Arata Isozaki Pritzker Awards-2019

प्रित्जकर पुरस्कार 2019 की घोषणा (Pritzker award 2019 announced)

Pritzker Awards-2019


जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी(Arata Isozaki) को प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है, 87 वर्षीय जापानी आर्किटेक्ट इस पुरस्कार को जीतने वाले 46वें व्यक्ति तथा आठवें जापानी आर्किटेक्ट हैं। इज़ोज़की ने पूरे एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में छह दशकों में 100 से अधिक प्रोजेक्ट को पूरा किया है।

क्या है प्रित्जकर आर्किटेक्ट पुरस्कार (What is the Pritzker Architecture Prize):

प्रित्जकर पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार है, यह पुरस्कार आर्किटेक्ट को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है।  इस पुरस्कार की स्थापना शिकागो में 1979 में जे ए प्रित्जकर (J.A. Pritzker) और उनकी पत्नी सिंडी (Cindy) द्वारा स्थापित, इस पुरस्कार को प्रित्जकर परिवार द्वारा वित्त पोषित किया गया और हयात फाउंडेशन (Hyatt Foundation) द्वारा प्रायोजित किया गया। इस पुरस्कार को वास्तुकला का नोबेल (Noble Prize of architecture) पुरस्कार कहा जाता है।



प्राप्तकर्ताओं को  पुरस्कार स्वरुप एक लाख U.S डॉलर एक प्रशस्ति प्रमाण पत्र और 1987 के बाद से एक कांस्य पदक प्रदान किया जाता  है।

भारतीय वास्तुकार जिन्हें पुरस्कार मिला (Indian Architect who got Prize Award):

वास्तुकार और शिक्षक बालकृष्ण दोशी (Balkrishna Doshi), जो कम लागत के आवास डिजाइन करने के लिए अपने अभिनव कार्य के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, को 2018 प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है,वे पहले भारतीय थे जिन्हें ये सम्मान मिला हैं।

कौन है अराता इसोजाकी (Who is Arata Isozaki):

अराता इसोजाकी, जापानी आर्किटेक्ट है, जिनका जन्म 23 जुलाई 1931 को ओइता शहर में हुआ। उन्हें 1986 में RIBA गोल्ड मेडल मिल चुका है।

अराता इसोजाकी ने लॉस एंजलिस में म्यूजियम ऑफ़ कंटेम्पररी आर्ट (Museum of Contemporary Art), बार्सिलोना में पलाऊ सैंट जोर्डी इनडोर स्पोर्टिंग एरीना, इटली के मिलान में एलियांज टावर(Allianz Tower), क़तर का नेशनल कन्वेंशन सेंटर(National Convention Center), जापान में किताक्युशी की सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library), ग्रीस में M2 तथा जापान में नारा सेंटेनियल हॉल(Nara Centennial Hall) इत्यादि बनाये हैं।

वे छह दशकों से अधिक इस क्षेत्र में कार्यरत हैं. उन्होंने एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में सौ से अधिक भवनों का आर्किटेक्चर तैयार किया है।

उन्हें प्रित्जकर पुरस्कार-2019 पुरस्कार स्वरुप एक लाख डॉलर की इनामी राशि तथा एक कांस्य पदक भी प्रदान किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान फ्रांस के शैटॉ डी वर्सेल्स (Palace of Versailles) में मई में प्रदान किया जायेगा.

 

source: pritzkerprize.com

 

 

Read also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *