HP Police Constable Solved Paper 2017

HP Police Constable Solved Paper 2017

41. K,N’ का रिश्ता *Q,T’ से वही है जो ‘D,G’ का —- से है।
(A) JN
(B) IM
(C) JM
(D) IN
[toggle] Answer- C[/toggle]



42. रोहन उत्तर दिशा में 10 कि0मी0 चला कि वह बाए मुड़कर 20 कि0मी0 चला है। वह फिर बाये मुड़कर 10 कि0मी0 चला है । वह फिर दाए मुड़ा और 5 कि0मी0 चला। वह शुरूआती स्थान से कितना दूर है।
(A) 10 कि0मी0
(B) 20 कि0मी0
(C) 30 कि0मी0
(D) 25 कि0मी0
[toggle] Answer- D[/toggle]

43. चार में से तीन एक समान हैं तथा एक समूह बनाते है। कौन समूह से बाहर हैं ?
(A) ताम्बा
(B) चांदी
(C) सोना
(D) हीरा
[toggle] Answer- D[/toggle]

44. चार में से तीन एक समान हैं तथा एक समूह बनाते है। कौन समूह से बाहर हैं ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) बैंगनी
(D) धूसर (Grey)
[toggle] Answer- D[/toggle]

45. NREA से कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाए जा सकते हैं। एक अक्षर का प्रयोग केवल एक ही बार करना है।
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
[toggle] Answer- C[/toggle]

46. इस कमॉक में आगे क्या आयेगा?
311, 300, 278, 245, 201, 146,
(A) 70
(B) 90
(C) 80
(D) 110
[toggle] Answer- C[/toggle]

47. भारतीय सेना का सेना प्रमुख कौन है?
(A) श्री विक्रम सिंह राठौर
(B) श्री बिपिन रावत
(C) श्री वेलू नायर
(D) श्री विरेंदर सिंह
[toggle] Answer- B
Explanation- कृप्या करंट अफेयर्स पढ़े[/toggle]

48. किसी निश्चित भाषा में ‘GUEST’ को ‘HVFTU’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘NEST’ को लिखा जायेगा।
(A) IWTU
(B) XWTU
(C) OFTU
(D) MDTU
[toggle] Answer- C[/toggle]

49. अपराध उसी प्रकार पुलिस से सम्बंधित है जिस प्रकार बाढ़ सम्बन्धित है:
(A) नदी से
(B) तालाब से
(C) कृज से
(D) बाँध से
[toggle] Answer- D[/toggle]

50. भारत में पहली Technicolor film ………..1950 में …………..द्वारा निर्मित की गई थी?
(A) झांसी की रानी – सोहराब मोदी
(B) झांसी की रानी – सैयद मोदी
(C) मिर्जा गालिब – सोहराब मोदी
(D) मिर्जा गालिब – मुंशी प्रेमचंद
[toggle] Answer- A[/toggle]

51. विश्व मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 फरवरी
(B) 10 दिसम्बर
(C) 15 मई
(D) 21 जुलाई
[toggle] Answer- B[/toggle]

52. भारत की पहली यूरेनियम (Uranium) खान कहाँ स्थित है?
(4) जादुगौडा
(C) पिचली
(B) तुमल्ला पुल्ले
(D) दलभूम
[toggle] Answer- A[/toggle]

53. किस मौसम में हमें ज्यादा चर्बी की जरूरत होती है?
(A) वषो
(B) बसन्त
(C) सर्दी
(D) गमा
[toggle] Answer- C[/toggle]

54. भारत में सबसे अधिक भण्डार किस खनिज के है?
(A) सोना
(B) ताम्बा
(C) माइका (mica)
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

55. ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू व कश्मीर
(D) सिक्किम
[toggle] Answer- B[/toggle]

56. प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर यशपाल किन संगठनों से जुड़े थे ?
(A) इसरो (ISRO)
(B) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(C) University Grants Commission
(D) उपरोक्त सभी
[toggle] Answer- C[/toggle]

57. भारतीय वायुसेना ने कब अपनी स्वर्ण जयंती मनायी थी ?
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1992
[toggle] Answer- C[/toggle]

58. Hygrometer क्या नापता है?
(A) सापेक्षित आद्रता (Relative humidity)
(B) दूध की शुद्धता
(C) किसी भी तरल पदार्थ का विशिष्ट धुत्व
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

59. आखिरी शीतकालीन ओलम्पिक कहां खेले गए?
(A) अलबर्टवाइल
(B) लाइफ हैमर
(C) सोची (Sochi – Russia)
(D) साल्ट लेक सिटी (Salt Lake City – USA)
[toggle] Answer- C[/toggle]

60. भारत का पहला परमाणु Reactor कहाँ स्थापित किया गया?
(A) सूरत
(B) तारापुर
(C) ट्रामबे
(D) शोलापुर
[toggle] Answer- B[/toggle]

Pages: 1 2 3 4

2 Comments

    1. Author

      1. Coral is an animal, but In the answer sheet, it is mention as fungi.
      2. निकृष्ट is the right answer.
      thanks, we update soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *