History of Himachal Pradesh: Quiz-7

History of Himachal Pradesh: Quiz-7

हिमाचल प्रदेश बहुविकल्पीय प्रश्न: भाग -7


हम हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लाये है, जो की विभिन्न राज्य परीक्षाओं में पूछे गए है; प्रत्येक भाग में 20 MCQ प्रश्न पूछे गए है और उनके उत्तर भी [Show/Hide] में दिए गए है, आप प्रश्नों को हल करे तथा अपने ज्ञान को बढ़ाये। इस भाग में हिमाचल प्रदेश में प्रजामण्डल आन्दोलन :(1848-1948) के सम्बन्ध से सम्बंधित प्रश्न पूछ रहे है।

1. हिमाचल प्रदेश सचिवालय के पुराने भवन का नाम है?
(A) आर्सडेल
(B) बर्नस कोर्ट
(C) एलेर्जली
(D) पीटरहॉफ
[toggle] Answer- C [/toggle]

2. कुल्लू के पालों को सिक्खों ने कब हराया था?
(A) 1740
(B) 1800
(C) 1820
(D) 1840
[toggle] Answer- D [/toggle]

3. प्रजा मण्डल को पहली सफलता उस समय मिली जब उसकी कुछ मांगे मान ली गई। रियासत का शासक जिसने कुछ मांगें स्वीकार की?
(A) धामी के शासक
(B) कुनिहार के शासक
(C) सिरमौर के शासक
(D) बघाट के शासक
[toggle] Answer- B [/toggle]

4. वर्ष 1992 में विधानसभा ने वन अधिनियम को अपनी स्वीकृति प्रदान की। यह विधयेक किस वन क्षेत्र से सम्बन्धित था?
(A) कुल्लू वन क्षेत्र
(B) सिरमौर वन क्षेत्र
(C) कुटलैहड़ वन क्षेत्र
(D) शिमला वन क्षेत्र
[toggle] Answer- C [/toggle]

5. डा. यशवंत सिंह परमार पहली बार हिमाचल के मुख्यमंत्री कब बने?
(A) 1952
(B) 1951
(C) 1950
(D) 1953
[toggle] Answer- A[/toggle]

6. ‘शिमला हिल स्टेट्स’ किस वर्ष बुलाई गई?
(A) 1938
(B) 1939
(C) 1943
(D) 1944
[toggle] Answer- B [/toggle]

7. अन्नूलाल ने बुशैहर रियासत के हिमाचल प्रदेश में विलय के लिए किस वर्ष आन्दोलन चलाया था?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1942
[toggle] Answer- B [/toggle]

8. 1952 ई. में प्रथम लोकसभा में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कौन संसद सदस्य बने?
(A) हेमराज
(B) एन.सी. पराशर
(C) वी.सी. महाजन
(D) नेक राम
[toggle] Answer- A[/toggle]

9. ‘हिमालयन पहाड़ी स्टेट टैरिटोरियल कॉसिल’ का मुख्यालय कहां स्थित था?
(A) मण्डी
(B) नाहन
(C) सोलन
(D) शिमला
[toggle] Answer- D [/toggle]

10. धामी गोली कांड कब हुआ?
(A) 1929
(B) 1939
(C) 1942
(D) 1946
[toggle] Answer- B [/toggle]

11. डॉ.वाई.एस परमार पहली बार हिमाचल के मुख्यमंत्री कब बने?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 24 मार्च, 1952
(C) 1 नवम्बर, 1966
(D) 25 जनवरी, 1971
[toggle] Answer- B [/toggle]

12. शिमला में बेवल योजना की गोष्ठी कब हुई?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1945
(D) 1937
[toggle] Answer- C [/toggle]

13. 1857 की क्रान्ति के समय अंग्रेजों के प्रति बुशैहर के राजा की नीति क्या रही?
(A) तटस्थ रहे
(B) सहयोग दिया
(C) अंग्रेजों का विरोध किया
(D) क्रान्ति का दमन किया
[toggle] Answer- C [/toggle]

14. पंजाब की राजधानी शिमला से चण्डीगढ़ कब बदली गई ।
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1962
(D) 1953
[toggle] Answer- D [/toggle]

15. मण्डी निवासी भाई हिरदा राम का किस पार्टी से गहरा सम्बन्ध रहा?
(A) गदर पार्टी
(B) क्रान्ति पार्टी
(C) जनसंघ पार्टी
(D) लोकदल
[toggle] Answer- A[/toggle]

16. ‘हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल कॉसिल’ के अधिवेशन की अध्यक्षता मण्डी में किसने की थी?
(A) मण्डी के शासक
(B) श्री जी. एस. ढिलो
(C) सुकेत के शासक
(D) श्री हरि सिंह
[toggle] Answer- B [/toggle]

17. सन् 1945 में ‘शिमला कांग्रेस के दौरान देवी दास मुसाफिर, ज्ञान चन्द टुटू तथा पं पदमदेव ने किस राष्ट्रीय नेता से खुली बातचीत की थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) श्रीमती अरूणा आसफ अली
(D) श्री गोपाल कृष्ण गोखले
[toggle] Answer- C [/toggle]

18. हिमाचल की रियासतों में चलाए गए प्रजामण्डल आन्दोलनों का लक्ष्य क्या था?
(A) अंग्रेजी शासन से मुक्ति
(B) सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार
(C) प्रशासन का लोकतंत्रीकरण
(D) इनमें से सभी
[toggle] Answer- C [/toggle]

19. हिमाचल प्रदेश को विधानसभा के बिना केन्द्र शासित कर प्रदेश कब बनाया गया?
(A) 1956
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1947
[toggle] Answer- A[/toggle]

20. हिमाचल का अन्तिम न्यायिक अधीक्षक कौन था?
(A) टी.एस. नेगी
(B) एस. के नेगी
(C) ओम प्रकाश
(D) सी. वी. कपूर
[toggle] Answer- C [/toggle]

 

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *