Himachal Pradesh mcq

Himachal Pradesh: Quiz-8

हिमाचल प्रदेश बहुविकल्पीय प्रश्न: Quiz 8

हम हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लाये है, जो की विभिन्न राज्य परीक्षाओं में पूछे गए है; प्रत्येक भाग में 20 MCQ प्रश्न पूछे गए है और उनके उत्तर भी [Show/Hide] में दिए गए है, आप प्रश्नों को हल करे तथा अपने ज्ञान को बढ़ाये। इस भाग में हमने  हिमाचल प्रदेश राज्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का अवलोकन किया  है,जो की आगामी  परीक्षाओं में सहायक होंगे।


1. ‘छंजियार और थंजियार’ किले किस जिले में हैं ?
(A) बिलासपुर में
(B) सोलन में
(C) हमीरपुर में
(D) काँगड़ा में
[toggle] Answer- A[/toggle]



2. सन् 1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय में पहले नालागढ़ निम्न में वर्तमान के किस राज्य के अंर्तगत आता था?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B[/toggle]

3. 1950 में नालागढ़ किस राज्य का हिस्सा था ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

4. ‘धांती’ क्या है?
(A) किन्नौर की मक्की
(B) चम्बा की देसी शराब
(C) शिमला की नाटी
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B[/toggle]

5. परमवीर चक्र विजेता ‘संजय कुमार’ किस जिले से सम्बन्ध रखते हैं?
(A) हमीरपुर
(B) बिलासपुर
(C) मण्डी
(D) कॉगड़ा
[toggle] Answer- B[/toggle]

6. बहादुरी का सर्वोच्च ब्रिटिश पुरस्कार का ब्रिटिश सरकार द्वारा कब निर्माण किया गया?
(A) 1830
(B) 1820
(C) 1856
(D) 1846
[toggle] Answer- C[/toggle]

7. ‘हिस्ट्री ऑफ़ मण्डी’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) विक्रम कायस्थ
(B) मनमोहन सिंह
(C) जे0 हचिसन
(D) टी0 एस0 नेगी
[toggle] Answer- A[/toggle]

8. हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार है?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) ध्यानचन्द पुरस्कार
(C) परशुराम पुरस्कार
(D) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
[toggle] Answer- C[/toggle]

9. प्रसिद्ध एथलीट सुमन रावत किस जिले से सम्बन्ध रखती है?
(A) जुब्बल (शिमला)
(B) सुन्दरनगर(मण्डी)
(C) घुमारवीं (बिलासपुर)
(D) सुजानपुर (हमीरपुर)
[toggle] Answer- B[/toggle]

10. नूरपुर राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) वजीर राम सिंह
(B) झेठपाल
(C) पूर्वचन्द
(D) कर्म चन्द
[toggle] Answer- B[/toggle]

11. ‘रानी का कोट’ नामक किला किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) बिलासपुर
(C) काँगड़ा
(D) मण्डी
[toggle] Answer- D[/toggle]

12. हिमाचल प्रदेश अनिवार्य शिक्षा अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 1948 में
(B) 1986 में
(C) 1950 में
(D) 1984 में
[toggle] Answer- C[/toggle]

13. बाबा कांशीराम का जन्म स्थान (जिला) निम्न में से कौन सा है?
(A) हमीरपुर
(B) काँगड़ा
(C) बिलासपुर
(D) मण्डी
[toggle] Answer- B[/toggle]

14. हिमाचल प्रदेश सचिवालय के पुराने भवन का क्या नाम है?
(A) बनेर्स कोर्ट
(B) एलेर्सली,
(C) पीटरहॉफ
(D) आर्मसडेल
[toggle] Answer- B[/toggle]

15. अपने बचपन और यौवन के बर्ष अमृता शेरगिल ने कहाँ व्यतीत किए?
(A) कुल्लू
(B) डलहौजी
(C) मण्डी
(D) शिमला
[toggle] Answer- D[/toggle]

16. सुमन रावत को परशुराम पुरस्कार किस बर्ष दिया गया था?
(A) 1983
(B) 1984
(C) 1987
(D) 1991
[toggle] Answer- C[/toggle]

17. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म स्थान कौन सा है?
(A) आगरा (उत्तरप्रदेश)
(B) जयपुर(राजस्थान)
(C) अमृतसर(पंजाब)
(D) गुलेर(काँगड़ा हिमाचल)
[toggle] Answer- B[/toggle]

18. ‘शपरा’ क्या है ?
(A) एक बर्तन का नाम
(B) एक गाँव का नाम
(C) एक प्रकार का देसी पेय
(D) एक प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम
[toggle] Answer- B[/toggle]

19. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) हमीरपुर
(D) सिरमौर
[toggle] Answer- B[/toggle]

20. प्रसिद्ध खेल का मैदान ‘शिलारु’ हिमाचल के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) बिलासपुर
(D) सोलन
[toggle] Answer- A[/toggle]

 

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *