HP TGT Arts paper answer key 2019

HP TGT Arts Solved Question Paper 2019

141. बिन्दुसार ने अशोक को निम्न विद्रोह के दमन के लिए भेजा था :
(A) स्वर्णगिरि
(B) तक्षशिला
(C) उज्जैन
(D) तोसाली
[toggle] Answer- B[/toggle]

142. हड़प्पावासी वे प्राचीनतम् लोग थे जिन्होंने उत्पादन किया था।
(A) जौ का
(B) मोहरों का
(C) कांसे के उपकरणों का
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D[/toggle]



143. मोतीलाल नेहरू और सी.आर. दास संस्थापक सदस्य थे।
(A) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
(B) फॉरवर्ड ब्लॉक के
(C) समाजवादी स्वराजवादी पार्टी के
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

144. दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी से निम्न में से किसने मुलाकात की थी ?
(A) जा.के. गोखले
(B) जे.एल. नेहरू
(C) बी.जी. तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

145. साइमन कमीशन का गठन किसके पुनरीक्षण के लिए किया गया था ?
(A) भारत में विधायिका
(B) ब्रायसराय की स्थिति
(C) आगे सुधार के लिए भारत की उपयुक्तता
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C[/toggle]

146. बाबर का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1476
(B) 1483
(C) 1491
(D) 1494
[toggle] Answer- B[/toggle]

147. बौद्ध धर्म को अंगीकार करने के लिए अशोक को किस भिक्षुक ने प्रभावित किया था ?
(A) विष्णु गुप्त
(B) ब्रह्म गुप्त
(C) बृहद्रथ
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D[/toggle]

148. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था
(A) अभि शंकर
(B) गौरी शंकर
(C) दया शंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D[/toggle]

149. नीति (NITI) आयोग है एक
(A) संवैधानिक निकाय
(B) वैधानिक निकाय (statutory body)
(C) सलाहकारी निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

150. भारत के संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का प्रावधान है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- A[/toggle]

151. भारत का उच्चतम न्यायालय संघ न्यायालय के रूप में कार्य करता है जब यह देखता है
(A) सिविल प्रकरणों को
(B) चुनाव याचिकाओं को
(C) निम्नतर न्यायालय से अपीलों को
(D) अन्तर-राज्य विवादों को
[toggle] Answer- D [/toggle]

152. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य परिषद का गठन या विघटन किया।
(A) अनुच्छेद 167
(B) अनुच्छेद 168
(C) अनुच्छेद 169
(D) अनुच्छेद 170
[toggle] Answer- C [/toggle]

153. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति है
(A) प्राक्कलन समिति
(B) शासकीय प्रत्याभूति समिति
(C) विशेषाधिकार समिति
(D) लोक लेखा समिति
[toggle] Answer- A[/toggle]

154. लोक सभा के कार्य व्यवहार संचालन के लिए गणपूर्ति (कोरम) क्या है ?
(A) 1/6 भाग
(B) 1/8 भाग
(C) 1/10 भाग
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

155. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे अग्रेषित करते हैं ?
(A) लोक सभा अध्यक्ष को
(B) प्रधान मंत्री को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
[toggle] Answer- C [/toggle]

156. उपमन्यु दत्त, जिनका नाम हाल ही में समाचारों में था, निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं?
(A) नौ-चालन
(B) जूडो
(C) कैरम
(D) कुश्ती
[toggle] Answer- A[/toggle]

157. किस एशियाई देश ने स्पेशियल ओलिम्पिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2019 की मेजबानी की ?
(A) भारत्न
(B) इण्डोनेशिया
(C) वियतनाम
(D) यू.ए.ई.
[toggle] Answer- D[/toggle]

158. किस राज्य सरकार ने हाल ही में OBC के लिए 27% कोटा अभिस्वीकृत किया है ?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
[toggle] Answer- D[/toggle]

159. पुस्तक “टाइगर वुमेन” के लेखक कौन हैं ?
(A) सीर्षों बन्दोपाध्याय
(B) जॉय गोस्वामी
(C) शहाबुद्दीन नगरी
(D) आलोकीरंजन दासगुप्ता
[toggle] Answer- A[/toggle]

160. विश्व की सबसे अधिक उम्र के जीवित व्यक्ति के रूप में हाल ही में किसका नाम आधिकारिक तौर पर ‘गिनीज वर्ल्ड रेकार्ड्स’ में अंकित हुआ ?
(A) केने टेनाका
(B) नबी ताजीमा
(C) वॉयलेट ब्राऊन
(D) चियो मियाको
[toggle] Answer- A[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *