HP Allied 2019

HPPSC Allied Services Solved Question Paper: 2019

161. पौधे रेजिन और गोंद को कहाँ स्टोर करते
(A) पुरानी फ्लोएम
(B) पुराना जाइलम
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) एटियोप्लास्ट
[toggle] Answer- B [/toggle]



162. दिन के दौरान जाइलम में पानी की आवाजाही के लिए प्रमुख ड्राइविंग बल क्या है ?
(A) जड़ का दबाव
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) Guttation
[toggle] Answer- B [/toggle]

163. गैस्ट्रिक ग्रंथियाँ क्या स्रावित करती हैं ?
(A) केवल एचसीएल
(B) एचसीएल और पेप्सिन केवल
(C) एचसीएल, पेप्सिन और बलगम
(D) एचसीएल, एमाइलेज और बलगम
[toggle] Answer- C [/toggle]

164. मनुष्य में, क्रमाकुंचक गति कहाँ होती है ?
(A) पूरी भोजन नली में
(B) दिल में
(C) फेफड़ों में
(D) किडनी में
[toggle] Answer- A[/toggle]

165. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में रासायनिक प्रतिक्रिया नीँ होती है ?
(A) पाचन
(B) श्वसन
(C) गर्म होने पर मोमबत्ती के मोम का पिघलना
(D) उत्सर्जन
[toggle] Answer- C [/toggle]

166. तेल और वसा के ऑक्सीकरण होने पर क्या होता है ?
(A) वे वासी हो जाते हैं और उनका स्वाद बदल जाता है।
(B) वे मधुर हो जाते हैं
(C) वे काले हो जाते हैं
(D) तेल येस हो जाते हैं और वसा तरल रहते हैं।
[toggle] Answer- A[/toggle]

167. मैग्नीशियम रिवन के जलने पर कौनसा उत्पाद वनता हैं ?
(A) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(B) मैग्नीशियम डाइऑक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) मैंगनीज ऑक्साइड
[toggle] Answer- C [/toggle]

168. छेटे छिद्रों के गोलाकार दर्पण की वक्रता और फोकल लंबई की त्रिज्या के बीच क्या संबंध हैं ?
(A) आर = एक (R = f)
(B) आर = 2एफ (R = 2f)
(C) आर = 0.5एफ (R = 0.5f)
(D) आर = 3एफ (R = 3f)
[toggle] Answer- B [/toggle]

169. अवतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिविम्व वास्तविक, उल्य और वस्तु के समान आकार का होता है। वस्तु की स्थिति है :
(A) F पर
(B) C और F के बीच
(C) c पर
(D) c से परे
[toggle] Answer- C [/toggle]

170. अवतल दर्पण के प्रमुख फोकस से गुजरने के वाद किरण का क्या लेगा ?
(A) यह प्रमुख अक्ष के समानांतर उभरती है।
(B) यह उसी रास्ते से वापस मुड़ती है।
(C) यह प्रमुख अक्ष से होकर गुजरती है।
(D) यह तिर्यक रूप से परिलक्षित होती है।
[toggle] Answer- A[/toggle]

171. महात्मा गांधी ने कहाँ सत्याग्रह की खोज की तथा उसका सर्वप्रथम उपयोग राजनीतिक संघर्ष की तकनीक के रूप में किया ?
(A) इंग्लैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) यू.एस.ए.
(D) भारत
[toggle] Answer- B [/toggle]

172. महात्मा गांधी के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा एक साम्प्रदायिक समन्वय का प्रमुख आधारस्तम्भ है ?
(A) नास्तिकता
(B) समाजवाद
(C) सर्व-धर्म समभाव
(D) स्वदेशी
[toggle] Answer- C [/toggle]

173. निम्नलिखित में से किस एक भाषा में ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक मूलतः लिखी गई ?
(A) गुजराती
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) मराठी
[toggle] Answer- A[/toggle]

174. निम्नलिखित में से किस एक पत्रिका का सम्पादन महात्मा गांधी ने नहीं किया ?
(A) इण्डियन ओपिनियन
(B) यंग इण्डिया
(C) हरिजन
(D) न्यू इण्डिया
[toggle] Answer- D [/toggle]

175. निम्नलिखित में से किस एक के विरुद्ध 1932 में महात्मा गांधी ने आमरण उपवास किया ?
(A) दलित वर्गों को पृथक निर्वाचन मंडल
(B) हिन्दू-मुसलमान साम्प्रदायिक दंगे
(C) क्रान्तिकारी राष्ट्रवादियों को मृत्युदंड
(D) चौरी-चौरा में हिंसा
[toggle] Answer- A[/toggle]

176. निम्नलिखित में से किस एक संगठन के अधीन महात्मा गांधी ने 1919 में रौलेट विधेयकों के विरोध में आंदोलन छेड़ा ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) सत्याग्रह सभा
(C) काँग्रेस-खिलाफत समिति
(D) स्वराज पार्टी
[toggle] Answer- B [/toggle]

177. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय किया गया गांधीजी के रचनात्मक कार्य का निम्नलिखित में से कौनसा एक भाग नहीं था ?
(A) राष्ट्रीय शिक्षा
(B) हिन्दू-मुसलमान एकता।
(C) श्रमिक संघों का निर्माण
(D) अस्पृश्यता के विरुद्ध संघर्ष
[toggle] Answer- C [/toggle]

178. निम्नलिखित में से किस एक आंदोलन में महात्मा गांधी ने भारत के लोगों को ‘करो या मरो’ का मंत्र दिया ?
(A) रौलेट सत्याग्रह
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन
[toggle] Answer- B [/toggle]

179. यह किसका कथन है कि “राम राज्य से मेरा तात्पर्य हिंदू राज से नहीं है। राम राज्य से मेरा मतलब है दिव्य राज, ईश्वर का राज्य । मेरे लिए राम और रहीम एक देवता हैं ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) राजा राममोहन राय
[toggle] Answer- B [/toggle]

180. निम्नलिखित में से किस एक घटना से गांधीजी के अधीन सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारम्भ हुआ ?
(A) रौलेट सत्याग्रह
(B) वारदौली सत्याग्रह
(C) नमक सत्याग्रह
(D) गांधी-इर्विन समझौता
[toggle] Answer- C [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *