21. रमेश ने एक हलवाई की दुकान का व्यवसाय रुपये 13,000/- की पूजी से आरम्भ किया ।छः माह के बाद मोहन इस व्यवसार, में कछ पंजी लगाकर सम्मिलित हुआ। यदि वर्ष के अन्त में प्रत्येक का समान लाभ मिला हो, तो मोहन ने व्यवसाय में कितनी पूजी का निवेश किया था ?
(A) रु016,000/-
(B) रु013,000/-
(C) रु023,000/-
(D) रु026,000/-
[toggle] Answer- D [/toggle]
22. 457 के निकटस्थ संख्या कौन सी है जो 11 से विभाज्य है ?
(A) 462
(B) 460
(C) 451
(D) 450
[toggle] Answer- A [/toggle]
23. 25 / 0.0005 = ?
(A) 50
(B) 500
(C) 5000
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D [/toggle]
24. मिश्रित कृषि क्या है ?
(A) अनेक फसलों को योजनानुसार उगाना
(B) अनेक फसलों को उगाना तथा पशुपालन
(C) रबी के साथ-साथ खरीफ फसल उगाना।
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B [/toggle]
25. वैज्ञानिक जिन्होंने प्रथम बार खोज की कि पृथ्वी, सूर्य के चतुर्दिक परिकमण करती है
(A) आईन्स्टाइन
(B) डाल्टन
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस
[toggle] Answer- D [/toggle]
26. निम्न कौन सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) भोजन का पचना
(B) जल का हिमीकरण
(C) दूध का दही बनना
(D) फलो का पकना
[toggle] Answer- B [/toggle]
27. यदि 5, 10, 15 तथा ‘x’ का औसत 20 है तो का मान ‘x’ क्या होगा ?
(A) 20
(B) 25
(C) 45
(D) 50
[toggle] Answer- D [/toggle]
28. निम्न में कौन सी राशि 600 से 5 प्रतिशत अधिक है?
(A) 615
(B) 625
(C) 630
(D) 627.50
[toggle] Answer- C [/toggle]
29. श्रेणी पूर्ण कीजिए- 30, 24, 19, 15, – ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
[toggle] Answer- C [/toggle]
30. विजातीय को चुनकर अलग कीजिए ?
(A) पृथ्वी
(B) यूरेनस
(C) सूर्य
(D) बुध
[toggle] Answer- C [/toggle]
31. एक ऐथलीट 200 मीटर की दौड़ 24 सेकण्ड में दौड़ता है ! उसकी चाल है –
(A) 20 कि0मी0 प्रति/घंटा
(B) 24 कि0मी0/घंटा
(C) 28.5 कि0मी0/घंटा
(D) 30 कि0मी0/घंटा
[toggle] Answer- D [/toggle]
32. पौधों द्वारा भोजन तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है –
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) प्रकाश श्वासोच्छवास
(C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]
33. एक किताब की लागत रु0 340 है । यदि एक सैल्समेन इसे 18% के लाभ पर बेचता है, तो किताब का विकय मूल्य है-
(A) रु0 399
(B) रु0 396.2
(C) रु0 403.1
(D) रु0 401.2
[toggle] Answer- D [/toggle]
34. 43 छात्रों की एक कक्षा में विजय का स्थान ऊपर से 14वाँ है उसका स्थान नीचे से कौन सा होगा ?
(A) 28वाँ
(B) 29वों
(C) 30वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]
GENERAL AWARENESS
35. एम्सटर्डम किस देश की राजधानी है ?
(A) स्विट्ज़रबैंड
(B) नीदरलैंड
(C) फिनलैंड
(D) आयरलैंड
[toggle] Answer- B [/toggle]
36. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का नाम जुड़ा हुआ है –
(A) सितार से
(B) सरोद से
(C) शहनाई से
(D) बांसुरी से
[toggle] Answer- C [/toggle]
37. ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ प्रति वर्ष —– को मनाया जाता है ।
(A) 5 सितम्बर
(B) 5 अक्तूबर
(C) 11 नवम्बर
(D) 18 नवम्बर
[toggle] Answer- C [/toggle]
38 विन्डो में पहली स्कीन कहलाती है ।
(A) डेस्कटॉप
(B) आइकोन
(C) स्टार्ट मेनू
(D) टास्क बार
[toggle] Answer- A [/toggle]
39 जब हम किसी फाईल को डिलीट करने हैं, तो वह चली जाती है :
(A) डॉक्यूमेंट में
(B) कम्प्यूटर में
(C) रिसाइकिल बीन में
(D) न्यू फोल्डर में
[toggle] Answer- C [/toggle]
40. किसके शासन काल में श्री रघुनाथ जी की प्रसिद्ध प्रतिमा को अयोध्या से कुल्लू लाया गया था ?
(A) राजा पृथ्वी सिंह
(B) राजा जगत सिंह
(C) राजा बिधी सिंह
(D) राजा प्रताप सिंह
[toggle] Answer- B [/toggle]