हिमाचल प्रदेश, कारागार और सुधार सेवाओं के महानिदेशक (Director General of Prisons & Correctional Services) शिमला 21.04.2019 को वार्डर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की है। जेल और सुधार सेवा के निदेशक में वार्डर के कुल 146 पद हैं।
Post Name: HP Prisons & Correctional Services Warder Recruitment-2019
Exam Date: 21-04-2019
Directorate General of Prisons & Correctional Services (H.P.)
Time: 1 Hrs
Total number of questions: 85
1. किसी कोड में ‘NOBLE’ को ‘QREOH’ से व्यक्त किया गया हो, तो ‘PLATE’ का कोडित रूप उसी कोड के अनुरूप क्या होगा ?
(A) SODWH
(B) SODVH
(C) SOCWH
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]
2. दी गई श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए : AO, DR, GS, ?, MU, PV
(A) HT
(B) IT
(C) TJ
(D) JT
[toggle] Answer- D [/toggle]
3. जिस प्रकार पक्षी सम्बन्धित है पंख से उसी प्रकार मछली किससे सम्बन्धित होगी ?
(A) गलफड़ों
(B) पंख (फिन)
(C) पूँछ
(D) शल्क (scale)
[toggle] Answer- B [/toggle]
4. किसी कोड में ‘BOXER’ को “AQWGQ’ के रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में VISIT’ को लिखा जाता है।
(A) WKRKS
(B) WKRKU
(C) UKRKS
(D) UKRKU
[toggle] Answer- C [/toggle]
5. यदि 1 से 21 तक सभी संख्याओं को जो 2 से विभाज्य हैं, आरोही कम में लिखा जाता है, तो दायें से छठे स्थान पर कौन सी संख्या होगी?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
[toggle] Answer- A [/toggle]
6. किसी निश्चित कूट में FLOWERS’ को ‘EKNVDQR’ लिखा जाए तो उसी कूट में SUPREME’ को किस तरह लिखा जायेगा ?
(A) TQDROLD
(B) RTODQLD
(C) TQDDROL
(D) RTOQDLD
[toggle] Answer- D [/toggle]
7. वर्णमाला श्रेणी को पूर्ण कीजिए : ZXVTRP_?
(A) L
(B) M
(C) N
(D) O
[toggle] Answer- C [/toggle]
8. एक महिला का परिचय देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उसका पिता मेरी माता का अकेला पुत्र है ।” उस व्यक्ति से महिला का संबंध क्या है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) चाची
[toggle] Answer- B [/toggle]
9. सुमन की पहचान करवाते हुए, सरला बोली, “इसकी माता मेरी माता की एकमात्र पुत्री है।” सरला, सुमन से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) मॉजी
(B) बहन
(C) कजीन
(D) माता
[toggle] Answer- D [/toggle]
10. यदि किसी निश्चित भाषा में DEAF को 4516 के रूप में कूट किया जाता है तो HIDE को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(A) 7914
(B) 6948
(C) 7954
(D) 8945
[toggle] Answer- D [/toggle]
11. यदि RAT=39 तथा CAP=20 हो तो PEN= –?
(A) 45
(B) 35
(C) 40
(D) 59
[toggle] Answer- B [/toggle]
12. किसी निश्चित विन्द से नरेन्द्र पश्चिम में 8 कि0मी0 चला फिर दायीं ओर मुड़कर 8 कि0मी0 चला आखिर में वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 25 कि0मी0 चला वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितना दूर है ?
(A) 10 कि0मी0
(B) 20 कि0मी0
(C) 15 कि0मी0
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D [/toggle]
13. दी गई श्रेणी को पूर्ण कीजिए : G1R, F3S, E5T, _?, C9V
(A) H6U
(B) H7V
(C) D6U
(D) D7U
[toggle] Answer- D [/toggle]
14. रमन एक कक्षा में जिसमें 31 विद्यार्थी हैं, नीचे से 9वें स्थान पर है। ऊपर से उसकी स्थिति क्या होगी?
(A) 22वीं
(B) 24वीं
(C) 21वीं
(D) 23वीं
[toggle] Answer- D [/toggle]
15. यदि कुत्ते को बिल्ली कहा जाए, बिल्ली को शेर, शेर को बैल, बैल को मुर्गा, मुर्गे को हाथी तथा हाथी को गधा कहा जाए, तो बताइए कि एक किसान किससे खेती करेगा ?
(A) कुत्ता
(B) शेर
(C) गधा
(D) मुर्गा
[toggle] Answer- D [/toggle]
16. प्रश्नवाचक चिह के स्थान पर क्या आएगा ? B2S, F6P, JI4M, ?
(A) N30I
(B) M24I
(C) N30J
(D) P24J
[toggle] Answer- C [/toggle]
17. नीचे दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से, वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द (बडे अक्षरों में) के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता :
अस्पताल : डॉक्टर :: विद्यालय : -?
(A) कक्षा
(B) विद्यार्थी
(C) शिक्षा
(D) शिक्षक
[toggle] Answer- D [/toggle]
18. बेमेल शब्द चुनिएः
(A) फेफड़ा
(B) रक्त
(C) गुरदा
(D) यकृत
[toggle] Answer- B [/toggle]
19. खरीफ फसल की पैदावार ली जाती है।
(A) जून-जुलाई में
(B) अप्रैल-मई में
(C) सितम्बर-अक्तूबर में
(D) दिसम्बर से
[toggle] Answer- A [/toggle]
20. लिवर, दूध, अंडे की जर्दी और मछली का लिवर ऑयल इस विटामिन के स्रोत हैं –
(A) A
(B) B2
(C) D
(D) C
[toggle] Answer- C [/toggle]