Mountain Peaks of Himachal Pradesh

Mountain Peaks of Himachal Pradesh: In Hindi

हिमाचल प्रदेश की पर्वत चोटियाँ


आज हम हिमाचल प्रदेश के पर्वत चोटियों तथा उनकी उचाई के बारे में पढेंगे। लाहौल में इसके उत्तरी कोने से लेकर सिरमौर में इसके दक्षिणी कोने तक, आप चारों तरफ चोटियों को बड़े पैमाने में दिखती है। हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किन्नौर जिले में स्थित शिला है जो 7025 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

क्रमांक प्रमुख चोटियां समुद्र तल से ऊँचाई (मीटर)  स्थान
1. दियो – टिब्बा 6,001 कुल्लू
2. सोलांग 5,975 कुल्लू
3. मेवा कान्दिनू 5,944 कुल्लू
4. पीर पंजाल 5,972 चम्बा
5. हनुमान टिब्बा 5,860 कुल्लू-कांगड़ा
6. बड़ा खंड़ा 5,860 भरमौर (चम्बा)
7. कैलाश 5,660 भरमौर (चम्बा)
8. शालतू दा पार 5,650 लाहौल-स्पीति
9. परागला 5,579 कुल्लू
10. उमाशिला 5,294 कुल्लू
11. शितिधार 5,290 कुल्लू
12. श्रीखंड 5,182 कुल्लू
13. गेफांग गो
6,050 लाहौल-स्पीति
14. मुकर बेह 6,070 लाहौल-स्पीति
15. शिकर बेह 6,200 लाहौल-स्पीति
16. शिला 7,025 किन्नौर
17. लियो – पारजिल 6,791 किन्नौर
18. शिपकी 6,608 किन्नौर
19. मनीरैंग 6,597 स्पीति
20. मुलकिला 6,520 लाहौल-स्पीति
21. किन्नर कैलाश 6,500 किन्नौर
22. डिबीवोकरी पिरामिड 6,400 कुल्लू
23. गेफंग 6,400 लाहौल-स्पीति
24. शिगरिला 6,230 लाहौल-स्पीति
25. इन्द्रासन 6,220 कुल्लू-मनाली
26. चोलांग 3,270 धौलाधार श्रृंखला (कांगड़ा)
27. साचा 3,350 कुल्लू
28. नरसिंह टिब्बा 3,730 चम्बा
29. हरगारण 3,850 लाहौल-स्पीति
30. गौरी देवी का टिब्बा 5,080 चम्बा
31. तमसार 5,080 चम्बा
32. लछालंगला 5,060 लाहौल-स्पीति
33. मुांगला 5,060 लाहौल-स्पीति
34. इन्द्रकिला 4,940 कुल्लू
35. पिन पार्वती 4,800 कुल्लू
36. घोरातनतनु 4,760 कुल्लू-कांगड़ा
37. पतालसू 4,470 कुल्लू

 

 

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *