61. शहरों की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की होती है :
1. चंडीगढ़ शहर में
2. दिल्ली शहर में
3. मुम्बई शहर में
4. कोलकाता शहर में
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
[toggle] Answer – C[/toggle]
62. निम्नलिखित कार्यों में से कौन सा कार्य संविधान की 11वीं अनुसूची (73वें संशोधन) में नहीं है ?
(A) पुस्तकालय
(B) सांस्कृतिक क्रियाएँ
(C) अग्नि सेवाएँ
(D) परिवार कल्याण
[toggle] Answer – C[/toggle]
63. प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू की गई ?
(A) 15 अगस्त, 2014
(B) 1 जनवरी, 2015
(C) 26 जनवरी, 2015
(D) 28 अगस्त, 2014
[toggle] Answer – D[/toggle]
64. सतत् विकास (sustainable development) के लिए अर्थ शिखर सम्मेलन (earth summit) 2012 में कहाँ पर आयोजित किया गया ?
(A) न्यू दिल्ली, भारत
(B) रियो-डी-जेनरियो, ब्राजील
(C) जोहांसबर्ग, साउथ अफ्रीका
(D) न्यूयार्क, यू.एस. ए.
[toggle] Answer – B[/toggle]
65. योजना आयोग के 2011-12 के लिये अनुमान के अनुसार; निम्न में से किस राज्य में जनसंख्या का अधिकतम प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा
[toggle] Answer – A[/toggle]
66. विश्व निवेश रिपोर्ट (WIR) किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(B) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD)
(C) सामान्य शुल्क और व्यापार समझौता (GATT)
(D) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD)
[toggle] Answer – B[/toggle]
67. सेबी (SEBI)की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1985
[toggle] Answer – A[/toggle]
68. नीति आयोग में ‘नीति’ का तात्पर्य है :
(A) नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
(B) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
(C) नेशनल इनिशिएटिव फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
(D) नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसलेटिंग इंडिया
[toggle] Answer – A[/toggle]
69. BRICS देशों का वार्षिक सम्मलेन (2015) कहाँ पर होने वाला है ?
(A) नई दिल्ली, भारत में
(B) फोर्टालेजा, ब्राजील में
(C) उफे बश्कोर्तोंस्तान, रूस में
(D) डरबन,दक्षिण अफ्रीका में
[toggle] Answer – C[/toggle]
70. 2011 की जनगणना के अनुसार; हिमाचल प्रदेश और भारत में शहरी जनसंख्या का क्रमशः प्रतिशत क्या है ?
(A) 15.05 और 35.60
(B) 10.03 और 31.16
(C) 10.03 और 35.60
(D) 12.65 और 31.16
[toggle] Answer – B[/toggle]
71. हाल ही में भारत सरकार ने सकल घरेलू उत्पादन (GDP) के अनुमान के लिए आधार वर्ष को संशोधित किया है :
(A) 2001-02 से 2010-11
(B) 2004-05 से 2013-14
(C) 2004-05 से 2011-12
(D) 2001-02 से 2011-12
[toggle] Answer – C[/toggle]
72. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) का गठन किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1947
(D) 1948
[toggle] Answer – A[/toggle]
73. भारत में कितने जीवमण्डल रक्षित स्थान हैं ?
(A) 12
(B) 18
(C) 26
(D) 32
[toggle] Answer – B[/toggle]
74. संयुक्त राष्ट्र के जैव-विविधता के करार की भारत सरकार द्वारा किस वर्ष अभिपुष्टि की गयी ?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1997
[toggle] Answer – C[/toggle]
75. कार्बन डाइ-ऑक्साइड के अलावा जलवायु परिवर्तन के लिये निम्नलिखित में से किस गैस की भी भूमिका है ?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) हीलियम
[toggle] Answer – A[/toggle]
76. वर्तमान में कौन सा देश कार्बन डाइ-ऑक्साइड का अधिकतम उत्सर्जक है ?
(A) यू. एस. ए. (अमेरिका)
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ़्रांस
[toggle] Answer – B[/toggle]
77. आई. पी. सी. सी. की चतुर्थ आकलन रिपोर्ट के अनुसार औसत समुद्र तल 1961-2003 काल के दौरान लगभग इस दर से बढ़ा :
(A) 1.8 सेमी. प्रति वर्ष
(B) 5.9 मिमी. प्रति वर्ष
(C) 4.1 मिमी. प्रति वर्ष
(D) 1.8 मिमी. प्रति वर्ष
[toggle] Answer – D[/toggle]
78. भारत देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग कितना प्रतिशत वन क्षेत्र है ?
(A) 18%
(B) 29%
(C) 21%
(D) 31%
[toggle] Answer – C[/toggle]
79. एक पारिस्थितिक तंत्र के लिये प्रेरक बल होता है :
(A) सौर्य ऊर्जा
(B) वनस्पति
(C) उत्पादक
(D) जैव-ईंधन (बायोमास)
[toggle] Answer – A[/toggle]
80. निम्नलिखित में से किसकी सबसे अधिक जैव-विविधता है ?
(A) वायुशिफ (मैनग्रोव)
(B) मूँगा चट्टानें
(C) शीलवन्त भूभाग
(D) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
[toggle] Answer – D[/toggle]