हिमाचल प्रदेश बहुविकल्पीय प्रश्न: भाग -8
हम हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लाये है, जो की विभिन्न राज्य परीक्षाओं में पूछे गए है; प्रत्येक भाग में 20 MCQ प्रश्न पूछे गए है और उनके उत्तर भी [Show/Hide] में दिए गए है, आप प्रश्नों को हल करे तथा अपने ज्ञान को बढ़ाये। इस भाग में हिमाचल प्रदेश में प्रजामण्डल आन्दोलन :(1848-1948) के सम्बन्ध से सम्बंधित प्रश्न पूछ रहे है।
1. 1948 ई. में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय इसमें कितनी तहसीले थी?
(A) 27
(B) 18
(C) 22
(D) 24
[toggle] Answer- D [/toggle]
2. हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान के पहले निदेशक कौन थे?
(A) टी. एस. नेगी
(B) बी. के. शर्मा
(C) मोहन लाल
(D) एन. सी. मेहता
[toggle] Answer- D [/toggle]
3. बाबा कांशीराम को किस व्यक्ति ने ‘पहाड़ी गांधी’ की संज्ञा दी थी?
(A) अब्दुल गफर खान
(B) सरोजनी नायडू
(C) पं. जवाहर लाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
[toggle] Answer- C [/toggle]
4. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जिस सम्मेलन में बाबा कांशी राम को पहाड़ी गांधी कहा था उस सम्मेलन का नाम क्या था?
(A) गोल मेज सम्मेलन
(B) गदढ़ीवाला सम्मेलन
(C) भूम्पल सम्मेलन
(D) चढ़ियार सम्मेलन
[toggle] Answer- B [/toggle]
5. बाबा कांशी राम को पहाड़ी बुलबुल’ की संज्ञा किसने दी थी?
(A) सरोजनी नायडू
(B) सरदार पटेल
(C) बख्शी प्रताप सिंह
(D) मार्शल राम सिंह
[toggle] Answer- A[/toggle]
6. ‘दूम्ह’को हिमाचल प्रदेश के इतिहास में क्या संज्ञा दी जा सकती है?
(A) असहयोग
(B) बेगार
(C) भूमिकर
(D) लगान
[toggle] Answer- A[/toggle]
7. 1946 ई. में गठित ‘हिमालयन पहाड़ी राज्य प्रान्तीय परिषद् का पहला अध्यक्ष कौन था?
(A) स्वामी पूर्णानन्द
(B) शिवानंद रमौल
(C) कर्म सिंह
(D) पदम पर
[toggle] Answer- A[/toggle]
8. प्रथम विधानसभा चुनावों (1951-52) में कांग्रेस ने 36 में से कितनी सीटें जी थी?
(A) 34
(B) 24
(C) 27
(D) 32
[toggle] Answer- B [/toggle]
9. हिमाचल प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
(A) टीवी. आर. टाटाचारी
(B) हीरा सिंह ठाकुर
(C) आर. एस. पाठक
(D) पी. सी. मल्होत्रा
[toggle] Answer- A[/toggle]
10. सिरमौर रियासती प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई?
(A) 1926
(B) 1935
(C) 1940
(D) 1944
[toggle] Answer- D [/toggle]
11. 1939 ई. में शिमला में हुई शिमला पहाड़ी राज्य परिषद्’ की सभा में किस रियासत के राजा ने भाग नहीं लिया था?
(A) बाघल
(B) बुशैहर
(C) बिलासपुर
(D) मण्डी
[toggle] Answer- D [/toggle]
12. ‘प्रेम प्रचारिणी सभा’ का सम्बन्ध किस प्रजा मण्डल आन्दोलन से था?
(A) धामी
(B) पझौता
(C) बिलासपुर
(D) मघान
[toggle] Answer- A[/toggle]
13. धामी गोली कांड किस वर्ष हुआ?
(A) 1938
(B) 1940
(C) 1939
(D) 1941
[toggle] Answer- C [/toggle]
14. महात्मा गांधी ने किस गोली काण्ड के विषय में पण्डित जवाहर लाल को पत्र लिखा था?
(A) पझौता विद्रोह
(B) चम्बा विद्रोह
(C) बिलासपुर विद्रोह
(D) धामी गोली काण्ड
[toggle] Answer- D [/toggle]
15. पझौता क्षेत्र सिरमौर जिले की किस तहसील में स्थित है?
(A) पच्छाद
(B) रेणुका
(C) शिलाई
(D) राजगढ़
[toggle] Answer- D [/toggle]
16. गदर पार्टी का प्रभाव किन-किन रियासतों पर सबसे अधिक पड़ा?
(A) मण्डी-सुकेत
(B) पझौता–सिरमौर
(C) बिलासपुर
(D) कुनिहार
[toggle] Answer- A[/toggle]
17. हिमाचल प्रदेश के लिए ‘प्रादेशिक परिषद् का गठन कब किया गया?
(A) 1948
(B) 1947
(C) 1952
(D) 1956
[toggle] Answer- D [/toggle]
18. ‘हिमालयन पहाड़ी राज्य परिषद’ का मुख्यालय कहां था?
(A) मण्डी
(B) नाहन
(C) सोलन
(D) शिमला
[toggle] Answer- D [/toggle]
19. धामी के सत्याग्रहियों का नेतृत्व किसने किया?
(A) डा. वाई. एस. परमार
(B) भागमल सौहटा
(C) शिवानन्द रमौल
(D) पदम देव
[toggle] Answer- B [/toggle]
20. सुन्दरनगर की स्थापना किसने की ?
(A) वीर सेन
(B) गरुड़ सेन
(C) लक्ष्मण सेन
(D) बान सेन
[toggle] Answer- B [/toggle]
Read also: