61. अन्तराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) हेग (Hague)
(B) एडीस अबाबा (Addis Ababa)
(C) पेरिस (Paris)
(D) न्यू यार्क (NewYork)
[toggle] Answer- A[/toggle]
62. भूमिगत जल के अधिक प्रयोग से क्या समस्या उत्पन्न हुई है?
(A) खारापन
(B) जल स्तर का नीचे गिरना
(C) जल भराव
(D) ऊपर सभी
[toggle] Answer- B[/toggle]
63. शक संवत का अंतिम महीना कौन सा है?
(A) फाल्गुन
(B) चैत्र
(C) आषाड़
(D) पौष
[toggle] Answer- A[/toggle]
64. मुगल साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) बहादुर शाह जफर
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B[/toggle]
65. 13 % of 258 -(minus)? =10
(A) 23.45
(B) 24.53
(C) 23.54
(D) 24.35
[toggle] Answer- C[/toggle]
66. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 7 cm अधिक हैं। अगर आयत की परिधि 126 cm है तो आयत की चौड़ाई क्या होगी?
(A) 56 cm
(B) 38 cm
(C) 28 cm
(D) 32 cm
[toggle] Answer- C[/toggle]
67.
(A)
(B)
(C)
(D)
[toggle] Answer- D[/toggle]
68. 5437 – 3153 + 2284 = ? X 50
(A) 96.66
(B) 91.36
(C) 96.13
(D) 96.16
[toggle] Answer- B[/toggle]
69. राजू ने एक वस्तु . 4500/- में खरीदी और उसे 15 % के लाभ पर बेच दिया। इस पैसे से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 10 % के नुकसान पर बेच दिया। उसका कुल लाभ या हानि क्या है ?
(A) 151,60 का लाभ
(B) 157.50 की हानि
(C) रू. 165 की हानि
(D) न कोई लाम न हानि
[toggle] Answer- B[/toggle]
70. 27 टोसटर और 18 मिक्सर का दाम . 80,100 /- है। 12 टोसटर और 8 मिक्सर का दाम मिलाकर कितना होगा?
(A) 36,000/-
(B) 36,500/-
(C) 35,600/-
(D) नहीं जाना जा सकता
[toggle] Answer- C[/toggle]
71. 10 आदमी और 8 औरतें एक काम को मिलकर 5 दिन में खत्म करते हैं। औरत द्वारा एक दिन में किया गया काम आदमी द्वारा एक दिन में किये गये काम का आधा है। 4 आदमी और 6 औरतें इस काम को करने में कितने दिन लेगे?
(A) 12 दिन
(B) 10 दिन
(C) 85 दिन
(D) 9 दिन
[toggle] Answer- B[/toggle]
72. रू 16,500/- के मूलधन पर 16% की दर से चार साल में साधारण व्याज कितना होगा?
(A) 11,560/-
(B) 10,560/-
(C) 12,500/-
(D) 9,980/-
[toggle] Answer- B[/toggle]
73. सहेजे गये दस्तावेज (Saved document) का मतलब क्या है?
(A) फाइल (File)
(B) शब्द (Word)
(C) फोल्डर (Folder)
(D) प्रोजेक्ट (Project)
[toggle] Answer- A[/toggle]
74. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने ________ की खोज की।
(A) पेनिसिलीन (Penicillin)
(B) एक्स-रे
(C) टेलीफोन (Telephone)
(D) वायरलेस (Wireless)
[toggle] Answer- A[/toggle]
75. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में किसका माप है?
(A) तारकीय दूरी
(B) हवाई जहाज की गति
(C) प्रकाश की गति
(D) रॉकेट की गति
[toggle] Answer- A[/toggle]
76. कोरल (coral) क्या हैं ?
(A) पौधा (Plant)
(B) कवक (Fungi)
(C) जानवर (Animal)
(D) फ़र्न (Fern)
[toggle] Answer- C[/toggle]
77. भोजन के पाचन की प्रक्रिया, मनुष्य के किस अंग से शुरू होती है?
(A) पेट
(B) भोजन नली
(C) मुंह
(D) छोटी आँत
[toggle] Answer- C[/toggle]
78. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु (Pencil) बनाने के लिए इस्तेमाल होती है?
(A) ग्रेफाइट (graphite)
(B) सिलिकॉन (Silicon)
(C) कटकोयला (char coal)
(D) भास्वर (phosphorus)
[toggle] Answer- A[/toggle]
79. निम्नलिखित में से किस रक्त कोष को शरीर का सिपाही (Soldier) कहा जाता है?
(A) सफेद रक्त कोषिका
(B) Platelets
(C) लाल रक्त कोषिका
(D) ऊपर के सभी
[toggle] Answer- A[/toggle]
80. HINL FLU निम्नलिखित में से किसकी वजह से होता है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) सर्दी
(D) कवक
[toggle] Answer- A[/toggle]
NYC but two question daught 1. What is coral. 2.opposite of
Utkrisht
1. Coral is an animal, but In the answer sheet, it is mention as fungi.
2. निकृष्ट is the right answer.
thanks, we update soon.