HP Police Sub Inspector 2019 Solved Paper

HP Police Sub Inspector 2019 Solved Paper

81. उत्पादन बढ़ने पर औसत स्थिर लागत 
(A) बढ़ेगी
(B) कम होगी
(C) नियत रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं 
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

82. वह स्थिति जब बड़ी संख्या में फर्में समान समान वस्तु का उत्पादन करती हैं, कहलाती है। 
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(C) शुद्ध प्रतियोगिता 
(D) अल्पाधिकार
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

83. भारत में पूँजी गहन उद्योग का उत्तम उदार 
(A) वस्त्र उद्योग 
(B) इस्पात उद्योग 
(C) पर्यटन उद्योग 
(D) स्पेयर गुड्स उद्योग 
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

84. भारतीय अर्थव्यवस्था है। 
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था 
(B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था 
(C) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था 
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

85. वह वस्तुएँ जिसका लोग कीमतें बढ़ने पर अधिक उपभोग करते है, कहलाता है।
(A) आवश्यक वस्तुएँ 
(B) पूँजीगत वस्तुएँ 
(C) गिफिन वस्तुएँ 
(D) इनमें से कोई नहीं 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

86. मुद्रास्फीति और कीमत वृद्धि की अवधि में मुद्रा की आपूर्ति
(A) बढ़ेगी 
(B) घटेगी
(C) नियत रहेगी 
(D) इनमें से कोई नहीं 
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

87. प्रथम आय समिति किस वर्ष गठित की गई ?
(A) 1947 
(B) 1948 
(C) 1949 
(D) 1950 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

88. रेमेडी फाइनेंस (उपचार वित्त) किया जाता है। 
(A) RBI द्वारा
(B) SBI द्वारा 
(C) NABARD द्वारा
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा 
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

89. निम्नलिखित में से कौन सा RBI के प्रतीक पर है ?
(A) सिंह 
(B) बाघ
(C) तेंदुआ 
(D) हाथी 
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

90. कौन सा विकास व्यय है ?
(A) सहायक अनुदान 
(B) सिंचाई व्यय 
(C) लोक प्रशासन 
(D) ऋण सेवाएँ
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

91. भारत में सबसे बड़ा कर प्रदाय क्षेत्र कौन सा है ? 
(A) बैंकिंग क्षेत्र 
(B) परिवहन क्षेत्र 
(C) औद्योगिक क्षेत्र 
(D) कृषि क्षेत्र 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

92. विदेशी देशों में वस्तुओं को उनके घरेलू विक्रय मूल्य से कम कीमत पर बेचने का व्यवहार कहलाता है।
(A) कटनीति 
(B) डम्पिंग 
(C) दोहरी कीमत 
(D) इनमें से कोई नहीं 
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

93. उत्पाद शुल्क लगाया जाता है। 
(A) वस्तुओं के निर्यात पर 
(B) बाहर वस्तुओं के उत्पादन पर 
(C) वस्तुओं के विक्रय पर 
(D) वस्तुओं के आयात पर 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

94. किस पंचवर्षीय योजना के पश्चात् ‘योजनावकाश’ घोषित किया गया था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय 
(C) तृतीय 
(D) चतुर्थ 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

95. ‘निफ्टी’ किससे संबंधित है?
(A) उपभोक्ता कीमत सूचकांक 
(B) BSE सूचकांक 
(C) NSE सूचकांक
(D) इनमें से कोई नहीं 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

96. भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियमित होता है?
(A) IRDA 
(B) SEBI 
(C) RBI 
(D) इनमें से कोई नहीं 
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

97. विशेष आहरण अधिकार किसके द्वारा बनाए गए ?
(A) IBRD 
(B) ADB 
(C) IMF 
(D) WTO 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

98. भारतीय विदेशी व्यापार संस्थान स्थित है। 
(A) नई दिल्ली 
(B) हैदराबाद 
(C) मुंबई
(D) अहमदाबाद 
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

99. नाविक : कम्पास :: ?
(A) विद्यार्थी : परीक्षा
(B) चिकित्सक : स्टेथोस्कोप 
(C) पेन : ऑफिसर 
(D) चित्रकार : कलाकार 
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

100. कौन सा अन्य से भिन्न है ?
(A) HGFED 
(B) PONML 
(C) NLKJI 
(D) TSRQP 
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *