61. सात धारों में से एक धार जिसे अब धार नैनादेवी कहा जाता है पर देवी नैनादेवी के मंदिर का निमार्ण किसने किया?
(a) राजा वीर चन्द
(b) राजा भीम चंद
(c) राजा विजय चंद
(d) राजा अमर चंद
[toggle] Answer- A [/toggle]
62. नए भारत के विजन 2022 के तहत हि0 प्र0 के किस जिले को भारतवर्ष के 115 जिलों के साथ पिछड़े जिले की श्रेणी में रखा गया है?
(a) सिरमौर
(b) चम्बा
(c) कांगड़ा
(d) ऊना
[toggle] Answer- B [/toggle]
63. रेशम उत्पादन कार्यक्रम के रेशम पाटन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के किस स्थान पर विदेशी प्रजाति का एक मूल रेशम-बीज केंद्र कार्य कर रहा है जो व्यवसायिक रेशम बीज का उत्पादन कर रहा है?
(a) बोध
(b) नगरोटा
(c) इन्दौरा
(d) ज्वाली
[toggle] Answer- B [/toggle]
64. किन्नौर की कौन सी घाटी विभिन्न दरों के साथ उत्तराखंड से जुड़ी है?
(a) भावा घाटी
(b) बास्पा घाटी
(c) हंगरंग घाटी
(d) तिड़ोग घाटी
[toggle] Answer- B [/toggle]
65. सन् 1804 में बिलासपुर, मण्डी, चम्बा और कांगड़ा क्षेत्रों के छोटे शासकों ने सामूहिक रूप से चन्द) को जीतने के लिए आमंत्रित किया?
(a) राजा रंजीत सिंह
(b) अदीना बेग
(c) अमर सिंह थापा
(d) अंग्रेज
[toggle] Answer- C [/toggle]
66. रामपुर बुशहर के राजा जिन्हें तिब्बत से मुक्त व्यापार का अधिकार मिला एवं हंगरंग घाटी तिब्बत से जागीर के रुप में प्राप्त किया –
(a) राजा शमशेर सिंह
(b) राजा चतर सिंह
(c) राजा उगर सिंह
(d) राजा केहरी सिंह
[toggle] Answer- D [/toggle]
67. निम्न में से किस जानवर के संरक्षण के लिए पिन घाटी को राष्ट्रीय वन्य जीव संरक्षण पार्क घोषित किया है?
(a) याक
(b) वेस्टर्न ट्रेगोपैन
(c) बर्फानी तेंदुआ
(d) कस्तूरी मृग
[toggle] Answer- C [/toggle]
68. वायसरॉय लॉज बनाने का विचार लार्ड लिटन का था, पर इसमें वास करने वाला प्रथम व्यक्ति था
(a) लार्ड रिपन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड मिंटों
(d) लार्ड डफरिन
[toggle] Answer- D [/toggle]
69. निम्न में से कौन हिमाचल प्रदेश के प्रथम एवं केवल टैगोर सम्मान से सम्मानित व्यक्ति है?
(a) दीपू शर्मा
(b) गम्भरी देवी
(c) बसन्ती देवी
(d) कमला चढा
[toggle] Answer- B [/toggle]
70. 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के किस गांव में देश का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है?
(a) टाशीगंग
(b) गेते
(c) हिक्किम
(d) लोसर
[toggle] Answer- A [/toggle]
71. निम्न में से हि0 प्र0 का कौन सा पुलिस स्टेशन अपराध एवं अपराधी ट्रेकिंग तंत्र से जुड़ा सर्वप्रथम पुलिस थाना है?
(a) संजौली पुलिस स्टेशन
(b) छोटा शिमला पुलिस स्टेशन
(c) महिला पुलिस थाना बी0 सी0 एस0 शिमला
(d) पुलिस स्टेशन धर्मपुर
[toggle] Answer- A [/toggle]
72. सची-I व सूची-II का मिलान करे और नीचे दिए कूट में सही उत्तर चुनें
सूची-I सूची- II
(i) रोंगटोंग जलविद्युत परियोजना (A) चनाब
(ii) बनेर जलविद्युत परियोजना (B) सतलुज
(iii) गिरी जलविद्युत परियोजना (C) रावी
(iv) चमेरा जलविद्युत परियोजना (D) यमुना
कूट – (i)(ii)(iii)(iv)
(a) B D E C
(b) B E D C
(c) E B D A
(d) A E D C
[toggle] Answer- B [/toggle]
73. हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2018-19 के दौरान कितने गांवों की पहचान की गई है जिन्हें ‘आदर्श पर्यावरण गांव के रूप में – पर्यावरणीय सतत सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित किया जाना है?
(a) 100
(b) 77
(c) 32
(d) 11
[toggle] Answer- D [/toggle]
74. हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2018-19 के दौरान सड़कों और पुलों के लिए कितना योजना परिव्यय का प्रावधान किया गया था?
(a) 955,14 करोड़
(b) 262,55 करोड़
(c) 430,85 करोड़
(d) 324,44 करोड़
[toggle] Answer- A [/toggle]
75. 15 अप्रैल 1948 में निम्न में से कौन सी रियासतों का उनकी सीमाओं में बिना किसी बदलाव किए हि0 प्र0 में विलय किया गया?
(a) चम्बा और मण्डी
(b) मण्डी और सुकेत
(c) महासू और मण्डी
(d) सिरमौर और चम्बा
[toggle] Answer- D [/toggle]
76. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हिमनद बड़ा शिगरी निम्न में से किस नदी को पोषित करता है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) चिनाब
(d) सतलुज
[toggle] Answer- C [/toggle]
77. सातवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब ‘कश्मीरी कला का प्रवेश भरमौर (हि० प्र०) में हुआ तब भरमौर, के शासक कौन थे?
(a) आदित्य वर्मन
(b) मेरू वर्मन
(d) साहिल वर्मन
(c) लक्ष्मी वर्मन
[toggle] Answer- B [/toggle]
78. हि0 प्र0 के सबसे पुराने/पहले निवासी कौन थे?
(a) दास, निषाद और दस्यु
(b) कोली अथवा मुण्डा
(c) मंगोल जाति/भोट और किरात
(d) आर्य अथवा खश
[toggle] Answer- A [/toggle]
79. राज सिंहासन को ब्रह्मपुरा (भरमौर) से नई राजधानी चम्बा में किस राजा ने स्थानान्तरित किया?
(a) आदित्य वर्मन
(b) ललित वर्मन
(c) साहिल वर्मन
(d) पृथ्वी वर्मन
[toggle] Answer- C [/toggle]
80. निम्न में से कौन सी प्रजाति कुक्कुट की नहीं है जिसे प्रदेश में कुक्कुट पालन में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आरम्भ किया?
(a) रोमबुलेट (Rombullet)
(b) रोहड़ (Rhode)
(c) आइलैंड़ रेड़ (Island Red)
(d) व्हाइट लैग हार्स (White Leghorns)
[toggle] Answer- A [/toggle]