HP TGT Arts paper answer key 2019

HP TGT Arts Solved Question Paper 2019

61. धोने की सोडा रासायनिक रूप में है।
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
[toggle] Answer- D[/toggle]

62. निम्न में से कौन सा प्राकृतिक रबर है ?
(A) पलिथीन
(B) बैंकेलाइट
(C) नाइट्रोसेल्युलोज
(D) आईसोप्रीन
[toggle] Answer- D[/toggle]



63. जेट वायुयान में प्रयुक्त ईंधने है?
(A) डीजल
(B) पेट्रोल
(C) केरोसीन
(D) अल्कोहल
[toggle] Answer- D[/toggle]

64. एपिकल्चर का निम्न में से किससे संबंध है ?
(A) मधुमक्खी
(B) मत्स्य
(C) रेशम कीट
(D) लाख कीट
[toggle] Answer- A[/toggle]

65. रक्त में ग्लुकोज को स्तर नियंत्रित करने वाला हमोंन कौन सा है ?
(A) थायरॉक्सिन
(B) इंसुलीन
(C) सोमेटोट्रोपिन
(D) प्रोलैक्टीन
[toggle] Answer- B[/toggle]

66. दर्द शामक औषधियाँ कहलाती है।
(A) प्रतिजैविक
(B) निश्चेतक
(C) सल्फा कम्पाउन्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D[/toggle]

67. कागज एक उत्पाद है।
(A) प्रोटीन का
(B) सेल्युलोज का
(C) स्टार्च को
(D) पेक्टीन का
[toggle] Answer- B[/toggle]

68. ग्रेनाइट एक रूप है।
(A) आग्नेय शैल को
(B) अवसादी शैल को
(C) कायांतरित शैल का
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

69. फियोर्ड तट सामान्यतः होते हैं।
(A) नॉर्वे में
(B) जर्मनी में
(C) स्वीडन में
(D) फ्रांस में
[toggle] Answer- A[/toggle]

70. मानसून हवाएँ किस श्रेणी के अन्तर्गत आती हैं ?
(A) भूमण्डलीय हवाएँ
(B) स्थानीय हवाएँ
(C) आवधिक हवाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C[/toggle]

71. उष्ण-कटिबंधीय चक्रवात गतिमान होते हैं।
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) दक्षिण से उत्तर की ओर
(C) पूर्व से पश्चिम की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
[toggle] Answer- C [/toggle]

72. सपाट शीर्ष वाले सामुद्रिक उभार कहलाते हैं।
(A) उथला स्थल (शोल)
(B) शैल-भित्ति
(C) तट
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D[/toggle]

73. निम्न में से कौन सी समुद्री धारा हिन्द महासागर में आती है ?
(A)अगुलहास धारा
(B) लैब्रेडॉर धारा
(C) कैनेरी धारा
(D) एंटिलींस धारा
[toggle] Answer- A[/toggle]

74. निम्न में से कौन सी मृदा काली मिट्टी के नाम से भी जानी जाती है ?
(A) प्रेयरी मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) टुन्ड्रा मृदा
(D) जेम मृदा
[toggle] Answer- D[/toggle]

75. निम्न में से क्या मरुस्थलीय वनों का लक्षण है ?
(A) चौड़ी पत्तियाँ
(B) छत्राकार पत्तियाँ
(C) सघन पत्तियाँ
(D) नुकीली पत्तियों
[toggle] Answer- D[/toggle]

76. शक्कर मिलें होती हैं।
(A) कच्चा माल आधारित
(B) पॉवर आधारित
(C) श्रम आधारित
(D) बाजार आधारित
[toggle] Answer- A[/toggle]

77. नेपाल भारत के साथ ही अन्य किस देश से सीमा की साझेदारी करता है?
(A) अफगानिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) भूटान
[toggle] Answer- C [/toggle]

78. अनाईमुडी शिखर कहाँ पर स्थित है ?
(A) सह्याद्रि
(B) पूर्वी घाट
(C) नीलगिरि पर्वतमाला
(D) पलानी श्रेणी
[toggle] Answer- A [/toggle]

79. विजयवाड़ा किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) यमुना
[toggle] Answer- B[/toggle]

80. भारत की सबसे पुरानी नदी घाटी परियोजना है।
(A) हीराकुड
(B) दामोदर
(C) चम्बल
(D) कोसी
[toggle] Answer- B[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *