81. एक प्रथम श्रेणी का क्रिकेट मैच खेलते समय हाल ही में किस आस्ट्रेलियायी क्रिकेटर का देहान्त हुआ ?
(A) फिल ह्यूज
(B) किम ह्यूज
(C) रॉडनी मार्श
(D) डग वाल्टर्स
[toggle] Answer – A[/toggle]
82. पिछले फुटबॉल विश्व कप का विजेता कौन सा देश है ?
(A) ब्राजील
(B) मैक्सिको
(C) जर्मनी
(D) स्पेन
[toggle] Answer – C[/toggle]
83. भारत ने किस वर्ष तक और ऊर्जा से 100 GW शक्ति (पावर) उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2022
(B) 2035
(C) 2030
(D) 2020
[toggle] Answer – A[/toggle]
84. निम्नलिखित में से किसको भविष्य का सबसे अधिक पर्यावरण मैत्रीपूर्ण ईंधन चिह्नित किया गया है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) मीथेन
(C) शेल गैस
(D) बायोफ्यूल
[toggle] Answer – A[/toggle]
85. किस देश में तथा कथित ‘भगवान का कण’ (गॉड्स पार्टिकल) पर अनुसंधान की सुविधाएँ स्थित है ?
(A) फ्रान्स
(B) स्विट्जरलैंड
(C) ऑस्ट्रिया
(D) जर्मनी
[toggle] Answer – B[/toggle]
86. प्रवासी पक्षी V-संरचना (फॉर्मेशन) में उड़ते हैं, क्योंकि :
(A) वे सुरक्षित महसूस करते हैं
(B) वे एक दूसरे से टकराने से बचते हैं
(C) उनको सौंदर्यपरक बोध होता है
(D) वे वायु प्रक्षुब्ध का सबसे अच्छा उपयोग करते हैं
[toggle] Answer – A[/toggle]
87. दुनिया में कौन सा पहला देश है जो अपने पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर पहुँचा हो ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
[toggle] Answer – A[/toggle]
88. निम्नलिखित शहरों में से कौन सा सबसे अधिक प्रदूषित है ?
(A) दिल्ली
(B) बीजिंग
(C) मैक्सिको
(D) सान्टियागो
[toggle] Answer – A[/toggle]
89. वायरस MERS (मर्स) है :
(A) मिडल ईस्ट रेसपाइरेटरी सिन्ड्रोम
(B) मिडल यूरोप रेसपाइरेटरी सिन्ड्रोम
(C) मिडल ईस्ट रेसपाइरेटरी सिग्नल
(D) मिडल यूरोप रेसपाइरेटरी सिग्नल
[toggle] Answer – A[/toggle]
90. ‘IOT’ उद्धत करता है :
(A) इन्टरनेट ऑफ थिंग्स
(B) इन्ट्रानेट ऑफ टेलीसर्विसेज
(C) इन्टरनेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ टेलीसर्विसेज
(D) इन्टरनेट आर्गनाइजेशन ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन
[toggle] Answer – A[/toggle]
91. जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा नवीनीकरण मंत्रालय द्वारा देशव्यापी ‘जल क्रान्ति अभियान’ किस शहर से औपचारिक रूप से प्रारम्भ किया गया ?
(A) जयपुर
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) अहमदाबाद
[toggle] Answer – A[/toggle]
92. किस देश के वैज्ञानिक ने ‘जान टेलर’ नाम से जाने वाले एक पदार्थ की खोज की जो अचालक, चुम्बक, धातु और अतिचालक के गुणों का सम्मिश्रण रखता है ?
(A) चीन
(B) यू. एस. ए.
(C) भारत
(D) जापान
[toggle] Answer – D[/toggle]
93. लगभग 100 वर्षों में किस राज्य के तट पर अभी हाल में दो नीली व्हेल देखी गयीं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
[toggle] Answer – A[/toggle]
94. वर्ष 2015 में प्रकाशित पर्यावरण डेमोक्रेसी सूचकांक की सूची (लिस्ट) में कौन सा देश शीर्ष पर है ?
(A) कनाडा
(B) डेनमार्क
(C) लिथुआनिया
(D) नॉर्वे
[toggle] Answer – C[/toggle]
95. भारत में पवन ऊर्जा का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है ?
(A) सुजलॉन
(B) एन. टी. पी. सी.
(C) एन. एच. पी. सी.
(D) टाटा पावर
[toggle] Answer – A[/toggle]
96. इन दिनों यूरोप में कौन सा देश गम्भीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है ?
(A) तुर्की
(B) ग्रीस
(C) इटली
(D) पुर्तगाल
[toggle] Answer – B[/toggle]
97. चार्ली हेब्दो गोलीकांड (शूटिंग) की घटना किस शहर में हुई ?
(A) कोपेनहेगन
(B) वार्सिलोना
(C) म्यूनिख
(D) पेरिस
[toggle] Answer – D[/toggle]
98. भयंकर भूकम्प के तत्पश्चात् उत्पन्न समस्या के समाधान के लिये नेपाल की सहायता हेतु भारत ने प्रारम्भ किया था :
(A) ऑपरेशन मैत्री
(B) ऑपरेशन भूकम्प राहत
(C) ऑपरेशन हिमालय
(D) ऑपरेशन मानवीय
[toggle] Answer – A[/toggle]
99. सौवाँ संवैधानिक संशोधन एक्ट (2015) किनके बीच लैण्ड बाउंड्री एग्रीमेंट से संबंधित है ?
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और म्यांमार
(C) भारत और भूटान
(D) भारत और बांग्लादेश
[toggle] Answer – D[/toggle]
100. अभी हाल में ही घोषित जीर्णोंद्धार और शहरी रूपान्तरण मिशन (रेजूवनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन मिशन) किसके नाम पर है ?
(A) दीन दयाल उपाध्याय
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) अब्दुल कलाम
[toggle] Answer – C[/toggle]