21. निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन प्रणाली है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) अफ्रीका
[toggle] Answer- A [/toggle]
22. यदि आर्कटिक की बर्फ को घने जंगल से बदल दिया जाए तो निम्नलिखित में से किसकी संभावना होगी
(a) वैश्विक तापमान की वृद्धि
(b) वैश्विक तापमान की कमी
(c) वैश्विक तापमान का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) वैश्विक तापमान को प्रभावित कर सकता है या नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]
23. निम्नलिखित में से किसे 2019 का चैमपीयन ऑफ द अर्थ पुरस्कार दिया गया है?
(a) यू के.
(b) कोस्टा रीका
(c) ईटली
(d) स्पेन
[toggle] Answer- B [/toggle]
24. निम्नलिखित में से कौन जंगलों के संरक्षण और प्रबंधन में स्थानीय लोगों को शामिल करने की प्रकिया है
(a) पर्यावरण प्रबन्धन
(b) संयुक्त वन प्रबन्धन
(c) ऊर्जा संसाधन प्रबन्धन
(d) राष्ट्रीय संसाधन प्रबन्धन
[toggle] Answer- B [/toggle]
25. इनमें से कौन वैश्विक जल संसाधनों और इसके लिए मानव की माँग के बीच संबंध का वर्णन करता है
(a) जल संरक्षण
(b) जल अधिनियम
(c) जल संकट
(d) जल की कमी
[toggle] Answer- C [/toggle]
26. द्वीप में जैव-विविधता निम्नलिखित में कौन होती है
(a) निम्न
(b) उच्च
(c) न उच्च न ही निम्न
(d) अत्यधिक न्यून
[toggle] Answer- B [/toggle]
27. निम्नलिखित जीवों में से कौन सा जीव द्वारा रोग होने की आशंका न्यूनतम है-
(a) बैक्टीरिया
(b) एल्गी
(c) पैरासिटिक वर्म
(d) प्रोटोजोआ
[toggle] Answer- C [/toggle]
28. इनमें से कौन आठ देशों का एक अन्तर-सरकारी संगठन है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्य
(b) विश्व बैंक
(c) स्टॉकहोम सम्मेलन
(d) दक्षिण एशिया सहकारी पर्यात
[toggle] Answer- D [/toggle]
29. UNDP रिपोर्ट 2017 के अनुसार, लिंग असमानता सूचकांक में, भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 125
(b) 126
(c) 127
(d) 128
[toggle] Answer- C [/toggle]
30. भारतीय पर्यावरणविद् व विज्ञान और पर्यावरण केन्द्र के संस्थापक इनमें से कौन हैं
(a) सुनीता नरायन (Sunita Narain)
(b) अनिल कुमार अग्रवाल (Anil Kumar Agrawal)
(c) इंदिरा खुराना (Indira Khurana)
(d) रमेश अग्रवाल (Ramesh Agrawal)
[toggle] Answer- B [/toggle]
31. निम्नलिखित में से कांग्रेस के किस अधिवेशन तक गांधीजी की आत्मकथा लिखी गई है?
(a) नागपुर अधिवेशन, 1920
(b) मद्रास अधिवेशन, 1927
(c) बम्बई अधिवेशन, 1934
(d) हरिपुरा अधिवेशन, 1938
[toggle] Answer- A [/toggle]
32. गांधी जी को जॉन रस्किन की पुस्तक ‘अनटो द लास्ट (Unto the Last)’ किसने भेंट की थी?
(a) लेखक ने स्वयं
(b) जे. जे. डोक
(c) हेनरी पोलॉक
(d) केलन बीच
[toggle] Answer- C [/toggle]
33. भारत के सविंधान की 36 से 51 तक की धाराओं में राज्य नीति के निदेशात्मक सिद्धांत हैं। उन धाराओं की पहचान करें जिनमें गाँधीजी के सिद्धांत हैं ?
(a) 37, 40 तथा 49 धाराएँ
(b) 39, 42 तथा 47 धाराएँ
(c) 40, 45 तथा 50 धाराएँ
(d) 40, 47 तथा 48 धाराएँ
[toggle] Answer- D [/toggle]
34. गांधीजी के विचार में निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली संघर्ष समाधान में सबसे सर्वोत्तम है: –
(a) संघर्ष को दबाना
(b) असहयोग तथा बातचीत निलंबित करना
(c) पारस्परिक संवाद
(d) कूटनीति
[toggle] Answer- C [/toggle]
35. गांधीजी ने अन्ततः सविनय अवज्ञा आंदोलन कब स्थगित किया?
(a) 1930 ई.
(b) 1932 ई.
(c) 1933 ई.
(d) 1934 ई.
[toggle] Answer- D [/toggle]
36. मीरा बेन के नाम से लोकप्रिय गांधीजी एक विश्वस्त शिष्या को कांग्रेस कार्यकारिणी समिति प्रस्ताव के बारे में वायसराय को अवगत कराने के लिए दिल्ली भेजा था। उसका वास्तविक नाम क्या था
(a) मिस कैथरीन (Miss Catherine)
(b) मिस रमया (Miss Ramaya)
(c) मिस दुर्गा (Miss Durga)
(d) मिस स्लेड (Miss Slade)
[toggle] Answer- D [/toggle]
37. निम्नलिखित में से, गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था / थी ?
(a) मदर टेरेसा (Mother Teresa)
(b) नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela)
(c) जूलियस न्यरेरे (Julius Nyerere)
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान (Khan Abdul Ghaffar Khan)
[toggle] Answer- C [/toggle]
38. निम्नलिखित में से गांधीजी के बारे में सही क्या है?
(a) वह उस नियम को मानता था, कि वह सरकार सर्वोत्तम है, जो कम से कम शासित होती।
(b) प्रत्येक स्तर पर प्रत्यक्ष चुनाव होने चाहिए।
(c) उनके विश्वास में अंतर्राष्ट्रीय शांति एक अव्यवाहरिक विचार है, जो कभी भी स्थापित नहीं हो सकती।
(d) उन्होंने U.N.O की सूची में भारतीय चिकित्सा पद्धति को शामिल करने के लिए अपनी आवाज उठाई।
[toggle] Answer- A [/toggle]
39. मतस्य विभाग हि0 प्र0 सरकार ने ‘नील क्रांति’ के तहत वर्ष 2022 तक कितने हैक्टेयर में नए तालाबों व ट्राउट इकाइयों के निर्माण की परिकल्पना की है?
(a) 750 हैक्टेयर नए तालाबों एवं 750 ट्राउट इकाइयों की
(b) 1000 हैक्टेयर नए तालाबों एवं 1000 ट्राउट इकाइयों की
(c) 500 हैक्टेयर नए तालाबों एवं 500 ट्राउट इकाइयों की
(d) 2500 हैक्टेयर नए तालाबों एवं 2500 ट्राउट इकाइया का
[toggle] Answer- B [/toggle]
40. हिमाचल प्रदेश की किस जगह को वृष्टि-छाया-प्रभाव के कारण प्रदेश का सर्वाधिक सूखा क्षेत्र माना जाता है।
(a) कल्पा
(b) केलांग
(c) स्पिति
(d) किलाड़
[toggle] Answer- C [/toggle]