HP TGT Arts paper answer key 2019

HP TGT Arts Solved Question Paper 2019

121. यदि परिश्रम नहीं करोगे, तो पछताना पड़ेगा ‘ कैसा वाक्य है ?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) साधारण वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
[toggle] Answer- D[/toggle]

122. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) प्रति
(B) प्र
(C) अक्ष
(D) प्रती
[toggle] Answer- A[/toggle]

123. ‘ई’ प्रत्यय किस शब्द में है ?
(A) लिखाई
(B) त्यागी
(C) सुनवाई
(D) गति
[toggle] Answer- B[/toggle]

124. ‘उन्नतावनत’ शब्द में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
[toggle] Answer- C [/toggle]

125, ‘दस किलो दूध’ में कौन-सा विशेषण है ?
(A) संख्यावाचक
(B) सार्वनामिक
(C) परिमाणवाचक
(D) गुणवाचक
[toggle] Answer- C[/toggle]

126. तत्सम शब्द कौन सा है ?
(A) किसान
(B) घाट
(C) तेल
(D) त्वरित
[toggle] Answer- D[/toggle]

127. बेमेल शब्द का चयन कीजिए –
(A) अन्तर
(B) प्रकार
(D) फर्क
[toggle] Answer- B [/toggle]

128. ‘कोयल’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) श्यामा
(B) परभृत
(C) वसंतदूत
(D) पक्षिराज
[toggle] Answer- D[/toggle]

129. ‘मधुर’ शब्द की भाववाचक संज्ञा बनती है –
(A) माधुर्य
(B) माधुरी
(C) मधुरी
(D) मधु
[toggle] Answer- A [/toggle]

130. ‘धन’ शब्द का विशेषण बनता है –
(A) धान्य
(B) धानिक
(C) धनिक
(D) धार्मिक
[toggle] Answer- C[/toggle]

131. पे-बैक पद्धति में माना जाता है कि पूरा रोकड़ अन्तप्रवाह पुनर्निवेश किया जाता है ताकि परिणाम-स्वरूप निम्न के बराबर प्रतिसाद मिले :
(A) बट्टा दर
(B) हर्डल दर
(C) आंतरिक प्रतिसाद दर
(D) शून्य
[toggle] Answer- C [/toggle]

132. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 87A के अन्तर्गत 2,500 की कर कटौती वित्तीय वर्ष 2017-18 (A.Y. 2018-19) के लिये मान्य है यदि कर योग्य आय है।
(A) 2,00,000 रुपए
(B) 3,00,000 रुपए
(C) 3,75,000 रुपए
(D) 3,50,000 रुपए
[toggle] Answer- D[/toggle]

133. 1.2 के बराबर बीटा सूचित करता है कि जोखिम
(A) बाजार स्तर पर है।
(B) बाजार स्तर से ऊपर है
(C) बाजार स्तर से निम्न पर है।
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B[/toggle]

134. एक सशक्त ब्राँड में होना चाहिए ।
(A) ब्राँड निष्ठा
(B) ब्राँड संबंध
(C) ब्रॉड गुणवत्ता
(D) ब्राँड समता
[toggle] Answer- D [/toggle]

135. स्टाफ पोजिशन में एक विक्रय प्रबंधक को अधिकार है।
(A) नियुक्ति तथा चयन करने का
(B) निर्देश देने तथा नियंत्रण करने का
(C) सलाह देने तथा अनुशंसा करने का
(D) इन सभी का
[toggle] Answer- C [/toggle]

136. चालू खाते में समाविष्ट है।
(A) सर्विसेज ट्रैवेल
(B) आय
(C) स्थानांतरण
(D) ये सभी
[toggle] Answer- D[/toggle]

137. साख-पत्र (लेटर ऑफ क्रेडिट) प्रस्तुत किया जाता है।
(A) निर्यातक के द्वारा
(B) आयातकर्ता के द्वारा
(C) सीमाशुल्क अधिकारी द्वारा
(D) नौपरिवहन कंपनी द्वारा
[toggle] Answer- B[/toggle]

138. समंकों की पंक्तियों तथा स्तम्भों में प्रणालीगत व्यवस्था कहलाती है।
(A) तालिका
(B) सारिणीयन
(C) निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

139. 15 अवलोकनों का प्रसरण 4 है, यदि प्रत्येक अवलोकन में 9 बढ़ाया जाए तो परिणामी अवलोकनों का प्रसरण होगा।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
[toggle] Answer- C[/toggle]

140. 1931 के दूसरे गोल मेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) सुचेता कृपलानी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) कल्पना जोशी
[toggle] Answer- C [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *