HP TGT Arts paper answer key 2019

HP TGT Arts Solved Question Paper 2019

161. रोम अध्यादेश (स्टेट्युट), जिसका हाल ही समाचारों में उल्लेख था, निम्न में से किस संगठन से संबंध रखता है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय
(B) खाद्य एवं कृषि संगठन
(C) यूनिडो
(D) विश्व बैंक
[toggle] Answer- A[/toggle]

162. भारत के द्वारा हाल ही में खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रमुख के तौर पर किसे मनोनीत किया गया है?
(A) नंदिनी हरिनाथ
(B) रितु कारीढाल
(C) त्रिलोचन मोहपात्रा
(D) रमेश चन्द
[toggle] Answer- D[/toggle]

163. निम्न में से किस देश ने ‘न्यू देल्ही डिक्लेरेशन ऑन एशियन राइनो-2019’ पर हस्ताक्षर किये ?
(A) मलेशिया
(B) भूटान
(C) इण्डोनेशिया
(D) ये सभी
[toggle] Answer- D[/toggle]

164. किस देश ने हाल ही में नाटो सहमति समझौता हस्ताक्षरित किया है?
(A) रोमानिया
(B) क्रोएशिया
(C) मेकैडोनिया
(D) कोसोवो
[toggle] Answer- C [/toggle]

165. किस अन्तराष्ट्रीय संगठन ने हाल ही में नाभिकीय आयुधों पर सम्पूर्ण प्रतिबंध को आवहन किया है?
(A) इन्टरपोल
(B) यू.एन.एस.सी.
(C) यूनेस्को
(D) रेड क्रॉस
[toggle] Answer- D[/toggle]

166. भारत ने हाल ही में किस पड़ोसी देश के साथ सिविल सर्वेन्टस को प्रशिक्षण देने की संधि हस्ताक्षरित की है ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) म्यांमार
[toggle] Answer- B[/toggle]

167. किस भारतीय इतिहासकार ने वर्ष 2019 का डान डेविड पुरस्कार जीता है?
(A) संजय सुब्रह्मण्यम्
(B) इरफान हबीब
(C) एम.जी.एस. नारायणन
(D) सुमित सरकार
[toggle] Answer- A[/toggle]

168. कौन सा शहर सर्वप्रथम लावासिया मानवाधिकार सम्मेलन 2019 का आयोजन स्थल रहा ?
(A) पुणे
(B) जयपुर
(C) रांची
(D) नई दिल्ली
[toggle] Answer- D[/toggle]

169. निम्न में से किन औषधियों की ऑनलाइन लाईसेंसिंग के लिए ई-औषधि पोर्टल हाल ही में आरम्भ किया गया ?
(A) आयुर्वेद
(B) यूनानी
(C) सिद्ध
(D) इन सभी
[toggle] Answer- D[/toggle]

170. वर्ष 2019 के लिए अशोक चक्र एवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
(A) दिनेश रघुरामन
(B) तख्त सिंह
(C) नजीर अहमद वानी
(D) बचित्तर सिंह
[toggle] Answer- C [/toggle]

 

Read also:

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *