RRB JE(Junior Engineer) Model Paper

RRB JE(Junior Engineer) Model Paper-In Hindi

61. KCL का नियम किस सिद्धांत पर आधारित है।
(A) ऊर्जा संरक्षण (Energy conservation)
(B) आवेश संरक्षण (Charge conservation)
(C) संवेग संरक्षण (Momentum conservation)
(D) धारा संरक्षण (Current conservation)
[toggle] Answer – B [/toggle]

62. चुम्बकीय फ्लस्क का मात्रक है ?
(A) वेवर (Weber)
(B) टेसला (Tesla)
(C) कूलाम्ब (coloumb)
(D) सभी (All)
[toggle] Answer – A [/toggle]

63. चुम्बक के द्वारा अल्प मात्रा में प्रत्याकर्षित होने वाला पदार्थ है ?
(A) चुम्बकीय (Magnetic)
(B) अनुचुम्बकीय (Dia – Magnetic)
(C) प्रतिचुम्बकीय (Para-magnetic)
(D) None
[toggle] Answer – B [/toggle]

64. प्रतिष्टम्भ का व्युत्क्रम है ?
(A) प्रवेश्यता (Suspectance)
(B) चुम्बकीय गुणधर्म (Magnetic property)
(C) प्रतिष्टम्भता (Reluctance)
(D) None
[toggle] Answer – A [/toggle]

65. ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) फ्लेमिंग (Flemming)
(B) फैराडे (Faraday)
(C) लेंज (Lenz)
(D) None
[toggle] Answer – B [/toggle]

66. अनुनाद के समय परिपथ का शक्ति गुणांक होता है ?
(A) Zero
(B) ईकाई (Unity)
(C) 0.8
(D) 0.6
[toggle] Answer – B [/toggle]

67. यदि किसी परिपथ में (XL>XC) है तो पावर फैक्टर है ?
(A) पश्चगामी (Lagging)
(B) अग्रगामी (Leading)
(C) इकाई (unity)
(D) None
[toggle] Answer – A [/toggle]

68. अर्द्धचालको में कौनसा बंध पाया जाता है ?
(A) आयनिक (Ionic)
(B) सहसंयोजक (Covalent)
(C) दोनों (Both)
(D) None
[toggle] Answer – B [/toggle]

69. वह उपकरण जो AC को DC में बदलता है।
(A) डायोड (Diode)
(B) इन्वर्टर (Inverter)
(C) दिष्टकारी (Rectifier)
(D) None
[toggle] Answer – C [/toggle]

70. DC सप्लाई की आवृत्ति होती है ?
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 0HZ
(D) 100 Hz
[toggle] Answer – C [/toggle]

71. इंजिनियरिंग ड्राइग में यह संकेत दर्शाता है।


(A) पानी की संरचना (Water Structure)
(B) लकडी की संरचना (Wood Structure)
(C) लौहे की सरंचना(Iron)
(D) ये सभी (Aot)
[toggle] Answer – B [/toggle]

72. 1-वॉट घण्टा किसके बराबर है।
(A) 3.6×10° Watt
(B) 3.6 x 10° J।
(C) 3.6 x 109J
(D) 3.6×103 cal
[toggle] Answer – C [/toggle]

73. इनमें से कौनसी अदिश राशि है।
(A) कार्य (Work)
(B) बल (Force)
(C) वेग (Velocity)
(D) त्वरण (Acceleration)
[toggle] Answer – A [/toggle]

74. इनमें से कौनसा संबध ग्रह के परिक्रमण काल के लिए सही है।
(A) T  r3
(B) T2  r 4
(C) T 3  r 2
(D) None
[toggle] Answer – D [/toggle]

75. किस प्रक्रिया में विशिष्ट ऊष्मा 0(Zero) होती है।
(A) समदाबी (Isobaric)
(B) समआयतनिक (Isochoric)
(C) समआयतनिक (Isomeric)
(D) समतापी (Isothermal)
[toggle] Answer – D [/toggle]

76. 1 मील किसके बराबर है।
(A) 1.6 km
(B) 1.6×1000 m
(C) 1760 गज
(D) AOT
[toggle] Answer – A [/toggle]

77. बिजली की आग को किस अग्निशामक से बुझाते है।
(A) ड्राई केमिकल अग्निशामक (Dry Chemical Extinguisher)
(B) CTC अग्निशामक (CTC fire Extinguisher)
(C) हेलोन केमिकल अग्निशामक (Halon chemical)
(D) Cor अग्निशामक (Cor Extinguisher)
[toggle] Answer – B [/toggle]

78. क्रांतिक ताप पर पानी का पृष्ठ तनाव होता है।
(A) 100 N/M
(B) 10 N/M
(C) 0.01 N/M
(D) 0 N/M
[toggle] Answer – D [/toggle]

79. इनमें से कौनसी सबसे बड़ी ड्राइंग शीट है।
(A) A1
(B) AO
(C) A2
(D) A4
[toggle] Answer – B [/toggle]

80. कौनसा विशिष्ट ऊष्मा का सम्बन्ध सही है।
(A) Cp+Cv=R
(B) Cp-R= Cy
(C) Cp-Cv=R
(D) b&c both
[toggle] Answer – D [/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *