answer – C[/toggle]

151. सिंचाई कवरेज के आधार पर अधिकतम से न्यूनतम के सही क्रम का चुनाव कीजिए :
(A) पंजाब, हरियाणा, यू. पी., बिहार
(B) पंजाब, हरियाणा, बिहार, यू. पी
(C) हरियाणा, पंजाब, यू. पी., बिहार
(D) हरियाणा, पंजाब, बिहार, यू. पी
[toggle] Answer – A[/toggle]

152. आर. बी. आई. की वार्षिक रिपोर्ट 2012 के अनुसार; किस राज्य में न्यूनतम गरीबी है ?
(A) दिल्ली
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) सिक्किम
[toggle] Answer – C[/toggle]

153. बजट अनुमान (2016-17) के अनुसार; विनिवेश विभाग का पुनर्नामांकन यह होगा :
(A) DIPP
(B) DIMM
(C) DIPAM
(D) DIPMT
[toggle] Answer – C[/toggle]

154. TRIPS एवं TRIMS किससे सम्बंधित है ?
(A) SAPTA
(B) EU
(C) NAFTA
(D) GATT
[toggle] Answer – D[/toggle]

155. भारत में तकनीकी माध्यम के द्वारा सेवाओं की प्रभावी डिलीवरी कौन सही दर्शा रहा है ?
(A) NSDC-JAM
(B) DBT-JAM
(C) DBT-JMA
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]

156. 2011 की जनगणना के अनुसार; भारत में अधिकतम शहरी एवं अधिकतम ग्रामीण जनसंख्या क्रमशः किन राज्यों की है ?
(A) महारष्ट्र एवं बिहार
(B) तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश
(C) महारष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु एवं बिहार
[toggle] Answer – C[/toggle]

157. निम्न में से किसने भारत में गरीबी के आघात (Incidence of poverty) को नहीं मापा है ?
(A) बी. एस. मिन्हास
(B) राज कृष्णा
(C) पी. के. बर्धन
(D) दांडेकर एवं रथ
[toggle] Answer – B[/toggle]

158. अन्त्योदय (antyodaya) दिवस कब मनाया ?
(A) 25 सितंबर
(B) 25 दिसंबर
(C) 08 जून
(D) 25 अप्रैल
[toggle] Answer – A[/toggle]

159. निम्न में से कौन सा संघटक (Component) भारत निर्माण का हिस्सा नहीं है ?
(A) स्वच्छता (Sanitation)
(B) ग्रामीण टेलीफोन
(C) पेय जल
(D) सिंचाई
[toggle] Answer – A[/toggle]

160. HRIDAY योजना किसके द्वारा लाँच की गई है ?
(A) सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय द्वारा 25 दिसंबर, 2015 में
(B) पर्यटन मंत्रालय द्वारा 26 जनवरी, 2015 में
(C) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 21 जनवरी, 2015 में
(D) शहरी विकास मंत्रलय द्वारा 21 जनवरी, 2015 में
[toggle] Answer – D[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *