HP MCQ 7

Himachal Pradesh: Quiz 7

हिमाचल प्रदेश बहुविकल्पीय प्रश्न: Quiz-7

हम हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लाये है, जो की विभिन्न राज्य परीक्षाओं में पूछे गए है; प्रत्येक भाग में 20 MCQ प्रश्न पूछे गए है और उनके उत्तर भी [Show/Hide] में दिए गए है, आप प्रश्नों को हल करे तथा अपने ज्ञान को बढ़ाये। इस भाग में हमने  हिमाचल प्रदेश राज्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का अवलोकन किया  है,जो की आगामी  परीक्षाओं में सहायक होंगे।


1. 1882 ई0 में बना शिमला का रिप्पन अस्पताल को वर्तमान में इस नाम से जाता है
(A) इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज
(B) स्नोडन अस्पताल
(C) दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल
(D) कमला नेहरू अस्पताल
[toggle] Answer- C[/toggle]

2. 26 फ़रवरी से 28 फ़रवरी 1948 को हुए सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश का नामकरण हुआ ये सम्मेलन किस जिले में हुआ था ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) काँगड़ा
[toggle] Answer- B[/toggle]

3. ‘गढ़गुफर’ झील किस जिले में है।
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) सोलन
(D) शिमला
[toggle] Answer- D[/toggle]

4. हिमाचल प्रदेश में बनी सबसे पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी है?
(A) पार्वती परियोजना
(B) सजंय गांधी जल विद्युत परियोजना
(C) भांखडा परियोजना
(D) शानन जल विद्युत परियोजना
[toggle] Answer- D[/toggle]

5. निम्न में से कौन सी परियोजना निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है?
(A) नाथपा झाकड़ी परियोजना
(B) कड़छम वांगतू परियोजना
(C) हड़सर परिजोयना
(D) लारजी परियोजना
[toggle] Answer- B[/toggle]

6. ‘दरबारी बागेश्वरी’ और ‘बसन्त बहार’ निम्न में से किसकी क़िस्में हैं?
(A) प्लम
(B) मटर
(C) चाय
(D) आलू
[toggle] Answer- C[/toggle]

7. पठानकोट-काँगड़ा-जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन का निर्माण कब शरू किया गया ?
(A) 1925
(B) 1932
(C) 1926
(D) 1929
[toggle] Answer- C[/toggle]

8. हिमाचल प्रदेश से प्रथम महिला पुलिस( IPS )अधिकारी सन्तवन्त अटवाल किसे जिले से सम्बंधित है ?
(A) सोलन
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) काँगड़ा
[toggle] Answer- C[/toggle]

9. हिमाचल प्रदेश से प्रथम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
(A) राम कुमार
(B) दीपक गुप्ता
(C) सुरेश शर्मा
(D) मदन लाल
[toggle] Answer- D[/toggle]

10. बिलासपुर शहर की स्थापना किसने की ?
(A) वीर चन्द
(B) दीप चन्द
(C) विजय चन्द
(D) दुर्गा चन्द
[toggle] Answer- B[/toggle]

11. मण्डी कांफ्रेस -1946 की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) जी0 एस0 ढिल्लों
(B) शिवानन्द रमौल
(C) सदाराम चन्देल
(D) प0 पदम् देव
[toggle] Answer- A[/toggle]

12. निम्न में से किसे ‘कविराज’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) भागमल सौहठा
(B) बाबा कांशी राम
(C) पO पदम् देव
(D) यशपाल
[toggle] Answer- C[/toggle]

13. हिमाचल प्रदेश की किस नदी को “लाल नदी “के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) रावी
(B) व्यास
(C) चिनाब
(D) सतलुज
[toggle] Answer- D[/toggle]

14. प्रसिद्ध स्थल ” मट्टन सिद्ध” जो हमीरपुर जिले में स्थित है के लिए प्रसिद्ध है?
(A) हनुमान मूर्ति के लिए
(B) कुश्ती के लिए
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C[/toggle]

15. “खदरेग गोम्पा” हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर है ?
(A) काजा
(B) केलांग
(C) पांगी।
(D) नाहन
[toggle] Answer- B[/toggle]

16. ‘युनाम सी झील कहाँ है ?
(A) सिरमौर
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) शिमला
[toggle] Answer- C[/toggle]

17. किन्नौर और तिब्बत के मध्य कौन सा दर्रा है ?
(A) जास्कर
(B) चोभिया
(C) कुन्जुम
(D) बारालाचा
[toggle] Answer- B[/toggle]

18. हिमाचल का सबसे छोटा बाँध कौन सा है ?
(A) पण्डोह बाँध
(B) पौंग बाँध
(C) गोविन्द सागर बाँध
(D) चमेरा बाँध
[toggle] Answer- A[/toggle]

19. ‘माला नृत्य किया जाता है ?
(A) कुल्लू में
(B) सिरमौर में
(C) शिमला में
(D) चम्बा में
[toggle] Answer- C[/toggle]

20. बर्षा का देवता पशुकोट किस जिला में पूजा जाता है ?
(A) कुल्लू में
(B) मण्डी में
(C) शिमला में
(D) चम्बा में
[toggle] Answer- B[/toggle]

 

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *