H.P. Prisons & Correctional Services

HP Prison Warder Solved Paper 2019

41. निम्न में से कौन सा BRICS का एक सदस्य देश नहीं है ?
(A) ब्राजील
(B) रशिया
(C) भारत
(D) रोमानिया
[toggle] Answer- D [/toggle]

42. IRDP से तात्पर्य है –
(A) इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम
(B) इंटरनेशनल र डेवलपेंट प्रोग्राम
(C) इंटीग्रेटेड रीजनल डेवलपमेंट प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]



43. निम्नलिखित में से कोई सा एक वेब ब्राउसर है ?
(A) ओपेरा
(B) सफारी
(C) गूगल कोम
(D) यह सभी
[toggle] Answer- D [/toggle]

44. पब्बर’ नदी निम्न की सहायक नदी है:
(A) रावी की
(B) सतलुज की
(C) ब्यास की
(D) यमुना की
[toggle] Answer- D [/toggle]

45. धार्मिक महत्त्व का स्थल ‘श्रीखण्ड महादेव’ निम्न जिले में स्थित है:
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) चम्बा
[toggle] Answer- B [/toggle]

46. कुल्लू का मलाना ग्राम किस कारण से प्रसिद्ध है ?
(A) खनिज निक्षेपों
(B) हाइडेल परियोजना
(C) कुथ कृषि
(D) प्राचीनतम लोकतन्त्र
[toggle] Answer- D [/toggle]

47. संविधान की व्याख्या के अनुसार भारत एकः
(A) राज्यों का संघ है
(B)राज्यों का गणराज्य है
(C) राज्यों का महासंघ है
(D) एकात्मक राज्य है
[toggle] Answer- A [/toggle]

48 भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ?
(A) गुलाब
(B) सूर्यमुखी
(C) गेंदा
(D) कमल
[toggle] Answer- D [/toggle]

49. RTI अधिनियम का उद्देश्य है –
(A) सार्वजनिक प्राधिकरणों से सूचना तक पहुंच सुनिश्चित करना।
(B) सार्वजनिक स्थानों पर सरकार द्वारा सूचना प्रदान करना।
(C) सूचना प्राप्त व्यक्ति द्वारा आम जनता का सूचना प्रदान करना।
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]

50. भारत का लौहपुरूष किसे कहा गया था ?
(A) सरदारवल्लभभाई पटेल
(B) लाला लाजपत राय
(C) एस0एन0 बैनर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]

51. भारत का प्रथम e-विधान मोबाइल ऐप लॉच किया गया था-
(A) गोवा द्वारा
(B) केरल द्वारा
(C) हिमाचल प्रदेश द्वारा
(D) महाराष्ट्र द्वारा
[toggle] Answer- C [/toggle]

HINDI LANGUAGE

निम्न शब्दों का संधि-विच्छेद चुनिए

52 गिरीश-
(A) गिरि+ईश
(B) गिरि + इश
(C) गिरी+ईश
(D) गिरी+इश
[toggle] Answer- A [/toggle]

53. प्रत्यक्ष
(A) प्रत्य+अक्ष
(B)प्र + अत्यक्ष
(C) प्रत्य + क्ष
(D) प्रति+अक्ष
[toggle] Answer- D [/toggle]

54. कौन सा ‘चन्द्रमा का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) शशि
(B) चांद
(C) रजनी
(D) सुधाकर
[toggle] Answer- D [/toggle]

55. ‘अवकाश’ का विलोम है-
(A) अनवकाश
(B) छुटटी
(C) अपकर्ष
(D) सदोष
[toggle] Answer- A [/toggle]

56.‘जिस वस्तु को पाने की इच्छा की जाय’ के लिए एक शब्द है –
(A) अभयदान
(B) अभीष्ट
(C) आशातीत
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

57. ‘आवाहन’ का विपरीतार्थक है –
(A) आवा
(B) विसर्जन
(C) आहवान
(D) आहामन
[toggle] Answer- B [/toggle]

58. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा है –
(A) प्रथम
(B) प्राथमिक
(C) ईष्र्यालु
(D) शोभित
[toggle] Answer- C [भाववाचक संज्ञा] [/toggle]

59. निम्न मुहावरों का सही अर्थ बताइए :

– ‘टोपी उछालना
(A) अपमान करना
(B) बहुत खुश होना
(C) शर्मिन्दा होना
(D) खुशामद करना
[toggle] Answer- A [/toggle]

60 ‘चिराग लेकर ढूंढना
(A) अत्यन्त दुर्लभ होना
(B) असंभव कार्य करना
(C) अनजान स्थान में भ्रमण करना
(D) पुत्र की मदद से कार्य करना
[toggle] Answer- A [/toggle]

Pages: 1 2 3 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *