Paper type: RRB JE(Junior Engineer) Model Paper
Post: Electronics & Allied Engineering
Total number of Questions: 100(MCQ’s)
Total time: 90 min
Mathematics
1. 857375 का घनमूल ज्ञात करो?
(A) 85
(B) 75
(C) 95
(D) 105
[toggle] Answer -C [/toggle]
2. एक शंकु की त्रिज्या एवं ऊँचाई का अनुपता 1: 3 है तथा इसका आयतन 1078 cm है। तब इसका व्यास ज्ञात करो?
(A) 7 cm
(B) 3.5 cm
(C) 14 cm
(D) 21 cm
[toggle] Answer -C [/toggle]
3. (423801)1/2 + (22801)1/2 =?
(A) 902
(B) 602
(C) 802
(D) 812
[toggle] Answer -C [/toggle]
4. 300 किमी. दूरी तय करने में एक यात्री रेलगाडी 2 घंटे कम समय लेती है। यदि इसकी गति सामान्य गति से 5 किमी./घंटा बढ़ा दी जाए तो रेलगाड़ी की सामान्य गति है।
(A) 15 km/hr
(B) 30 km/hr
(C)25 km/hr
(D)20 km/hr
[toggle] Answer – C [/toggle]
5. यदि 13+23+…….+103 = 3025 हो तो 4+32+108…..+4000 बराबर है।
(A) 12000
(B) 12100
(C) 122000
(D) 12400
[toggle] Answer -B [/toggle]
6. का मान ज्ञात करो?
(A)990900
(C)99099
(B)99000
(D) 99900
[toggle] Answer -B [/toggle]
7. सरल कीजिए-
(A) 55/77
(B) 49/80
(C) 2/3
(D)
[toggle] Answer -D [/toggle]
8. एक खिलाड़ी जिसकी गेंदबाजी का औसत 12.4 है, 26 रन देकर 5 विकेट प्राप्त करता है। और इस प्रकार उसका औसत 0.4 कम हो जाता है। उसके द्वारा अन्तिम मैच खेलने से पहले लिए गये विकटो की संख्या है।
(A) 70
(B)75
(C) 80
(D) 85
[toggle] Answer -D [/toggle]
9. 10 सेमी. व्यास वाले एक वृत्त में प्रत्येक 8 सेमी. लम्बी दो समान्तर जीवाओं के बीच की दूरी कितनी होगी?
(A) 6 cm
(B)7 cm
(C) 8 cm
(D) 5.5 cm
[toggle] Answer – A[/toggle]
10. यदि 5000 रु. 4% वार्षिक चक्रवृद्धि पर दिए गए हो तो 1.5 वर्ष बाद (वार्षिक तथा अर्द्धवार्षिक ब्याज पर) ब्याज की गणना करने पर उनका अन्तर कितना होगा?
(A) 2.04 रू.
(B) 3.06 रू
(C) 8.30 रू
(D)4.08 रू
[toggle] Answer -A [/toggle]
11. एक पाइप किसी पानी के टैंक को एक अन्य पाइप की तुलना में तीन गुनी तेजी से भरता है। यदि दोनों पाइप मिलकर खाली टैंक को पूरा भरने में 36 मिनट ले तो धीमी रफ्तार वाला पाइप अकेले टैंक को भरने में कितना समय लेगा।
(A) 1 घंटा 21 मिनट
(B) 1 घंटा 48 मिनट
(C) 2 घटे।
(D)2 घंटे 24 मिनट
[toggle] Answer -D [/toggle]
12. Sin25°+Sin210° + Sin215°+….+Sin285०+Sin290° बराबर है-
(A)
(B)
(C) 9
(D)
[toggle] Answer -D [/toggle]
13. यदि एक टैंकर में x लीटर तेल हो तो m% खाली रहता है। तो टैंकर की क्षमता है-
(A) 100-xm/m
(B) xm/100-xm
(C) 100x/ 100-m
(D) 100m/100-xm
[toggle] Answer -C [/toggle]
14. की सरल कीजिए:
(A)
(B) 1
(C)
(D) 0
[toggle] Answer -B [/toggle]
15. दो प्रकार का स्टील उपलब्ध है। प्रकार A में 5% निकल और प्रकार B में 40% निकल है। दोनों प्रकार के स्टील को किस अनुपात में मिलाया जाए कि 140 टन स्टील जिसमें निकल 30% प्राप्त हो जाए ।
(A) 2:5
(B) 3:5
(C) 1:2
(D) 3:4
[toggle] Answer -A [/toggle]
16. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% छूट देने के बाद भी 20% लाभ कमाता है। यदि अंकित मूल्य 500 रू. है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य है।
(A) 350 रू.
(B) 425 रू
(C) 375 रू
(D) 475 रू
[toggle] Answer -C [/toggle]
17. A, B और C ने एक व्यवसाय शुरू किया A ने B के निवेश से एक-तिहाई निवेश किया और B ने C के निवेश से दुगुना निवेश किया यदि इन्हें 5500 रू. का लाभ हुआ तो A का लाभ है।
(A) 1000 रू.
(B) 1500 रू.
(C) 500 रू.
(D) 2000 रू
[toggle] Answer -A [/toggle]
18. यदि किसी भिन्न का अंश 20 % बढ़ा दिया जाए और हर 20 % घटा दिया जाए तो भिन्न का मान 4/5 है। मूल भिन्न के अंश तथा हर का योगफल है
(A) 13
(B) 9
(C) 23
(D) 22
[toggle] Answer -C [/toggle]
19. यदि (A+B) का 40% = (A-B) का 60% तो है
(A)7/6
(B) 6/7
(C)5/6
(D) 6/5
[toggle] Answer -A [/toggle]
20. यदि कोई गाडी 40 km/hr पर चले तो अपने गंतव्य स्थान पर 11 मिनट देर से पहुँचती है। यदि वह 50 किमी./घंटे पर चले तो 5 मिनट देर से पहुँचा, यात्रा पूरी करने के लिए गाडी का सही (मिनट में ) समय है?
(A) 13
(B) 15
(C) 19
(D)21
[toggle] Answer -C [/toggle]