HP Allied 2019

HPPSC Allied Services Solved Question Paper: 2019

141. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहा हुआ ?



(A) 9 दिसम्बर, 1946
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 नवम्बर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1946
[toggle] Answer- A[/toggle]

142. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अध्यक्ष किसी सदस्य को उसकी मातृभाषा में बोलने की अनुमति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 110
(B) अनुच्छेद 122
(C) अनुच्छेद 120(1)
(D) अनुच्छेद 126
[toggle] Answer- C [/toggle]

143. निम्न का मिलान कीजिए :
(i) 24वाँ संशोधन – 1971
(ii) 31वाँ संशोधन – 1973
(iii) 42वाँ संशोधन – 1976
(iv) 52वाँ संशोधन – 1985

सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) सभी जोड़े गलत हैं।
(B) केवल (a) एवं (iii) सही जोड़े हैं।
(C) सभी जोड़े सही हैं।
(D) केवल (i) एवं (iv) सही जोड़े हैं।
[toggle] Answer- C [/toggle]

144. भारत में न्यायिक पुनर्निरीक्षण की शक्ति किसके पास निहित है ?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय के पास
(B) सभी न्यायालय के पास
(C) सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के पास
(D) किसी भी न्यायालय के पास नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

145. संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को क्या परिभाषित करता है ?
(A) राज्यों का संघ
(B) अर्द्ध-संघात्मक राज्य
(C) संघात्मक
(D) परिसंव
[toggle] Answer- A[/toggle]

146. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) मौलाना मोहम्मद अली
(D) वदरुद्दीन तैयबजी
[toggle] Answer- D [/toggle]

147. भारतीय संविधान सभा के कितने सदस्य थे ?
(A) 689
(B) 389
(C) 580
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer- B [/toggle]

148. किस संशोधन द्वारा ‘शिक्षा’ को समवर्ती सूची का विषय बनाया गया ?
(A) 24वाँ संशोधन
(B) 44वाँ संशोधन
(C) 25वाँ संघन
(D) 42वाँ संशोधन
[toggle] Answer- D [/toggle]

157. राज्य के नीति के निर्देशक सिद्धान्तों का विचार किस देश के संविधान से लिया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
[toggle] Answer- B [/toggle]

158. भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी) की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 1930
(B) 1925
(C) 1950
(D) 1964
[toggle] Answer- D [/toggle]

159. भारत में किसी दल को राष्ट्रीय दल बनने हेतु पिछले चुनाव में क्या प्राप्त करना चाहिए ?
(A) चार या अधिक राज्यों में वैध मतों का 10 प्रतिशत
(B) चार या अधिक राज्यों में वैध मतों का 4 प्रतिशत
(C) दो राज्यों में वैध मतों का 15 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer- D [/toggle]

160. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद के अन्तर्गत राजनीतिक दल बनाने का अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 132
(B) अनुच्छेद 111
(C) अनुच्छेद 32
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer- D [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *