HP Police Constable Solved Paper 2017

HP Police Constable Solved Paper 2017

61. अन्तराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) हेग (Hague)
(B) एडीस अबाबा (Addis Ababa)
(C) पेरिस (Paris)
(D) न्यू यार्क (NewYork)
[toggle] Answer- A[/toggle]



62. भूमिगत जल के अधिक प्रयोग से क्या समस्या उत्पन्न हुई है?
(A) खारापन
(B) जल स्तर का नीचे गिरना
(C) जल भराव
(D) ऊपर सभी
[toggle] Answer- B[/toggle]

63. शक संवत का अंतिम महीना कौन सा है?
(A) फाल्गुन
(B) चैत्र
(C) आषाड़
(D) पौष
[toggle] Answer- A[/toggle]

64. मुगल साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) बहादुर शाह जफर
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B[/toggle]

65. 13 % of 258 -(minus)? =10
(A) 23.45
(B) 24.53
(C) 23.54
(D) 24.35
[toggle] Answer- C[/toggle]

66. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 7 cm अधिक हैं। अगर आयत की परिधि 126 cm है तो आयत की चौड़ाई क्या होगी?
(A) 56 cm
(B) 38 cm
(C) 28 cm
(D) 32 cm
[toggle] Answer- C[/toggle]

67.
(A)
(B)
(C)
(D)

[toggle] Answer- D[/toggle]

68. 5437 – 3153 + 2284 = ? X 50
(A) 96.66
(B) 91.36
(C) 96.13
(D) 96.16
[toggle] Answer- B[/toggle]

69. राजू ने एक वस्तु . 4500/- में खरीदी और उसे 15 % के लाभ पर बेच दिया। इस पैसे से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 10 % के नुकसान पर बेच दिया। उसका कुल लाभ या हानि क्या है ?
(A) 151,60 का लाभ
(B) 157.50 की हानि
(C) रू. 165 की हानि
(D) न कोई लाम न हानि
[toggle] Answer- B[/toggle]

70. 27 टोसटर और 18 मिक्सर का दाम . 80,100 /- है। 12 टोसटर और 8 मिक्सर का दाम मिलाकर कितना होगा?
(A) 36,000/-
(B) 36,500/-
(C) 35,600/-
(D) नहीं जाना जा सकता
[toggle] Answer- C[/toggle]

71. 10 आदमी और 8 औरतें एक काम को मिलकर 5 दिन में खत्म करते हैं। औरत द्वारा एक दिन में किया गया काम आदमी द्वारा एक दिन में किये गये काम का आधा है। 4 आदमी और 6 औरतें इस काम को करने में कितने दिन लेगे?
(A) 12 दिन
(B) 10 दिन
(C) 85 दिन
(D) 9 दिन
[toggle] Answer- B[/toggle]

72. रू 16,500/- के मूलधन पर 16% की दर से चार साल में साधारण व्याज कितना होगा?
(A) 11,560/-
(B) 10,560/-
(C) 12,500/-
(D) 9,980/-
[toggle] Answer- B[/toggle]

73. सहेजे गये दस्तावेज (Saved document) का मतलब क्या है?
(A) फाइल (File)
(B) शब्द (Word)
(C) फोल्डर (Folder)
(D) प्रोजेक्ट (Project)
[toggle] Answer- A[/toggle]

74. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने ________ की खोज की।
(A) पेनिसिलीन (Penicillin)
(B) एक्स-रे
(C) टेलीफोन (Telephone)
(D) वायरलेस (Wireless)
[toggle] Answer- A[/toggle]

75. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में किसका माप है?
(A) तारकीय दूरी
(B) हवाई जहाज की गति
(C) प्रकाश की गति
(D) रॉकेट की गति
[toggle] Answer- A[/toggle]

76. कोरल (coral) क्या हैं ?
(A) पौधा (Plant)
(B) कवक (Fungi)
(C) जानवर (Animal)
(D) फ़र्न (Fern)

[toggle] Answer- C[/toggle]

77. भोजन के पाचन की प्रक्रिया, मनुष्य के किस अंग से शुरू होती है?
(A) पेट
(B) भोजन नली
(C) मुंह
(D) छोटी आँत
[toggle] Answer- C[/toggle]

78. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु (Pencil) बनाने के लिए इस्तेमाल होती है?
(A) ग्रेफाइट (graphite)
(B) सिलिकॉन (Silicon)
(C) कटकोयला (char coal)
(D) भास्वर (phosphorus)
[toggle] Answer- A[/toggle]

79. निम्नलिखित में से किस रक्त कोष को शरीर का सिपाही (Soldier) कहा जाता है?
(A) सफेद रक्त कोषिका
(B) Platelets
(C) लाल रक्त कोषिका
(D) ऊपर के सभी
[toggle] Answer- A[/toggle]

80. HINL FLU निम्नलिखित में से किसकी वजह से होता है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) सर्दी
(D) कवक
[toggle] Answer- A[/toggle]

Pages: 1 2 3 4

2 Comments

    1. Author

      1. Coral is an animal, but In the answer sheet, it is mention as fungi.
      2. निकृष्ट is the right answer.
      thanks, we update soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *