HP Allied Solved Paper 2015

HP Allied Subordinate: Solved Paper 2015

141. किस अधिनियम ने अखिल भारत संघ प्रस्तावित किया ?
(A) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट, 1861
(B) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट, 1892
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1919
[toggle] Answer – C[/toggle]

142. 2015 ई. के विश्व पर्यावरण दिवस की विषयवस्तु क्या है ?
(A) हमारी पृथ्वी, हमारी देखभाल
(B) सात अरब स्वप्न, एक ग्रह का ध्यानपूर्वक उपभोग
(C) अनेक वर्ग, एक ग्रह, एक भविष्य
(D) क्या हरित अर्थव्यवस्था आपको सम्मिलित करती है
[toggle] Answer – B[/toggle]



143. किस वायसराय ने अलीगढ़ कॉलेज को निजी चन्दा दिया ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) जॉन लारेन्स
(C) लॉर्ड नार्थब्रुक
(D) लॉर्ड कैनिंग
[toggle] Answer – C[/toggle]

144. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अनहैप्पी इंडिया – बालगंगाधर तिलक
(B) आनन्द मठ – बंकिमचन्द्र चटर्जी
(C) सत्यार्थ प्रकाश – दयानन्द सरस्वती
(D) गोदान – प्रेमचन्द
[toggle] Answer – A[/toggle]

145. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 1882
(B) 1890
(C) 1904
(D) 1911
[toggle] Answer – C[/toggle]

146. निम्नलिखित में से किसका चित्रकला में योगदान नहीं है ?
(A) अमृता शेरगिल
(B) राम सिंह
(C) रवि वर्मा
(D) अबनींद्र नाथ
[toggle] Answer – B[/toggle]

147. निम्नलिखित स्त्रियों में से किसने गांधी के आन्दोलन में भाग नहीं लिया था ?
(A) सरला देवी चौधरानी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अनुसूया बहन
(D) पुतली बाई
[toggle] Answer – D[/toggle]

148. भारत से ‘धन निष्कासन’ के सिद्धान्त का किसने विरोध किया हैं ?
(A) मोरिस डी. मोरिस
(B) आर. सी. दत्त
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) दादाभाई नौरोजी
[toggle] Answer – A[/toggle]

149. किस वर्ष घोर विपदा व्यवस्था अधिनियम लागू हुआ ?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007
[toggle] Answer – C[/toggle]

150. ब्रह्मविद्या (थियोसॉफी) क्या है ?
(A) रसायन विज्ञान
(B) गुह्यविद्या
(C) गणित
(D) भूगोल
[toggle] Answer – B[/toggle]

151. भारत में श्वेत क्रान्ति के पिता के रूप में किसको जाना जाता है ?
(A) प्रोफ़ेसर यशपाल
(B) एम. एस. स्वामीनाथन
(C) वी. कुरियन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – C[/toggle]

152. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान कौन लगाता है ?
(A) योजना आयोग
(B) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे संगठन
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
[toggle] Answer – D[/toggle]

153. प्रधान मंत्री जन-धन योजना कब शुरू की गई ?
(A) 1 अप्रैल,2014
(B) 28 अगस्त, 2014
(C) 26 जनवरी, 2015
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]

154. 2011 जनगणना के आँकड़ों के अनुसार निम्न में से किस राज्य में लिंग अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा है ?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
[toggle] Answer – D[/toggle]

155. केन्द्र सरकार का वर्ष 2014-15 (बजट अनुमान) के लिए राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) का प्रतिशत क्या था ?
(A) 4.1%
(B) 4.5%
(C) 5.7%
(D) 2.9%
[toggle] Answer – A[/toggle]

156. 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की वार्षिक औसत संवृद्धि दर क्या थी ?
(A) 4.1%
(B) 2.4%
(C) 2.5%
(D) 3.8%
[toggle] Answer – A[/toggle]

157. हाल ही में BRICS देशों के राष्ट्रीय विकास बैंक का प्रथम प्रेसीडेंट किसको नियुक्त किया गया है ?
(A) के. वी. कामथ
(B) बिबेक देबराय
(C) रघुराम राजन
(D) मोन्टेक सिंह अहलुवालिया
[toggle] Answer – A[/toggle]

158. योजना आयोग को किसमें तब्दील किया गया है ?
(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) मुद्रा बैंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]

159. 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें कौन से समय (अवधि) के लिए प्रभावी होंगी ?
(A) 1 अप्रैल, 2014 से 31 मार्च, 2019
(B) 1 जनवरी, 2015 से 31 दिसम्बर, 2020
(C) 1 अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2020
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – C[/toggle]

160. 2011 जनगणना के अनुसार सन् 2001 से 2011 के मध्य हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या कितनी बढ़ी ?
(A) 17.64%
(B) 18.81%
(C) 12.94%
(D) 13.89%
[toggle] Answer – C[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *