HP Allied 2019

HPPSC Allied Services Solved Question Paper: 2019

81. निम्न में से किस राजवंश की स्थापना भगवान श्री कृष्ण के सुपुत्र प्रद्युमन द्वारा की गई मानी जाती है ?
(A) त्रिगर्त
(B) कुलूत
(C) बुशैहर
(D) सिरमौर
[toggle]Answer – (C)[/toggle]



82. किन्नौरा और तिब्बतियों के मध्य कर-मुक्त व्यापार किस सन् तक जारी रहा ?
(A) 1971
(B) 1948
(C) 1962
(D) 1959
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

83. हि.प्र. के 2017-18 के वित्तीय आयोजना परिव्यय में प्राथमिकता के आधार पर किस क्षेत्र को सर्वाधिक महत्ता दी गई ?
(A) कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएँ
(B) ऊर्जा
(C) परिवहन
(D) सामाजिक सेवाएँ
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

84. वर्ष 2017-18 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. ने प्रदेश सरकार को गुणवत्ता युक्त स्टील आपूर्ति करने हेतु किस स्थान पर अपना SAIL यार्ड स्थापित किया ?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर, काला अम्ब
(C) भट्टाकुफर, शिमला
(D) नालागढ़, सोलन
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

85. शिपकी नामक स्थान पर सतलुज नदी किस पर्वत श्रृंखला को विभक्त करती है ?
(A) जंसकर
(B) पीर पंजाल
(C) धौलाधार
(D) शिवालिक
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

86. ‘अदुम्बरों’ को ‘शल्व’ की एक शाखा का वर्णन अपनी पुस्तक ‘वृत्ति’ में करने वाले चन्द्रगोमिन थे :
(A) बौद्ध विद्वान
(B) जैन विद्वान
(C) संस्कृत विद्वान
(D) पारसी विद्वान
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

87. भरमौर नगर की स्थापना किसने की जिसे राज्य की राजधानी भी बनाया गया ?
(A) मेरु वर्मन
(B) आदि वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) ललित वर्मन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

88. कुटलेहड़ के शासक जसपाल के पुत्र और पौत्र द्वारा शिमला हिल्स में स्थापित दो रियासतें थी :
(A) बाघल और धामी
(B) मधान और दरकोटी
(C) भज्जी और कोटी
(D) ठियोग और बलसन
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

89. कांगड़ा जिले का एक प्रमुख भाग निम्नलिखित रेशम कीट पालन के लिए उपयुक्त पाया गया है ?
(A) यूनीवोल्टाइन
(B) बाईवोल्टाइन
(C) मल्टीवोल्टाइन
(D) सेमीवोल्टाइन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

90. जुलाई 1910 में ए. एच. फ्रांके निम्नलिखित में से किस गाँव में आये थे जहाँ की भाषा उन्हें पूर्णरूपेण तिब्बती लगी ?
(A) उदयपुर
(B) केलांग
(C) पूह
(D) कल्पा
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

91. कुल्लू के ढालपुर मैदान में 7 अक्टूबर, 2014 को ढोल, नगाड़ा और शहनाई की धुन पर कितनी महिलाओं ने एक साथ नृत्य कर ‘बेटी बचाओ’ का संदेश दिया था ?
(A) 8900
(B) 7860
(C) 8760
(D) 9000
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

92. सन् 1993 में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हि.प्र. की सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी ?
(A) दीपू शर्मा
(B) डिकी डोलमा
(C) राधा देवी
(D) रमा देवी
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

93. लाहौल और स्पिति की किस घाटी को जिले का ‘बाग और अन्न भण्डार’ कहा जाता
(A) चन्द्रा घाटी
(B) भागा घाटी
(C) गारा घाटी
(D) पट्टन घाटी
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

94. हि.प्र. के किस जिले में बड़े, मध्यम और छोटे स्तर की औद्योगिक इकाइयाँ सर्वाधिक हैं ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) ऊना
(D) कांगड़ा
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

95. महाराजा समुद्रसेन द्वारा जारी हि.प्र. का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज ‘निरमंड ताम्र पत्र’ किस सदी से संबंधित है ?
(A) 7वीं शताब्दी ई.पू.
(B) 3री शताब्दी ई.पू.
(C) 7वीं शताब्दी ईस्वी
(D) 5वीं शताब्दी ईस्वी
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

96. ‘तिचिग-मिचिग’, ‘छेतपा’ और ‘ती दारंग शिशे’ किन्नौर जिले में निम्नलिखित में से किसके प्रकार हैं ?
(A) प्रशंसा/पुरस्कार
(B) सजा
(C) उत्सव
(D) पोशाक
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

97. ‘हिमालय की सांस्कृतिक विरासत’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A) एच.के. मिट्टू
(B) वी.सी. ओहरी
(C) जी.डी. खोसला
(D) के.एल. वैद्य
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

98. हि.प्र. की मुख्य सिंचाई परियोजना शाहनगर परियोजना प्रदेश के कितने भू-भाग को सिंचाई सुविधा प्रदान कर रही है ?
(A) 11,780 हेक्टेयर
(B) 13,435 हेक्टेयर
(C) 15,287 हेक्टेयर
(D) 20,000 हेक्टेयर
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

99. सिरमौर के नाहन में सन् 1875 ई. में प्रथम औद्योगिक इकाई ‘नाहन फाउंडरी लि.’ की स्थापना किसने की ?
(A) राजा सुरेन्द्र प्रकाश
(B) राजा शमशेर प्रकाश
(C) राजा अमर प्रकाश
(D) राजा राजेन्द्र प्रकाश
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

100. हि.प्र. के किस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 1500 मिमी. से 1800 मिमी. तक रहती है ?
(A) बाह्य हिमालय क्षेत्र
(B) आन्तरिक हिमालय क्षेत्र
(C) बृहत् हिमालय क्षेत्र
(D) उच्चतर हिमालय क्षेत्र
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *