41. आर्यों के उस राजा का नाम क्या था जिसने चालीस वर्ष चले युद्ध में किरातों के वीर एवं शक्तिशाली राजा शांभर को हराया था?
(a) सुदास
(b) भारद्वाज
(c) दिवोदास
(d) वशिष्ट
[toggle] Answer- C [/toggle]
42. पायनो’, ‘झांझरारा’, ‘दम चलशिस’ और ‘दोघरी’ हि0 प्र0 के जनजातियों में प्रचलित कौन सी प्रथा के नाम है?
(a) तलाक
(b) विवाह
(c) जन्म की रस्म
(d) मृत्यु का रिवाज
[toggle] Answer- B [/toggle]
43. निम्न में से किस मेले की कल्पना शिमला हिल स्टेटस के तत्कालीन पलिस अधीक्षक ‘डब्ल्यू गोल्डस्टीन न की?
(a) शिवरात्री
(b) मिंजर
(c) लवी
(d) नलवाड़ी
[toggle] Answer- A [/toggle]
44. 28 जनवरी 1846 में सर हैरी स्मिथ की ब्रिटिश सेना और रनजोध सिंह मजीठिया की सिख सन सी लड़ाई लड़ी गई थी?
(a) नदौन की लड़ाई
(b) सोबरॉन की लड़ाई
(c) अलिवाल की लड़ाई
(d) सुगौली की लड़ाई
[toggle] Answer- C [/toggle]
45. सन् 1876 में चम्बा में किसने भू-राजस्व बंदोबस्त आरम्भ किया जिससे राज्य को बहुत अधिक वित्तीय लाभ हुआ
(a) मि0 आर0 टी0 बर्नी
(b) मि0 जॉन हैरी
(c) कैप्टन मार्शल
(d) कर्नल रीड़
[toggle] Answer- D [/toggle]
46. हि0 प्र0 की किस ग्राम पंचायत का चयन देश भर की बीस ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ग्राम पंचायत पुरस्कार, 2017 के लिए हुआ है?
(a) राजपुर
(b) बीड़
(c) कोटला
(d) कुठेड़
[toggle] Answer- D [/toggle]
47. किन्नौर जिले की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(a) परासला
(b) किन्नर कैलाश
(c) लिओ परज्ञल अथवा रियो परजुल
(d) मनिरंग
[toggle] Answer- C [/toggle]
48. निम्न में से कौन सा उत्पाद सन् 1999 के वस्तु अधिनियम के तहत भौगोलिक संकेतक (सूचक) हेतु पंजीकृत नहीं है?
(a) किन्नौरी शाल
(b) कांगड़ा चाय
(c) चम्बा रुमाल
(d) सिरमौरी लोई
[toggle] Answer- D [/toggle]
49. निम्न में से कौन सी महिला कुल्लू की थी जो ‘तारिणी’ महिला नौसैनिक सदस्यों के दल में थी जिसने इस भूमंडल की परिकमा की?
(a) ले० पायल गुप्ता
(b) ले0 कमांडर स्वाति पी0
(c) ले० एस० विजया देवी
(d) ले0 कमांडर प्रतिमा जम्वाल
[toggle] Answer- D [/toggle]
50. ‘द हिमालय लिस्टिक्ट ऑफ कुल्लू, लाहोल एंड स्पिति’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) जे० सी० फ्रेंच
(b) हरमन गोएटज
(c) ए0 एफ0 पी0 हारकोट
(d) इं0 जे0 बैंक
[toggle] Answer- C [/toggle]
51. निम्नलिखित सूचियों का मिलान करें एवम् दिए गए कूटों में से सही उत्तर को चुनें –
सूची-1 सूची-2
I. भारतीय लोकतंत्र का प्रथम मतदाता (A) जयवन्त राम
II. हि0 प्र0 के प्रथम राज्यपाल (B) के0 एल0 मेहता
III. हि0 प्र0 विधानसभा के प्रथम स्पीकर (C) श्याम सरन
IV. हि0 प्र0 के प्रथम मुख्य सचिव (D) हिम्मत सिंह
कूट-
I II III IV
(a) D C A B
(b) C D B A
(c) C D A B
(d) D C A B
[toggle] Answer- C [/toggle]
52. शिमला स्थित ‘गार्टन कैसल’ भवन का शिल्पकार/वास्तुकार कौन था?
(a) हेनरी इरविन
(b) एस0 एस0 जेकब
(c) एच0 एस0 हेरिंगटन
(d) सी0 एच0 विल्सन
[toggle] Answer- B [/toggle]
53. सतत विकास लक्ष्यों को सन् 2030 तक प्राप्त करने के लिए वन विभाग हि0 प्र0 ने वन आवरण को राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत का लक्ष्य रखा है?
(a) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 50%
(b) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 35%
(c) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 30%
(d) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 40%
[toggle] Answer- C [/toggle]
54. हिमाचल प्रदेश में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग कितना है?
(a) 5.5 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 4.4 प्रतिशत
(d) 8.6 प्रतिशत
[toggle] Answer- B [/toggle]
55. 4800 मीटर की ऊंचाई पर कौन सा दर्रा स्थित है जहां पर जंसकर, लद्दाख, स्पिति और लाहौल से सड़के मिलती हैं?
(a) बाराताबा दर्रा
(b) दराती दरा
(c) राहताग दर्रा
(d) चारंग दर्रा
[toggle] Answer- A [/toggle]
56. निम्नलिखित के अनुसार हिमालय क्षेत्र में सबसे पहले जाने जाने वाले भारतीय आर्यन प्रसिद्ध भाषा विज्ञानी ग्रियर्सन के कौन थे?
(a) किन्नर
(b) खश
(c) किरात
(d) दास
[toggle] Answer- B [/toggle]
57. 16वीं शताब्दी में किस राजा ने मण्डी शहर की स्थापना की एवम् भूतनाथ मंदिर का निर्माण किया?
(a) राजा अजबर सेन
(b) राजा सूरज सेन
(c) राजा इश्वरी सेन
(d) राजा भवानी सेन
[toggle] Answer- A [/toggle]
58. निम्न में से कौन सी चित्रकला को भागोलिक सकतक का दर्जा प्राप्त है जिस कारण उसे विश्व बाजार में एक अद्भुत पहचान मिली है?
(a) कांगड़ा चित्रकला
(b) बशोली चित्रकला
(c) अर्की चित्रकला
(d) चम्बा चित्रकला
[toggle] Answer- A [/toggle]
59. आंगडा के राजा संसार चन्द के शासन काल में निम्न में से किस चित्रकार को पहाड़ी सूक्ष्म चित्रकला का महान नायक माना जाता है?
(a) निक्का
(b) मनाकू
(c) नैनसुख
(d) पंड़ित सेउ
[toggle] Answer- B [/toggle]
60. निम्न में से हि0 प्र0 का सबसे पुराना स्वतन्त्र राज्य (Princely state) कौन सा था जिसका वर्णन महाभारत, पुराणों एवं पाणिनी के कार्यों में मिलता है?
(a) कुलूत
(b) त्रिगर्त
(c) कशगीर
(d) जालंधर
[toggle] Answer- B [/toggle]