Himachal Pradesh PCS

HPPCS 2014 Solved Paper : General Studies

21. ‘बेटी है अनमोल’ योजना हिमाचल प्रदेश में कब आरम्भ की गई ?
(A) जनवरी 2009
(B) जुलाई 2010
(C) अक्टूबर 2011
(D) दिसम्बर 2012
[toggle] Answer – B[/toggle]

22. मण्डी के किस राजा ने शिवरात्रि मेले को एक सांस्कृतिक त्योहार का स्वरुप दिया ?
(A) सूरज सेन
(B) बाहू सेन
(C) बीर सेन
(D) बान सेन
[toggle] Answer – A[/toggle]



23. निम्नलिखित जोड़ों में बेमेल जोड़ा ढूँढ़िए :
(A) त्यून धार – चम्बा
(B) जाख धार – हमीरपुर
(C) हरिपुर धार – सिरमौर
(D) सांझी धार – शिमला
[toggle] Answer – A[/toggle]

24. शिंगनी-मिंगनी क्या है ?
(A) मछली की एक किस्म
(B) एक औषधीय जड़ी-बूटी
(C) कन्नौर का एक लोक-नृत्य
(D) सिरमौर का एक लोकप्रिय लोकगीत
[toggle] Answer – B[/toggle]

25. 1920 के आसपास किसने शिमला में आइस स्केटिंग रिंक शुरू किया ?
(A) पीटर टा-टुंग
(B) ब्लैसिंगटन
(C) डेनियल विल्सन
(D) विलियम हे
[toggle] Answer – B[/toggle]

26. युनाम-सो झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) लाहुल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
[toggle] Answer – A[/toggle]

27. हिमाचल विधान सभा के सदस्यों की संख्या कब 36 से बढ़कर 41 हो गई ?
(A) 1971 में
(B) 1967 में
(C) 1963 में
(D) 1954 में
[toggle] Answer – D[/toggle]

28. हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर पैगोडा शैली का है ?
(A) जुब्बल घाटी में हाटेश्वरी देवी
(B) मनाली घाटी में हिडिम्बा
(C) भरमौर में लक्षणा देवी मन्दिर
(D) छतराड़ी में शक्ति देवी
[toggle] Answer – B[/toggle]

29. अदरक के उत्पादन में हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला शीर्ष पर है ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) ऊना
(D) मण्डी
[toggle] Answer – A[/toggle]

30. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का जनसंख्या के घनत्व के (घटते क्रम में) सही क्रम पहचानिए :
(A) बिलासपुर, ऊना, सोलन, मण्डी
(B) ऊना, बिलासपुर, सोलन, मण्डी
(C) ऊना, मण्डी, बिलासपुर, सोलन
(D) बिलासपुर, सोलन, ऊना, मण्डी
[toggle] Answer – B[/toggle]

31. 2012-13 वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि दर क्या थी ?
(A) 5.7 प्रतिशत
(B) 5.9 प्रतिशत
(C) 6.1 प्रतिशत
(D) 6.6 प्रतिशत
[toggle] Answer – C[/toggle]

32. पोलवर्थ, कोरीडोल, ब्लैकपेस और बिंगी किसकी किस्में हैं ?
(A) सब्जियों की
(B) मसालों की
(C) भेड़ों की
(D) भैंसों की
[toggle] Answer – C[/toggle]

33. उस पुरास्थल का नाम लिखिए जहाँ पर हड़प्पाकालीन जुते हुए खेत का प्रमाण मिलता है :
(A) हड़प्पा
(B) बनावाली
(C) राखीगढ़ी
(D) कालीबंगा
[toggle] Answer – D[/toggle]

34. निम्नलिखित में मिलिंद पन्हो का लेखक कौन है ?
(A) नागसेन
(B) अश्वघोष
(C) धर्मपाल
(D) देवर्धि
[toggle] Answer – A[/toggle]

35. उस स्थान का नाम लिखिए जहाँ अन्ततः जैन ग्रन्थों का संकलन हुआ :
(A) पावागढ़
(B) कलिंग
(C) श्रावणबेलगोला
(D) वल्लभी
[toggle] Answer – D[/toggle]

36. निम्नलिखित में मुआसिर-ए-आलमगीरी के लेखक का पता लगाइए :
(A) अल्बरूनी
(B) बर्नी
(C) मुस्तैद खान
(D) सम्स-ए-सिराज
[toggle] Answer – C[/toggle]

37. जो मन्दिर विंध्य पर्वतमालाओं व कृष्णा नदी के बीच के क्षेत्र में स्थित हैं, उसको किस नाम से जाना जाता है :
(A) द्रविड़ पद्धति
(B) नागर पद्धति
(C) वाकाटक पद्धति
(D) हाईब्रिड पद्धति
[toggle] Answer – D[/toggle]

38. निम्नलिखित में से औरंगजेब ने किस मराठा को 7000/7000 का मनसब दिया ?
(A) शिवाजी
(B) सम्भाजी
(C) राजाराम
(D) शाहूजी
[toggle] Answer – D[/toggle]

39. बंगाल में द्वैध शासन किसने समाप्त किया ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लार्ड कर्जन
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) वारेन हेस्टिंग्स
[toggle] Answer – D[/toggle]

40. सिद्धू तथा कान्हू निम्नलिखित में किसके साथ जड़े हुए थे ?
(A) कोल विद्रोह
(B) मुंडा विद्रोह
(C) खासी विद्रोह
(D) संथाल विद्रोह
[toggle] Answer – D[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *